Posts

Showing posts from April, 2020

महिला चिकित्सक से अभद्रता करने पर माधव नगर थाने में एफ आई आर दर्ज

Image
  माधव नगर थाने में एफ आई आर दर्ज    उज्जैन । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर में कार्यरत एक महिला चिकित्सक (बंधपत्र पर ) से ताजपुर निवासी श्रीपाल  सिंह पवार द्वारा अस्पताल में जाकर अभद्रता की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही अस्पताल में मौजूद अन्य चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहारवकिया गया। इसके कारण उक्त महिला चिकित्सक द्वारा आरोपी के विरुद्ध माधव नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है। यह जानकारी एसडीएम जगदीश मेहरा द्वारा दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोनावायरस संबंधित हेल्थ बुलेटिन जारी किया संख्या पहुंची 141

Image
    उज्जैन l में लगातार कोरोनावायरस पाज़िटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। आज भी उज्जैन में 14 लोग पॉजिटिव आए हैं। इन्हें मिलाकर उज्जैन में कुल 141 केस हो गए हैं।   जिसमें उज्जैन के चार पॉजिटिव आए हैं। के डी गेट की 30 वर्षीय महिला, आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज 26 वर्षीय महिला, जानसापुरा की 45 वर्षीय महिला, बक्शी बाजार का 75 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आए हैं। वहीं अन्य 10 बडनगर से हैं। जिसमें 3 साल की बच्ची से लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है।

बड़नगर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ,डाक्टर दिलिप गुप्ता पाये गयें कोरोना पाजिटिव-जन जागृति की जा रही है, कि जिन्होने डाक्टर गुप्ता से 15 अप्रैल तक उपचार करवाया हो,वह तत्काल प्रशासन को अवगत करवायें ।

Image
  डाक्टर गुप्ता से 15 अप्रैल तक उपचार करवाया हो,वह तत्काल प्रशासन को अवगत करवायें । चुन्नीलाल परमार उज्जैन l बड़नगर l बड़नगर मैं दस और पॉजिटिव  आने के बाद बड़नगर के हालात को और भयावह बड़नगर देर रात मिली रिपोर्ट  मैं  बड़नगर के दस और पॉजीटिव  आने के बाद जिसमें डॉक्टर  दिलीप गुप्ता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीण जनों में  हड़कंप  सूत्रों की मानें तो  गांव के कई लोग ने डॉक्टर गुप्ता से करवाया उपचार  अब  ग्रामीण जनों  मैं बैठा डर  कि कहीं हमें ना हो जाए कोरोना बड़नगर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दिलिप गुप्ता में भी कोरोना रोग के लक्षण पायें गयें हैं । ग्राम पंचायत भाटपचलाना के सरपंच दीपक रुनवाल द्वारा मुनादी की जाकर,जन जागृति की जा रही है, कि जिन्होने डाक्टर गुप्ता से 15 अप्रैल तक उपचार करवाया हो,वह तत्काल प्रशासन को अवगत करवायें । सनद रहे कोरोना से मृतक डाक्टर दवे परिवार का उपचार, डाक्टर दिलिप गुप्ता ने ही किया था ।   निहारिका वाणी द्वारा चर्चा में  ग्राम  पंचायत भाट पचलाना सचिव से पूछा कि आपकी ग्राम पंचायत से ऑडियो वायरल हो रहा है की जिन्होंने डॉ गुप्ता से उपचार करवाया वह व्य

एक मई को 15 लाख किसानों को मिलेंगे फसल बीमा के 2990 करोड़ राज्य सरकार ने जमा किया 22 सौ करोड़ रुपए का प्रीमियम

Image
  एक मई को 15 लाख किसानों को मिलेंगे फसल बीमा   वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 15 लाख किसानों को एक मई को उनके बैंक खातों में फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की राशि प्राप्त हो जाएगी।  शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पिछली सरकार ने खरीफ एवं रबी फसलों के लिए देय प्रीमियम 22 सौ करोड़ का भुगतान नहीं किया था। इसके कारण किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनते ही मार्च माह में बीमा कंपनियों की यह राशि जारी कर दी, जिससे अब किसानों को फसल बीमा राशि प्राप्त हो जाएगी। प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि बीमा कंपनियों को जारी कर दी गई है। अब इन वर्षों की फसल बीमा की राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी। खरीफ 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों द्वारा फसलों का बीमा कराया गया था। उनमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी। इसी प्रकार, रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों द्वारा रबी फसलों का बीमा कराया गया था। इनमें से 6.60 लाख कि

