Posts

Showing posts from May, 2020

समर्थन मूल्य पर खरीदी से शेष रहे किसानों से 50 केंद्रों पर 2 जून तक व 91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की जाएगी

Image
  उज्जैन  । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने का आज 31 मई अंतिम दिन था ।किंतु गेहूं कीआवक अधिक होने के कारण जिले के 141 उपार्जन केंद्रों पर कई किसान एस एम एस प्राप्त होने के बाद भी खरीदी से वंचित रह गए थे ।उक्त सभी वंचित रहे किसानों से जिले के 50 केंद्रों पर 2 जून तक तथा अन्य 91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की जाएगी ।   कलेक्टर आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस आशय के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि पंजीकृत वास्तविक किसानों से उनकी पात्रता अनुसार ही उपार्जन किया जाएगा । कलेक्टर ने बताया कि उक्त उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी एवं उसी की देखरेख में खरीदी की जाएगी। कलेक्टर ने उपार्जन से शेष रहे किसानों से कहा है कि वे घबराए नहीं जितने भी किसानों को एसएमएस गए हैं उन सभी से गेहूं की खरीदी की जाएगी।

कोरोना से लड़ाई में आज निर्णायक बढ़त, जिले के 113 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर एकसाथ घर गये,

Image
उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। आज जिले में कुल 113 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर की ओर लौटे। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 55 मरीज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से 56 मरीज व इन्दौर से दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। आरडी गार्डी एवं पीटीएस में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उल्लासपूर्ण वातावरण में ढोल-ढमाके के साथ ठीक हुए मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए घर भेजा गया। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से पूर्णत: स्वस्थ होकर जा रहे लोगों को संभागायुक्त  आनन्द कुमार शर्मा, आईजी  राकेश गुप्ता, कलेक्टर  आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक  मनोज सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट किये। आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को जा रहे लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई। संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने स्वस्थ होकर जा रहे लोगों से उनका हालचाल पूछा तथा उन्हें आरडी गार्डी एवं पीटीएस में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त व आईजी ने एहतियात के तौर पर आने वाले 7 से 14 दिनों तक लोगों को घर पर ही

माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ, पहले दिन सर्दी, खाँसी, बुखार व कोरोना लक्षण वाले 25 मरीज ओपीडी में आये

Image
  उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना वायरस लड़ाई का एक नया दौर 30 मई से प्रारंभ हो गया है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार कार्य प्रारंभ हो गया है। 15 दिन के रिकॉर्ड समय कोविड 19 हॉस्पिटल के रूप में अपग्रेड किये हॉस्पिटल में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन एवम सक्शन लाइन, 9 वेंटीलेटर ,सांस लेने में तकलीफ होने पर काम आने वाली बाईपैप मशीन, लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए स्टील टैंक की व्यवस्था की गई है। यही नहीं सारे वार्डस की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष के अलग अलग वार्ड , पोर्टेबल एक्स रे मशीन आदि की व्यवस्था की गई है। माधव नगर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा ने बताया कि पहले दिन डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 25 सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों ने ओपीडी में अपना परीक्षण करवाया।   कलेक्टर आशीष सिंह ने विगत 29 मई को रात्रि में माधव नगर हॉस्पिटल में तैयार किए गए कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया तथा यहां विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानका

उज्जैन में लॉक डाउन को लेकर मिली रियायत 30 मई शनिवार से दुकान खोलने की अनुमति दी दुकानें खुलने का समय 11:00 से 5:00 बजे तक रहेगा

Image
  उज्जैन / में लॉक डाउन को लेकर मिली रियायत, 30 मई शनिवार से खाद बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर, कंस्ट्रक्शन एवं हार्डवेयर की खुलेगी दुकानें  दुकान खुलने का समय होगा सुबह 11:00 से शाम 5:00 बगैर पास से आने जाने की होगी अनुमति ।   लॉक डाउन खोलने को लेकर उज्जैन के सर्किट हाउस पर आपदा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत कलेक्टर आशीषसिंह एवं एसपी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे । बैठक में जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विचार-विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए । 30 मई शनिवार से शहर में खाद बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर , कंस्ट्रक्शन और हार्डवेयर की दुकानें खोली जाएगी । दुकान खुलने का समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा । इस प्रकार इन 6 घंटों में वह सभी लोग बगैर पास से आ जा सकते है जिन्हें इन दुकानों से संबंधित काम होगा । हालांकि लॉक डाउन फेस 5 के लिए बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया है । लॉक डाउन फेस 5 के लिए गृह मंत्रालय और राज्य शासन से दिशा-निर्देश आने के बाद ही निर्णय लिया जाए

उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी पर गाज गिरी

Image
  उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर दिलीप कापसे एवं उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता द्वारा तराना क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डाबडा राजपूत के उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता पाई गई। अनियमितता के चलते कलेक्टर के निर्देश पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी भारतसिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है तथा जांच के निर्देश दिये गये हैं। उपार्जन केन्द्र पर अपर कलेक्टर कापसे द्वारा किसानों से चर्चा की गई एवं आश्वस्त किया गया कि सभी किसानों की उपज खरीदी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान भाई एसएमएस आने पर ही अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र पर आयें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तराना गोविन्द दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मौजूद थे।

बड़नगर के लिए सुकून भरी खबर, प्रकृति की कृपा होने लगी है-

Image
    (चुन्नीलाल परमार)    बड़नगर / उज्जैन जिलें को कोरोना सुर्खियों में लाने में अहम् किरदार निभाने में बड़नगर के दवे परिवार का योगदान न चाहते हुए भी रहा है । बड़नगर के एक ही दवे परिवार के आठ सदस्यों के जीवन को लील गया था कोरोना , तब से लगाकर अबतक बड़नगर पूरा भय के साये में जी रहा था,, लेकिन अब 75 में से 61 मरीज हुए स्वस्थ। महज 14 मरीजो का ही चल रहा है ईलाज । बाकी स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है। योग्य चिकित्सक, पुलिस की मुस्तेदी, प्रशासन का सबके साथ सामंजस्य ,पब्लिक का शिक्षित होकर समंझदारी के साथ लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करना, ग्रामीण क्षेत्रों में नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार की सतत् चौकसी का परीणाम और प्रकृति के आशीर्वाद से बड़नगर में अब खुशी की लहर छा रही है ।

अजाक्स संघ बड़नगर द्वारा माता रमा देवी अंम्बेडकर को निर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि-

Image
  ( चुन्नीलाल परमार)  उज्जैन / बड़नगर-  भारतीय संविधान के रचिता डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की धर्म पत्नी रमा देवी का निर्वाण दिवस पर अजाक्स बड़नगर द्वारा उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए दी हैं श्रदाँजलि । अजाक्स बड़नगर के ब्लाक अध्यक्ष जे ,के, मालवीय, ने माता रमा देवी के त्याग का उल्लेख करते हुए अवगत करवाया की, डाक्टर अंबेडकर साहब के जीवन उत्थान में उनकी धर्म पत्नी रमा देवी का योगदान श्रेष्ठ रहा है ,विवाह के समय अंम्बेडकर साहब की आयु 15 वर्ष थी ओर रमा देवी की आयु महज 10 वर्ष थी, गृहस्थाश्रम समय माता रमा देवी ने अपनी चार संतानों को खोया,स्वयं विचलित नहीं हुई ना ही अंम्बेडकर साहब को अपने लक्ष्य से पीछे हटने दिया,एक वाकिया दूखद तो तब रहा जब अंम्बेडकर साहब को गोलमेज सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए विदेश जाना था ओर एअरपोर्ट पर पंहुचे ही थे की एक पुत्र ने प्राण त्याग दियें ,किन्तु इस दूखद प्रसंग पर अंम्बेडकर साहब के कदम घर की ओर नहीं लोटे, उन्हें रमा देवी के पोरुषार्थ ओर धैर्यता पर विश्वास था । माता रमा देवी की पुण्यतिथि पर अजाक्स बड़नगर द्वारा जरूरत मंदो को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्र

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया, 15,पॉजिटिव मरीज मिले, 

Image
  उज्जैन / आज 114 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 15,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 99,की नेगेटिव रिपोर्ट आई     उज्जैन ,15   आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --629,कैस मिले!!       तो उज्जैन शहर मैं 507 !!   जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 75,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!   आज दिनांक तक जिले के, 290,को डिस्चार्ज किये जा चुका है   पिछले दो दिनों में 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये   उज्जैन जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई जीतकर बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। 26 एवं 27 मई को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर मक्सी रोड तथा अरबिंदो हॉस्पिटल इन्दौर से कुल 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर गये हैं। ठीक होकर घर जा रहे सभी मरीजों ने एक स्वर में कहा है कि कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है, केवल सावधानी रखना आवश्यक है। सभी मरीजों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर एवं अरबिंदो हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सेवाकार्य में लगे हुए कर्मचारिय

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया,13 ,पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 614,

Image
      उज्जैन / आज  की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई,135, जिसमें से जिले के 13,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 122,की नेगेटिव रिपोर्ट आई     उज्जैन ,13   आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --614,कैस मिले!!       तो उज्जैन शहर मैं 492 !!   जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 75,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !! आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव मृत्यु हुई, 54 आज दिनांक तक जिले के 261,को डिस्चार्ज किये जा चुका है   9 कंटेनमेंट एरिया घोषित  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के A सेक्टर महानंदा नगर, पटेल नगर अंक पात मार्ग ,मंगल नगर आगर नाका, बड़ी मस्जिद की चाल मिल्कीपुरा, गली नंबर 6 कोट मोहल्ला, विवेकानंद कॉलोनी, चौबीस खंबा हरसिद्धि रोड, अवंतीपुरा मुख्य मार्ग ,गली नंबर 6 अवंतीपुरा के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियु

उज्जैन की कृषि उपज मंडी 26 मई से खुलेगी, जिले की सभी नगर पंचायत क्षेत्र में गली मोहल्लों में स्थित किराने की दुकान खोलने की अनुमति दी गई

Image
  उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने पूर्व में जारी किए गए लॉक डाउन एवम कर्फ्यू के आर्डर में संशोधन करते हुए 26 मई से कृषि उपज मंडी उज्जैन में कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही उन्होंने जिले की सभी नगर पंचायत क्षेत्रों मेें गली मोहल्लों में स्थित किराने की दुकान खोलने की अनुमति भी दे दी है। इसी तरह नगर निगम सीमा क्षेत्र उज्जैन में सब्जी एवं फल के पैकेट्स चयनित वेन्डर के माध्यम से नगर निगम द्वारा होम डिलीवरी कराई जाएगी। उक्त संशोधन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया,आज, 136 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 26,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 110,की नेगेटिव रिपोर्ट आई, 4 कंटेनमेंट एरिया घोषित

Image
      उज्जैन / आज 136 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 26,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 110,की नेगेटिव रिपोर्ट आई     उज्जैन ,26   आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --601,कैस मिले!!       तो उज्जैन शहर मैं 479 !!   जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 75,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!   आज दिनांक तक जिले के 248,को डिस्चार्ज किये जा चुका है कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  आशीष सिंह ने प्राइवेट डॉक्टर्स को 26 मई से क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए . विस्तृत दिशा निर्देश   4 कंटेनमेंट एरिया घोषित   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के वररूचि मार्ग थाना माधव नगर, शान्ति नगर थाना नीलगंगा, जयसिंहपुरा थाना महाकाल और अवन्तिपुरा थाना जीवाजीगंज के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन ने बतौर आस्था प्रकट कर , भगवान मंहाकालेश्वर के शिखर दर्शन कर दूर से ही धरती माँ को लगाकर मस्तक ,देश दुनिया ओर उज्जैन को कोरोना से मुक्ति दिलाने की मन ही मन की हैं अरदास-

Image
    (वीरेंद्र ठाकुर)    उज्जैन / कोरोना महामारी दिनों दिन अनियंत्रित हो रही है, प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन दो माह से दो दो हाथ कर रहा है दो माह से परिवार से दूर रहकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को संक्रमण ओर संक्रमण को नियंत्रित करने में लगें हुए हैं । सफलता भी मिल रही है किन्तु संतोषजनक नहीं है । कहावत हैं जब सारे रास्ते अवरुद्ध हो जाते हैं तब आस्था ही वह शक्ति होती है, जो व्यक्ति को समस्या से निदान पाने में कारगर साबित होती है । हालांकि शासन ओर प्रशासनिक कार्य ओर शक्तियों में आस्था प्रकटीकरण करना आवश्यक नहीं है ,ओर विवादों का कारण भी कभी कभी बना रहा है।,क्यूँ की प्रशासनिक अधिकारी को अपने शासकीय अधिकारीक कर्तव्य निर्वहन करते वक्त, सर्वधर्म समभाव मय बने रहना श्रेष्ठ गुण माने जाते हैं । समय की नज़ाकत ओर सबके भले के लिये शिर्ष अधिकारी को ईश्वरीय शक्ति के सामने मस्तक टेकना भी सर्व श्रेष्ठ गुण माना जाता है । इसी कडी में, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी व एसडीएम आरपी तिवारी ने , आज विश्व विख्यात भूत भगवान मंहाकालेश्वर के शिखर दर्शन करते हुए, आत्म मुक्त होकर सब सुखाय कामना भाव से, धरती माँ के चरण वं

शहरों से पलायन गांवो की ओर ना गाड़ी हैं ना घोडा , रक्त रंजीत कदमों में घाव पढे हैं , आँसुओ की हो रही हैं बरसात -

