Posts

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प

Image
  शाजापुर। ओपन टू क्लोज के अवैध धंधे सहित पूरे जिले में कहीं भी अवैधानिक गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाएंगी। इसे लेकर पुलिस कप्तान ने कड़ा रूख इख्तियार कर लिया है। उन्होंने सख्त निर्देष दिए हैं कि कहीं भी जुंए-सट्टे जैसी अवैध गतिविधियां संचालित न होने दी जाए। यदि ऐसा पाया गया तो न सुनवाई न पेशी। सीधे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान के एक्शन मोड में आते ही ओपन-टू-क्लोज के महारथी अब साइलेंट मोड में जाने की तैयारी में हैं। वैसे पुलिस कप्तान शुरू से ही सटोरियों को लेकर सख्त हैं। बावजूद जिले में सट्टे के महारथी कही से भी कोई न कोई जुगाड़ बैठाकर अपनी लत दूर कर रहे थे। लेकिन हाल ही में सटोरियो के बुलंद हौंसलों ने उन्हें कड़ा रूख इख्तियार करने को मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि उन्होंने अपने महकमे को अब सख्ती से सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में कहीं भी इस तरह की गतिविधियां संचालित न होने दी जाए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित पुलिस कर्मी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस खबर के बाद से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है और वे पुलिस कप्तान के एक्शन मोड से इस तरह खौफ ह

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

Image
  शाजापुर। जिस सरकार को जनता ने अपने मताधिकार से सत्ता सौंपी थी उसे भाजपा ने धनबल और छल कपट व खरीद फरोख्त की राजनीति करते हुए जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनादेष, लोकतंत्र व संविधान का अपमान किया है। कमलनाथ जी ने इस तरह की राजनीति से खुद को दूर रखते हुए 20 मार्च 2020 कोे अपना इस्तीफा सौंपकर सत्ता का त्याग किया। जिसे कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। ताकि जनता ऐसे जनप्रतिनिधि चुने जो बिकने में नहीं जनता का विष्वास को मान दे। यह बात वरिष्ठ कांग्रेेसी व तिरंगा यात्रा प्रभारी आजाद यादव ने गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री यादव ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने रानी लक्ष्मीबाई पर धोखे से वारकर हिन्दुस्तानियो से आजादी का सपना छीना था। उसी प्रकार का कृत्य भाजपा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर किया है। जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या करने से पहले तनिक भी विचार नहीं किया। इसी से व्यथित होकर हमारे कमलनाथ जी ने आदर्षवादी सिद्धांतों और नैतिकताके उच्च मापदंडों को मानते हुए 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया था। विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने कहा कि पूर

एसपी के कड़े निर्देष के बाद भी कई थाना क्षेत्रों में फल-फूल रहा सट्टा कारोबार अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कई थाना प्रभारियों की शै पर सटोरिये पर्चियों के साथ-साथ मोबाइल पर खिला रहे गुल

Image
फोटो - पर्ची पर सट्टा लिखता सटोरिया । शाजापुर। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने सटोरियों पर ऐसा षिकंजा कसा कि उनकी दुकान पूरी तरह बंद हो जाए। यहां तक कि उन्होंने हर थाना प्रभारी को सख्त निर्देष दिए हुए हैं कि किसी भी कीमत पर सट्टा या जुुंआ जैसी अवैध गतिविधियां संचालित न होने दी जाए। लेकिन कई थाना प्रभारियों की बंदी की लत ने इनके क्षेत्रों में इक्का इक्का-मिंडी का खेल बदस्तूर जारी है। पहले सटोरिए पर्चियों पर सट्टा लगाते थे, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद यह मोबाइल के माध्यम से बेखौफ और धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है, जिसे कहीं न कहीं पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है। जिला मुख्यालय की ही बात करें तो यहां भी सटोरिए सक्रिय होकर धड़ल्ले से सट्टा संचालित कर रहे हैं। जो पुलिस वालों को नजर नहीं आ रहा है। एसपी के निर्देष के बाद भी सटोरियों ने पर्ची की परंपरा के साथ-साथ अब मोबाइल को अपने सट्टा कारोबार का माध्यम बना रखा है। जो कभी भी कहीं भी आॅनलाईन सट्टा लगा लेते हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। पर पुलिस वालों की बंधी हुई बंदी का जो मोह है वह सट्टा बंद कराने में अड़चन डाल रहा है। जबकि कई थाना क्