येलो हॉस्पिटल का कांसेप्ट समाप्त, अब सभी अस्पतालों में सभी का इलाज हो सकेगा कलेक्टर ने किए आदेश जारी

  अस्पतालों में सभी का इलाज हो सकेगा (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर शशांक मिश्र ने आदेश जारी कर उज्जैन शहर में येलो हॉस्पिटल के लिए पूर्व में जारी किए गए आदेश निरस्त कर दिए है। अब उज्जैन शहर एवम जिले के सभी निजी एवम शाशकीय अस्पतालों में सभी तरीके के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा ।   कलेक्टर ने आदेश जारी किये हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से आया हो अस्पताल उसके इलाज के लिए इंकार नहीं कर सकेंगे । सभी हॉस्पिटल प्रवेश द्वार पर चेकिंग करके सर्दी खांसी के मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे ।इसके लिए पृथक से मिनी ओपीडी स्थापित की जाएगी । जांच उपरांत डॉक्टर्स यह निर्णय लेंगे कि सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्ति कहीं कोरोनो वायरस का संदिग्ध तो नहीं है । यदि मरीज संदिग्ध अवस्था में पाया जाता है तो उन्हें रेड हॉस्पिटल (माधव नगर एवं आर डी गार्डी हॉस्पिटल )में में भेजा जाएगा .सभी निजी चिकित्सालय में को इस आशय के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने यहां आने वाले मरीजों का यथोचित उपचार करेंगे किसी भी मरीज का उपचार करने से इनकार नहीं करेंगे यदि इस तरह की कोई शिकायत आती

गुरु नानक अस्पताल की आकस्मिक जांच की गई, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाए गए,

Image
  12 घंटे में ड्यूटी पर उपस्थित होने की चेतावनी संदीप ठाकुर उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के द्वारा विभिन्न निजी अस्पतालों में आकस्मिक चिकित्सा एवं अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिए गए निर्देशो के अनुपालन में नर्सिंग होम में चिकित्सक एवं स्टाफ को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग होम में उपस्थित रहते हैं या नहीं इसकी जांच के लिए एक दल गठित किया गया है । अनियमितता पाए जाने पर अपर कलेक्टर विदिशा मुखर्जी को विभिन्न अधिनियमों के तहत कार्रवाई करने के अधिकार दिए गए हैं।  आज 28 अप्रैल को दल की सदस्य श्रीमती विनीता राय एवं कार्यपालन यंत्री के सी पाटीदार ने गुरु नानक हॉस्पिटल फ्रीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पाया कि यहां पर लंबे समय से मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी से अनुपस्थित है ।उनके द्वारा उपस्थिति पंजी का निरीक्षण एवं सत्यापन भी किया गया।     निरीक्षण टीप के आधार पर अपर कलेक्टर एवं सक्षम अधिकारी श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने गुरुनानक अस्पताल के डॉक्टर मोईन खान ,नर्स सुश्री रीना चौहान, प्रीती बंसल, सुनीता माली ,रा

लॉक डाउन में रियायत देने का अभी उचित समय नहीं है-

  लोक डाउन में रियायत देने का अभी उचित समय नहीं है- चुन्नीलाल परमार (कबीर)  वर्तमान प्रदर्शित आकंडो को देखते हुए । जिस जिलें को कोरोना ने बक्षा हुआ है वहां के लोक डाउन के दरवाजे शासन को अभी नहीं खोलना चाहिए,। लोक डाउन हटाना कंई, कोरोना के लिए दरवाजे खोलने समान साबित न हो जाये,क्यूँ की निकटवर्ती जिलें ओर तहसीलो में कोरोना अपने पंजे से पकड मजबूत बनायें रखें हुए हैं ।शासन भले कुछ रियायत दे दे, किन्तु हमें ,हमारे ओर परिवार देश प्रदेश,मानवता के लिए ,लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते ही रहना है । जबतक कोरोना पूर्णतः शान्त न हो जायें ।