Image
रक्त रंजीत कदमों में घाव पढे हैं , आँसुओ की हो रही हैं बरसात -         (चुन्नीलाल परमार)      बड़नगर / देखें हैं मंजर इन अधेड़ आखों ने कंई, सुनें हैं केशों से आच्छादित इन कानों ने किस्से अजीब अजीब , एक झटके में 56'' को 36'' कर दिया, लालिमा गयी हैं देकर के धौखा ।  प्रकृति के आगे किसी की भी नहीं चलती हैं जबतक प्रकृति के अपने सौचे काम पूरे ना होते हैं, भले हम ढिगे मारते हो विकास की ,किन्तु हमारा सारा विकास बे हाल होकर सडकों पर दोड रहा है, रोती बिलखती सिसकियाँ भर भर कर । ओरो का उदर भरने वाले स्वयं का उदर खिंच कर बांध रहा है क्यूं की भूख से उदर विचलित कर रहा है ।   सरकारी मुलाजिम सडकों से लगाकर रुग्णालय तक , गलियों से लगाकर दूसरों के घरों तक अपनी सेवा परिवारों से दूर रहकर अपना वेतन कटवाकर खुशी खुशी सेवा दे रहा है हाँ देश विकास के नाम पर स्वयं का बडा पेट करने वाले विधायक सासंद कंई गलियों में दिखाई नहीं दे रहें हैं !!! चलो कूछने तो स्वयं की उंगलियां कटाकर शहीदों में नाम लिखाने की युक्ति खोज भी लि हैं, खूब सेवा की हैं साहब ने कोरोना महामारी में लोगों की जिससे साहब भी संक्रमण की

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया, 25,पॉजिटिव मरीज मिले, 9,कंटेनमेंट एरिया घोषित,

Image
उज्जैन / आज  182 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 25,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 157 की नेगेटिव रिपोर्ट आई   25 पॉजिटिव मे 24 शहर में, तो 01 बड़नगर,    आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --575,कैस मिले !! तो उज्जैन शहर मैं 453 !!   जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 75,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!   आज दिनांक तक जिले के 237,को डिस्चार्ज किया जा चुका है।   9 कंटेनमेंट एरिया घोषित   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के पानदरिबा थाना महाकाल, रामी नगर थाना माधव नगर, आगर रोड अहमद नगर थाना चिमनगंज, बेगमबाग थाना महाकाल, महाश्वेता नगर थाना माधव नगर, ब्राह्मणवाड़ा निजातपुरा थाना कोतवाली, भुवनेश्वरी कॉलोनी थाना चिमनगंज, शंकराचार्य मार्ग थाना खाराकुंआ तथा हनुमान नाका गधा पुलिया थाना नीलगंगा के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अध

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, तब तक पिटती रही पुलिस जब तक वह बेहोश न हो गया,

Image
      छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस की बेरहमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं की दो पुलिस कर्मी एक व्यक्ति को तब तक मारते रहे, जब तक की वह बेहोश नहीं हो गया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पहले एक पुलिस कर्मी इस शख्स को 9 डंडे मारता है। मार खाते खाते वह शख्स वहीं बेहोश होकर गिर जाता है। लेकिन इस बेरहम तस्वीर के बाद एक और तस्वीर ये देखि, जब शख्स बेहोश हो जाता है, तो इसके बाद भी वह पुलिस वाला 3 डंडे और मारता है, और फिर घसीटते हुए गाड़ी के अंदर ले जाता है।   सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो छिंदवाड़ा शहर के सौंसर तहसील का है, बताया जा रहा है कि सौंसर तहसील के पीपला नारायणवार गांव में एक नशे का आदी शख्स जिसका नाम वामन सरयाम बताया जा रहा है।   उसकी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी, की यह आदमी नशे की अवस्था में गांव वालों से गाली गलौच और मारपीट करता है। कई बार इसके द्वारा कपड़े उतार कर भी अश्लील प्रदर्शन किया जाता रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस के हेडकांस्टेबल पवार सहित पुलिस बल गांव में पहुंचा और उस शख्स की पिटाई कर उसे पुल

स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी, आज, 25, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 12,कंटेनमेंट एरिया घोषित

Image
उज्जैन / विगत  तीन दिनों से कोरोना के पॉजिटीव मामले में कमी आयी है आज शाम को 20 कोरोना पॉजिटीव मामले की पुष्टि हुई है वही आज दो कोरोना पॉजिटीव की मौत हो चुकी है। आज 170 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 25,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 145 की नेगेटिव रिपोर्ट आई       25 पॉजिटिव मे 20 शहर में, तो 02 बड़नगर, 03 महिदपूर 3 से है !   आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --550,कैस मिले!!   तो उज्जैन शहर मैं 429 !!   जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 74,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!   आज दिनांक तक जिले के 224,को डिस्चार्ज किया जा चुका है   परंतु अब 273 एक्टिव केस है !! 224 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा 53 लोगों की इस दौरान मौत हो गई है !!   12 कंटेनमेंट एरिया घोषित   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के चिन्तामन रोड स्थित सान्दीपनि गुरूकुल आश्रम के आरूणी छात्रावास, सिंहपुरी में जीवनलाल दिसावल के मकान से सतीश भावसार के मकान तक, चन्द्रशेखर आजाद

उज्जैन कोरोना यौद्धा माने जाने वाले थाना प्रभारी,आदेशों की उडा रहे हैं धज्जियां- क्या कानून इन टी आई साहब पर लागू नहीं होता है,