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

Image
भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न         भिंड / प्रदेश अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट म,प्र, की प्रथम संभाग / जिला स्तरीय बैठक गजबदन मैरिज गार्डन भिंड में, संगठन के संभाग महामंत्री श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर व जिला युवा अध्यक्ष श्री राज कुमार तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी l जिसमे संभाग/ जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया l बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री रघु भदौरिया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेन्द्रपाल सिंह जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव प्रताप सिंह भदौरिया, प्रदेश कानूनी सलाहकार श्री विशाल सिंह भदौरिया, प्रदेश मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत व संभाग अध्यक्ष श्री हृषिकेश सिंह का सम्मान पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्री हृषिकेश सिंह ने किया l सभी पदाधिकारियों ने क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए अपने अपने सुझाव रखे l श्री हृषिकेश सिंह  ने अपने उदबोधन में क्षत्रिय इतिहास के बारे प्रकाश डाला l प्रदेश प्रभारी श्री रघु भदौरिया ने अपने उदबोधन में क्षत्रिय एक जुटता के लिए काफी प्रकाश डाला l प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेन्द्रपाल स

मध्य प्रदेश अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की प्रथम बैठक मुरैना में जिला स्तर की कार्यकारिणी के साथ संभाग सचिव श्री जगन्नाथ सिंह सिकरवार व जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाह की अध्यक्षता में की गयी l

Image
मध्य प्रदेश अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की प्रथम बैठक मुरैना में जिला स्तर की कार्यकारिणी के साथ संभाग सचिव श्री जगन्नाथ सिंह सिकरवार व जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाह की अध्यक्षता में की गयी l जिसमे संभाग, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया l बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेन्द्रपाल सिंह जादौन व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव प्रताप भदौरिया  की उपस्थित में क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए चर्चा की गयी l  प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र पाल सिंह  ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह  द्वारा समाज हित व एकता के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ इस अश्वमेघ यज्ञ की शुरूआत करने व मुझे समाज सेवा का दायित्व देने के लिए प्रशंसा की l इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए संगठन की आबश्यकता व देशभर के ग्रामीण क्षेत्र तक के सभी क्षत्रिय भाईयों की एकजुटता पर बिस्तृत रूप चर्चा की l संगठन की कार्यशैली व संगठन के उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया l अपने उद्बोधन में युवा पीढी जो की नैतिक शिक्षा के अभाव में दिशा भ्रमित है युवा पीढी को नैतिक शिक्षा, पूर्वजो की

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे

Image
  उज्जैन अपनी 9 बिंदुओं की मांगों को लेकर करणी सेना मूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशाल महारैली निकली जिसमें उज्जैन इंदौर संभाग के जिलों से हजारों की संख्या में करणी सेना पदाधिकारी, सैनिक व नारी शक्ति शामिल हुई । रविवार को श्री करणी सेना मूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकवाना के नेतृत्व में स्थानीय नानाखेड़ा स्टेडियम पर उज्जैन और इंदौर संभाग के जिले व तहसील से हजारों की संख्या में करणी पदाधिकारी सैनिक पहुंचे जहां से दोपहर 1:30 बजे एक विशाल वाहन रैली निकली जो फ्रीगंज होते हुए दशहरा मैदान सभा स्थल पर समाप्त हुई। इसके पश्चात जनसभा के रूप में परिवर्तित हुई जनसभा को सर्वप्रथम महामंडलेश्वर मधु सुधानंद जी महाराज ने संबोधित किया और बताया कि राष्ट्र धर्म समाज कल्याण का कार्य करने वाली करणी सेना किसी भी जाति समाज या धर्म का विरोध नहीं करती है । प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आरक्षण ऐस्ट्रो सिटी एक्ट एक ऐसा अभिशाप है जिसको स्वर्ण समाज झेल रहा है 90%से 95% अंक प्राप्त करने वाला प्रतिभाशाली स्वर्ण युवक को उसका हक नहीं मिल पाता जबकि 25 से 30% अंक पाने

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

Image
उज्जैन । शिवराज सरकार द्वारा गरीब जनता को लूटने के लिए नवीन मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसका सीधा दुष्प्रभाव मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर पड़ेगा । सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में तराना विधायक महेश परमार, आलोट विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता ललित मीणा ने बताया कि वर्तमान में लगे हुए मीटरों में क्या गुण दोष है इसका आकलन किए बिना ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घर-घर में नवीन मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका सीधा भार प्रदेश की गरीब जनता की जेब पर पड़ने वाला है।आरोप लगाते हुए आपने कहा कि शासन नवीन मीटर लगाने के नाम पर सब्सिडी खत्म करने की साजिश कर रहा है जो विद्युत कनेक्शन का वर्तमान टेरिफ 5:30 से 6 रुपए है वहां आगे बढ़कर 7 से ₹8 तक किए जाने का पूरा षड्यंत्र दिख रहा है। नये मीटर विद्युत की खपत ज्यादा बड़ा कर बता रहे है ।प्रदेश के अन्य शहरों में जहां भी यह विद्युत मीटर लगे हैं वहां पर यह सब बाते सामने आयी है साथ ही बिजली कंपनी संबंधी सभी कार्य रीडिंग, लाइन काटने, और बिल का मैसेज ऑनलाइन होने के साथ ही विद्युत पुलिस जैसी सभी योजनाएं जनता को परेशान करने वाली है और जेब पर भार बढ़ाने वाली है मध्