अंबर कॉलोनी को कंटेंटमेंट एरिया मुक्त घोषित किया गया

Image
  अंबर कॉलोनी को कंटेंटमेंट एरिया मुक्त घोषित किया गया   उज्जैन । उज्जैन नगर की अंबर कॉलोनी में कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के कारण इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया था। विगत 31 मार्च को अम्बर कॉलोनी को कंटेंटमेंट एरिया घोषित करने के बाद से यहां पर कोई भी नया कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिलने के कारण इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर एडीएम आरपी तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी ने आज अम्बर कॉलोनी जाकर यहां लगाए गए बैरिकेट्स हटा दिए। उन्होंने आमजन को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सूचित किया कि यह क्षेत्र अब कंटेंटमेंट क्षेत्र नहीं रहा है किंतु यहां पर कर्फ्यू एवं लॉक डाउन पूर्ववत जारी रहेगा।

सिक्योरिटी गार्ड की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हत्यारे

Image
  वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇 https://youtu.be/8AimhjtEz9M     सीसीटीवी कैमरे में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या (वीरेंद्र ठाकुर )  उज्जैन / नीलगंगा थाना अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान आज फिर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच चुका है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे गए। हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करते हुए कैद हो चुके हैं। पुलिस सुनती शिनाख्त के प्रयास में जुट चुकी है। पाटीदार हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत अशोक चौहान पिता बाबूलाल चौहान निवासी विवेकानंद कॉलोनी आज शाम को 6:30 बजे के करीब घर से निकला ही था थी उसकी दो अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले में जांच कर हत्या के कारण को तलाश किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी से चर्चा कर हत्या के कारण को तलाशने का प्रयास कर रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। विदित रहे क

उज्जैन मैं लगातार  आंकड़ा  बढ़ा 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज आज और मिले

Image
    कोरोना पॉजिटिव मरीज आज और मिले (वीरेंद्र ठाकुर )  उज्जैन।   जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई है, इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं।  नोडल अधिकारी एच पी  सोनानिया ने बताया कि जो 13 नए पॉजिटीव मिले है इनमें बड़नगर के 7 मरीज है वही 5 बेगमबाग तथा 1 वल्लभ भाई पटेल मार्ग का है । उज्जैन जिले में 52 और डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वे जल्द ही जिले में आमद देंगे। सीएमएचओ डॉ. अनुसूइया गवली ने बताया कि शासन को स्थानीय स्थितियों से अवगत कराया गया था। इस पर मांग स्वीकारते हुए 52 नए डॉक्टरों को उज्जैन भेजा जा रहा है। सभी एमबीबीएस हैं। ये जल्द ही ज्वाइन होंगे। डॉ. गवली के अनुसार इनके आने से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अमले को बहुत राहत मिलेगी। बता दें कि अभी स्वास्थ्य अमला डॉक्टर की कमी से परेशान है। चिकित्सकों को रोटेशन के हिसाब से क्वारंटाइन भी किया जाना है। इसलिए बीते दिनों स्वास्थ्य अधिकारियों ने शासन से डॉक्टरों की मांग की थी। इस पर शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

गाँवों में संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर खुलेंगी सभी दुकानें, शहरों में संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर मोहल्लों की आवश्यक वस्तुओं की सारी दुकान खुलेंगी

Image
    वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें👇👇 https://youtu.be/Kqv-Ey8edX8 संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर मोहल्लों की आवश्यक वस्तुओं की सारी दुकान खुलेंगी (विरेंद्र ठाकुर )  उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा निर्णय लेते हुए बताया है कि सभी सुरक्षात्मक उपायों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए आज रविवार 26 अप्रैल से प्रदेश के संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर सभी गाँवों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी। यदि कोई गांव कंटेनमेंट एरिया में है, तो वहां दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर मोहल्लों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकती हैं। शहरों में मुख्य बाजार, मॉल, सिनेमाघर, जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून आदि को खोलने की अनुमति नहीं होगी। श्री चौहान ने बताया कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, खरगोन जिले और संक्रमित क्षेत्रो में कोई भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी।  मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमें

नीड ग्रुप की एक नई जुगाड़, बिना हाथ लगाए संक्रमण से बचाव के लिए बनाया हैंड वाश सिस्टम