Image
      थाना प्रभारी,आदेशों की उडा रहे हैं धज्जियां-    उज्जैन / जी हाँ हम बात कर रहे हैं देवास गेट थाना प्रभारी की ,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वयं दूसरो को मुँह पर मास्क लगाने की हिदायतें दे रहे हैं, जिनके मुँह पर मास्क न लगा हो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही कर रहे हैं जबकि वीडियो में वे स्वंय बिना मास्क लगाये दिखाईं दे रहें हैं,। क्या कानून इन टीआई साहब पर लागू नही होता है !!? कोरोना के बढते आकंडो को देख उज्जैन प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन के मुखिया भले चुस्त दुरुस्त होने का हवाला दे रहे हैं,किन्तु उज्जैन पुलिस ही   पुलिस प्रशासन की सख्ती की धज्जियां उडाते हुए देवास गेट थाना प्रभारी श्री पृथ्वीराज सिंह खटाले दिखाई दे रहें हैं ।,   हुआ यूँ की आज सुबह देवास गेट थाने के पुलिस बल ने सीएसपी एच ,एन बाथम के नेतृत्व में देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खटाले एवं सूबेदार सौरभ शुक्ला ने आने जाने वाले वाहनों एव सवारों के कागजातों की सघनता से जांच हनुमान पैट्रोल पंप के पास में कर रहे थें l   तप्दीश के दोरोना देवास गेट थाना प्रभारी श्री खटाले बीना मास्क लगाये,

देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी पंहुचे पश्चिम बंगाल, समुद्री तुफान से हुऐ नुकसान का लिया जायजा,आपदा प्रबंधन पैकेज की घोषणा, 1000 करोड़ रुपये की मदद करेगी केन्द्र सरकार, बंगाल सरकार को

Image
1000 करोड़ रुपये की मदद करेगी केन्द्र सरकार, बंगाल सरकार को   उज्जैन / सर्व विदित हैं , बंगाल की खाडी से उठे तुफान से तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल में काफी त्रासदी फेलादी हैं, टनो वजनी प्लेन को धराशायी कर दिया है ,कंई लोग बेघरबार हो गयें हैं कंईयो की गई है जान ।   पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बैनर्जी को अब हैं केन्द्र सरकार से आस, लगता है केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार दोनों मिलकर पश्चिम बंगाल की तुफान से हुई क्षति की भरपाई करने का करेंगे प्रयास ।  इसी उद्देश्य से देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं एरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने की हैं अगवानी ।   प्रधानमंत्री ने आज बहुत ही विनम्रता पूर्वक सीएम ममता बैनर्जी द्वारा पीएम के लिए अगवानी के दौरान लाए गए शॉल/ दुपट्टे को सोशल डिस्ट्रेसिंग के चलते स्वीकार करने से मना कर दिया   श्री प्रधानमंत्री मोदी ने की आपदा प्रबंधन पैकेज की घोषणा, 1000 करोड़ रुपये की मदद करेगा केन्द्र सरकार, बंगाल सरकार को वहीं तुफान में मृत व्यक्ति के परिवार को दो लाख की मदद् वहीं घायल व्यक्ति को देंगे पचास हजार की तत्काल मदद

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह हुए सख्त, अपनो की ही देख कर कमजोरी -

Image
  पुलिस महकमे में मची हुई है खलबली     (चुन्नीलाल परमार )    उज्जैन / दिनांक 21 मई को एस,पी,मनोज कुमार सिंह लोक डाउन का माजरा देखने निकले थें, देखकर रह गयें दंग , आधा दर्जन पुलिस वाले खडे हैं ओर बिना पास ऑर्डर लगें फोर व्हीलर गाडियो का काफिला लगा हुआ था ।   आखिर एसपी मनोज कुमार सिंह से सहा / रहा नही गया ओर कर्तव्य स्थल पर लगें पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की लू उतार दी । दी सख्त हिदायतें- एस पी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया के सामने ही, ला परवाह पुलिस अधिकारीयों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की दी हैं चेतावनी ।    ग्रामीण थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के आलम तो ओर भी हैं निराले, एसपी साहब को इन पुलिस थानों की भी करना होगी आकस्मिक तब्दीश । थानों में पदस्थ अमला तो एसा हैं की, अपराध ओर अपराधी को पकडने वालों पर ही भारी पड जाता है, समंझदार लोग इन नादान पुलिस कर्मियों की हरकतों को बर्दाश्त कर लेते हैं , पुलिस की छवि को दागदार होने से बचाने का प्रयास करते हैं ।, कभी कभी तो अपने अधीनस्थो की कमजोरी को छुपाने के लिए, थाना प्रभारी को मोर्चा संभालना पड रहा है । कोई पुलिस कर

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने किया हेल्थ बुलेटिन जारी 21 नए करोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 525,

Image
  उज्जैन। आज 21 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है अब तक कुल 525 कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने आ चुके हैं वही 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर आज पीटीएस से दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे । जिला चिकित्सालय में आर एम ओ डॉक्टर 64 वर्षीय निवासी म्हाश्वेता नगर भी पॉजिटीव आये है।   उज्जैन कोरोना बुलेटिन...   आज 131 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 21पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 110 की नेगेटिव रिपोर्ट आई   21 पॉजिटिव मे 19 शहर में, तो 2 महिदपूर से है! आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --525 कैस मिले!!   तो उज्जैन शहर मैं 409 !! जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 72,महिदपूर मे 31,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!   आज दिनांक तक जिले के 219 को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 255 केस एक्टिव है,याने आज दिनांक को जिले में संक्रमित मरीज की संख्या 255 है  

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी करोना ने पकड़ा तुल आज फिर, 23,कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले बड़नगर, 9,महिदपुर 1,

Image
    (विरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन। उज्जैन जानकारी के मुताबिक आज 23 नए कोरोना पॉजिटीव आये है। दो दिन से बढ़ती संख्या के साथ आज 23 मामले और 22 लोगो के स्वस्थ होने से थोड़ा राहत का दिन रहा। तक कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 500 के पार याने 504 पहुच चुका है। वही आज आर डी गार्डी से 22 लोग भी स्वस्थ हो कर अपने घर पहुचे। अब तक 51 लोगो की मौत हो चुकी है।     "प्रेरक कहानी" 4 माह की बालिका निर्वि कोरोना को हराकर अपने घर गई, निर्वि के माता-पिता ने अच्छी देख भाल और उपचार के लिये कहा डॉक्टरों को धन्यवाद, आरडी गार्डी से 22 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये न । गुरूवार को आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 22 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इनमे बड़नगर की चार माह की नन्हीं बालिका निर्वि और उसके माता-पिता भी थी। निर्वि की मां निकिता राठौर ने बताया कि आरडी गार्डी में उपचार के दौरान यहां चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों तथा सम्पूर्ण स्टाफ ने सभी का बहुत खयाल रखा। खासतौर पर उनकी बालिका निर्वि के उपचार के दौरान सभी डॉक्टर्स को उससे अच्छाखासा

उज्जैन में विलुप्त होती मानवीय संवेदना ,तब तो लिल रही है मृत्यु मानवों के प्राणों को -

Image
 (चुन्नीलाल परमार)      उज्जैन / कहा जाता है,जहाँ मावनवता विलुप्त होने लग जाति हैं वहां शैतानियत अपना ताडंव करने लग जाती हैं, सनद रहे मानवता जिंदा रखना एक दो व्यक्ति का काम नहीं है ना ही इसमें ताजगी बनायें रखने के लिए किसी सरकारी तंत्र का दबाव होना आवश्यक है । हाँ यह ओर बात है, की मानवीय संवेदनाओं को क्रियाशील / नियंत्रण बनायें रखने के लिए सरकारी तंत्र,अपना कब्जा रखनें लग जायें, तब निष्प्राण मानव तन,मानवीयता को धिक्कारनेे के लिए प्रसंग बन जाता है ,। बस यही सबकुछ दर्शन हुआ, शिप्रा तट रेती घाट पर ,पांच घंटे तक ला वारिस देह, मृत्यु को प्राप्त प्राण, मानव तन मानवता को धिक्कारता रहा ओर इस धिक्कारने का कारण रहा है शासकीय तंत्र । समाज ने तो अपने दायरे का कार्य करके, शिप्रा नदी में निष्प्राण देह को किनारे पर लाकर नदी से बाहर कर दिया था, किन्तु अफसोस हैं, की यह निष्प्राण मानव देह, लगभग पांच घंटे तक जवाबदेही निर्धारित करने में ,अवाक बनकर बिना झपकाये आखों से आसमान को निहारती रही है ।  देर होना संभव है किन्तु अंधेर होना अनुचित हैं । गुजरे जमाने की बातें हो गयी हैं जब किसी घटना की सूचना पुलिस तक ज

आरक्षक दोपहर को घर से डयूटी के लिए निकला था नीलगंगा थाना में तैनात आरक्षक की मौत,

Image
      नीलगंगा थाना में तैनात आरक्षक की मौत   मृतक अनिल माटोली!!   उज्जैन / आरक्षक दोपहर को घर से डयूटी के लिए निकला था, अचानक घबराहट की शिकायत हुई इस पर परिजन सीएचएल ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया!!   मामले में नीलगंगा थाना टीआई कुलवंत जोशी ने बताया कि उक्त आरक्षक स्वस्थ था, कोई गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं थे, अचानक तबीयत बिगड़ी और निधन हो गया!!