Image
  नीड ग्रुप की एक नई जुगाड़,   (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । चामुंडा माता मंदिर चौराहे उज्जैन पर घरेलू सामान से ऐसा प्रयास किया जिससे बेघर लोग जो चामुंडा माता मन्दिर चौराहा, देवासगेट रेलवे स्टेशन, फ्रीगंज मजदूर चौराहा ,घासमंडी चौराहे पर फुटपाथ पर रहते है वे लोगों को बिना लिक्विड साबुन की बोतल को हाथ लगाए पेडल दबाने पर हैंडवाश एवम पानी से हाथ धो कर साफ कर सकते है व संक्रमण से बचाव कर सकते है।     ग्रुप के अंकित चौबे एवं महेश कुमावत ने बताया कि विभिन्न संस्थानों में ये हैंडवाश सिस्टम कार्य कर सकेगा । इसमें कोई भी व्यक्ति पेडल दबा कर हाथ धो सकता है। इसमें एक बोटल में डेटोल लिक्विड हैंडवाश एवम दूसरी बोटल में पानी रखा गया है जिसको दिन में 2 बार ग्रुप द्वारा रिफिल किया जाएगा । इस जुगाड़ की लागत मात्र 66 रुपए आयी है इस जुगाड़ को को मोंटी निगम, चीनू चौबे, रवि यादव नीरज तिवारी ,सोनू जैन ,अर्पित चौहान ,शुभम पांडे आजाद चौरसिया, हेमन्त जैन, करन सांखला गणेश पंवार एवम मुकेश दुबे आदि लोगों ने मिलकर लगाया है ।

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

  आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l . कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के संचालक को कोविड-19 के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने तथा निरंतर मौखिक व लिखित निर्देशों के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए पूछा है कि क्यों ना आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 151 की धारा 57 एवं आवश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 7 के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाए । उल्लेखनीय है कि आर डी मेडिकल कॉलेज को आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के उपचार हेतु चिन्हित किया गया है तथा समस्त व्यवस्थाओं को दायित्व भी उनको सौंपा गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों द्वारा लगातार साफ सफाई ना होने भोजन की गुणवत्ता न होने व समय पर भोजन न मिलने, डॉक्टर्स के अनुपस्थित होने एवं उपचार न होने संबंधी शिकायत की जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया

Image
    वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 25 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :- लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 25 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 2406 है। आज दिनांक तक 1885 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 1464 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 311 तथा आज दिनांक तक कुल पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 103 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 01 है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 15 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 10889 है। आज दिनांक तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।

कलेक्टर आफिस में भी देदी दस्तक कोरोना ने,कर्मचारी हुए सभी भय भीत श्री धर्मेन्द्र जोशी की हुई मृत्यु, जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा,

Image
    कलेक्टर आफिस में भी देदी दस्तक कोरोना ने,कर्मचारी हुए सभी भय भीत- (वीरेंद्र ठाकुर )  उज्जैन l  कोरोना बीमारी के अनोखे पाये लक्षण ,सोमवार को चक्कर आने से ओ आरएस का घोल पीकर कलेक्टर आफिस से घर चले गयें थे, बाद में हल्का स्वास्थ्य खराब होने से उन्होंने सीएचएल अस्पताल जाकर उपचार करवाया था ,पश्चात इनका निधन हो गया था , जोशी के कोरोना जाँच हेतू लिए गयें जाँच नमूने में ,श्री जोशी की जांच रिपोर्ट गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली , जिसमें जोशी कोरोना संक्रमण से प्रभावित पायें गयें हैं । धर्मेन्द्र जोशी के व्यवहार ओर कार्यकुशलता की सभी ओर सराहना की जा रही है,इनकी मृत्यु की खबर से कलेक्टर आफिस में छा गया मातम ।

पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हुआ निधन

Image
  पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हुआ निधन वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन l वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद रहे पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का आज दोपहर अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया । पूर्व पार्षद कोरोना कंटेन्मेंट एरिया हेलावाड़ी के निवासी थे । परिजनों के अनुसार उन्हें शुगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी थी । आज दोपहर जब अचानक गफ्फार पहलवान की तबियत बिगड़ी तो परिजन उन्हें R.D. गार्डी अस्पताल लेकर गए । लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई । अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद उनका शव निर्धारित प्रक्रिया के बाद सुपुर्दे खाख किया जाएगा ।

उज्जैन ब्रेकिंग पहला मामला पार्षद निकला पॉजिटिव लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