गेहूं उपार्जन खरीदी केंद्र पर शासन के पत्र से किसानों के तनी भौए- माजरा भाटपचलाना का देखते ही देखते बन गया नजारा

Image
   (चुन्नीलाल परमार) उज्जैन / बड़नगर / यूँ तो मध्यप्रदेश के हर गेहूँ उपार्जन क्रय केन्द्रों पर लापरवाही ओर किसानो की उपेक्षा के संदेश मिलते आ रहें थें, किन्तु बड़नगर क्षेत्र के किसानों ने अपनी धैर्यता आज तक बना रखी थीं,एसा नहीं की बड़नगर तहसील क्षेत्र के किसानों की गेहूं फसल ता तारीख में ही तुल गयी हो,यहाँ भी चार चार दिनों तक किसान अपने ट्रेक्टर लेकर तुलाई क्षेत्र में प्रतिक्षा करते रहें हैं, बावजूद इसके शिक्षित और समंझदार किसान होने का परिचय धैर्यता से देते आयें हैं ।   बताया जाता है हैं की शासन से एक पत्र कृय कार्यालय को प्राप्त हुआ है,जिसमें उल्लेख हैं की दिनांक 8 मई से 11 मई तक जिन किसानों को गेहूं तुलाई संदेश प्राप्त हुए हैं,ऊनकी उपज नही तोली जायेगी,जबकि उक्त अवधि के ट्रेक्टर बारदान के अभाव में,अपनी उपज नही तोल पायें थें ,ओर अपने ट्रेक्टर तुलाई प्रतिक्षा में कृय केन्द्र पर ही जब से ही खडे हैं , यह संदेश जानकर किसानों के आक्रोश का ठिकाना ना रहा । किसानों ने कृय तुलाई बंद करवा दी, पुलिस को संभालना पढा मोर्चा । किसानों का आक्रोश जायज भी था वे 8 तारीख से आजतक प्रतिक्षा में थें ,ओर शासन

उज्जैन शहर के बाहर की सभी औद्योगिक इकाइयां चालू होगी प्याज की खरीदी के लिए उज्जैन कृषि उपज मंडी खोली जाएगी

Image
  उज्जैन। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आज सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ,नगर निगम अध्यक्ष  सोनू गेहलोत, कलेक्टर आशीष सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह,  नगर निगम  आयुक्त ऋषि गर्ग, शहर अध्यक्ष विवेक जोशी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष  बहादुर सिंह बोर मुंडला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  महावीर खंडेलवाल, सिविल सर्जन  डॉ  आर  पी  परमार, अपर कलेक्टर जीएस डाबर, एडीएम आरपी तिवारी मौजूद थे। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में उज्जैन जिले में  कोरोना   वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर की जा रही   कार्यवाही   की समीक्षा की  गई एवम  संतोष   व्यक्त  किया  गया । कर्फ्यू एवं   लॉकडाउन  के  पालन के संबंध में भी विस्तार से   चर्चा  की गई ।   बैठक में बताया गया कि जिले में किसानों की प्याज की उपज की बिक्री में अत्यधिक परेशानी आ रही है। समय पर खरीदी नहीं हुई तो प्याज खराब हो जायेंगे। कोई  खरीददार  नही  है ।  इस  बार  जिले  में  3  लाख टन  से  अधिक  प्याज  की  उपज  हुई  है ।इसके मद्देनजर   केवल प्याज खरीदी के लिए

कोरोना को नहीं दे पा रहे हैं माद, किन्तु टिड्डी दल (पतंगो) को मारकर पोमा रहा है प्रशासन- दे रहे हैं सब ,प्रकृति को न छेड़ने की सलाह ,ओर यहाँ टिड्डी दल (पतंगो) को मारकर दे दिया है ढेर-

Image
  प्रकृति पर अधिकार केवल मनुष्य का ही नहीं है (चुन्नीलाल परमार )  उज्जैन / बड़नगर / मनुष्य कितना निरीह हैं यह जानकर बडा आश्चर्य हुआ है, ना सुना ना देखा था राजस्थान से नीमच ,मंदसौर , प्रतापगढ़ में वह सब कुछ कर गुजरे उज्जैन जिलें के अधिकारी । जी हाँ में बात कर रहा हूँ उज्जैन जिलें की घटिया तहसील क्षेत्र में आगंतु टिड्डी दल (पतंगो) पर ,कृषि विभाग द्वारा रसायन छिडक कर उनके प्राण हरण करने की । क्या हमारे जेसी समंझदारी राजस्थान ओर मध्यप्रदेश के नीमच मंदसौर जिले के अधिकारियों के पास नहीं थी, जिन्होने इन पतंगो के प्राण हरण ना करते हुए, इन्हें भगाने का काम ही किया है । भाई सारी समंझदारी तो उज्जैन जिलें के अधिकारीयों में ही भरी पढी थी,तब तो कोरोना सर पर मोत बनकर हंस रहा है । हम भी तो इन टिड्डी पतंगो को मारने की बजाय भगाने का प्रयास कर ही सकते थें,!!! किन्तु हम एसा कर नहीं सकते हैं, सबका अपना अपना बजट होता है ओर अधिकार । हम यह क्यूँ नहीं समंझने का प्रयास करते हैं की यह पतंगे ओर तितलियाँ ही हमारी प्रकृति को सौन्दर्यता प्रदान करती हैं यही प्रकृति का संतुलन बनाने में योगदान देती हैं !!। प्रकृति पर अधि

स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 61 नए कोरोना मरीज आज फिर मिले सावधानी बरतना आवश्यक,

Image
          आंकड़ा पहुंचा 481 उज्जैन l में कोरोना महामारी के चलते एक और मौत हो गई है अब आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है l उज्जैन में मृत्यु दर का प्रतिशत पहले से घट गया है लेकिन मौत का सिलसिला लगातार जारी है l उज्जैन में कोरोनावायरस को लेकर जो महामारी का सिलसिला चल रहा है उससे लोगों को भय व्याप्त है l कोरोना से मध्य प्रदेश में पहली मौत उज्जैन में ही हुई थी l   उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं इसके अलावा नए कंटेनमेंट एरिया भी रोज बन रहे हैं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर चिंता नहीं करने की अपील की है l लेकिन मौत का आंकड़ा ऊपर नहीं जाए इसके लिए वह भी चिंतित है l जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है l कि यदि कोरोना के लक्षण उनमें दिखाई दे तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें,      कोरोना बीमारी से डरना नहीं चाहिये, मात्र सावधानी बरतना आवश्यक, आरडी गार्डी से 13 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये बुधवार को आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 13 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण सेपूर्णत: स्वस्

उज्जैन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा धमाके पर धमाका आज फिर 58 नए कोरोना मरीज मिले

Image
    लगातार बढ़ते आंकड़े, 420 उज्जैन / आज कोरोना पॉजिटिव की संख्या कुल आज जिले मै 58 नए मरीज सामने आए !! महिदपुर बना नया हॉट स्पॉट सेंटर जानिए कोरोना पॉजिटिव किस किस क्षेत्र के है l  7 मरीज महिदपुर के मिले! 2 बड़नगर के !! उज्जैन शहर के 47 मरीज     मालीपुरा में 6,अंकपात क्षेत्र के श्री कृष्ण कॉलोनी, महेश नगर, अवंतीपुरा,ढोली गली, अलकनंदा नगर बेगमपुरा !! जानिए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किस किस क्षेत्र के,  1 नरेन्द्र पिता सूरजमल सेनी, 48 साल नि 0-पटेल गली मालीपुरा  2 भारती पति मंगल सेनी, 55 साल नि 0-पटेलगली मालीपुरा  3 शुभांगी पिता मंगल सेनी, 18 साल नि 0-पटेलगली मालीपुरा उज्जैन  4 निकिता पिता दीलिप पटेल, उम्र 22 साल नि 0 पटेल गली मालीपुरा उज्जैन  5 महेन्द्र पिता ठाकुरलाल  पंवार, 43 नि 0 लक्ष्मीबाई मार्ग मालीपुरा  6 बसंती बाई पति राजेन्द्र सोलंकी 48 साल, नि 0 मालीपुरा उज्जैन    जीवाजीगंज 7 लवशाह पिता मनोज शाह, 32 साल नि 0 अवन्तिपुरा उज्जैन  8 कुश पिता मनोज 30 साल, नि0-सदर 9 तनुजा पति मनोज, 55 साल नि 0 सदर 10 पल्लवी पति लवशाह 31साल नि 0-सदर 11 अनाया पति लवशाह 06साल नि 0 सदर 12 तेजमल पिता बाबूला

लॉक डाउन में राघवी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जप्त कि लाखों रुपए की अवैध शराब

Image
  (चुन्नीलाल परमार)  उज्जैन। जिला उज्जैन में कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम हेतु धारा 144 के अन्तर्गत लाॅकडाउन प्रभावशील होने से मनोजसिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अमरेन्द्र सिंह अति 0 पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी  आर 0सी 0 कोली द्वारा उज्जैन आगर रोड तराना फंटा पर लगातार चैकिंग की कार्यवाही कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान दिनांक 18.05.20को रूपाखेडी -शाजापुर तरफ से आती इंडिका कार क्रमांक एम.पी.-07 सी 0ए 0 8580 को चैक करते कार मे अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब कुल 52.47 बल्क लीटर पाई गई। आरोपी नौसादअली पिता उस्मानअली जाति सैयद उम्र 30 वर्ष निवासी सांदीपनि नगर उज्जैन, अजय पिता मनोहरलाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी गायत्री नगर उज्जैन के कब्जे से उक्त शराब व इंडिका कार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना राघवी पर अपराध क्रमांक 117/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम व धारा 188 भादवि पंजीबद्व किया गया। उक्त शराब की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक आर 0सी 0 कोली थाना राघवी के नेतृत्व में उनि दिग्विजय सिंह आंजना आर 0