Image
  अब तो पार्षद भी  पॉजिटिव आने लगे (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कल रात आई रिपोर्ट में एक भाजपा पार्षद की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उक्त भाजपा पार्षद को कुछ दिनों पूर्व सांस लेने में तकलीफ होने पर आरडीगार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें ऑक्सीजन पर रखा था और उनके सैंपल लेकर रिपोर्ट जांच हेतु भेजी थी। उक्त भाजपा पार्षद पुराने शहर से है। उल्लेखनीय है कि उक्त पार्षद कुछ दिनों से लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों में राशन व अन्य सामग्री का वितरण कर रहे थे। हो सकता है इसी बीच वह कोरोना के शिकार हो गए। शहर में कोरोना मरीजोंं का आंकड़ा पहुंच गया है 11 से अधिक लोग इस बीमारी सेेे दम तोड़ दिया है। वही पॉजिटिव संख्या 102 तक पहुंची शुक्रवार को पॉजिटिव आई है हालांकि अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है गौरतलब है कि उज्जैन में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित है

भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल प्रजापत पर लगा आरोप ,लोक डाउन विफल करने ओर गालि गलोच करने का आरोप -थाने में हुई शिकायत 

Image
  भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल प्रजापत पर लगा आरोप  (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l उज्जैन  जिलें  की तहसील बड़नगर की ग्राम पंचायत मलोडा में,कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए,ग्राम के युवा विगत 15 दिनों से लोक डाउन का पालन ओर कोरोना संक्रमण से प्रभावों से बचने के उपायों से ग्रामीण जनो को अवगत करवाने के लिए,निशुल्क दिन रात सेवा दे रहे हैं, तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय के जन हितार्थ निर्णयों ओर निर्देशों का पालन करवा रहे हैं,वहीं कुछ विघ्न अ संतोषी व्यक्ति लोक डाउन विफल करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसका उदाहरण पुलिस थाना भाटपचलाना में हीरालाल पिता मोहनलाल प्रजापत के विरुद्ध राहुल पिता ईश्वर लाल पाटिदार द्वारा दी गई तहरीर से ग्यात हो रहा है । राहुल पाटिदार ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया हैं कि,लोक डाउन का पालन करवाते वक्त पूर्व सरपंच हीरालाल प्रजापत ने गाली गलोच की हैं ।जिसका एक आडियो भी वाइरल हो रहा है । इससे क्षुब्ध होकर वर्तमान सरपंच मदनलाल पाटिदार ने अपने वक्तव्य में कहा हैं की यदि पुलिस ने हीरालाल के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की तो ,एसडीएम साह

उज्जैन ब्रेकिंग शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का बम फूटा। संख्या पहुंची 91

Image
  उज्जैन ब्रेकिंग संख्या पहुंची 91 (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का बम फूटा। गुरुवार सुबह 9 मरीज सामने आने के बाद दोपहर में 22 मरीज सामने आए जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है सभी मामले संक्रमित में क्षेत्रों के हैं। इन्हें मिलाकर अब शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या इनके 91 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है। गुरुवार दोपहर में आई मरीजों की लिस्ट में से दम तोड़ चुके मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें एक डॉक्टर और संक्रमित पाया गया है। जो बेगम बाग क्षेत्र में क्लीनिक का संचालन कर रहा था।

सुनलो कोई तो हमारी फरयाद बहुत बुरे हो गए हमारे हालात मजदूर हु इसलिए में कितना मजबूर हु

Image
    मजदूर हु इसलिए में कितना मजबूर हु (वीरेंद्र ठाकुर )  उज्जैन / मजदूर हु इसलिए में कितना मजबूर हु जिस रोशनी के लिए चला था शहर आज उसी शहर में हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा है आज पूरे विश्वव में कोरोना जैसा अंधेरा सारी दुनिया को धीरे धीरे निगल रहा है ये महामारी मानो पूरे मानव जाति के लिए एक काल बनकर सभी लोगो को अपने अंदर सब को एक साथ समाने आई हो  जहाँ एक तरफ कुछ लोग इस बीमारी से जिन्दगी की जंग लड़ रहे है वही दूसरी ओर एक मजदूर भुखमरी से जिंदगी की जंग लड़ रहा है जिस मजदूर के कंधों पर देश अपना विकास करता है आज वह मजदूर अपने जीवन इसी देश के लिए समर्पित कर रहा है जो मजदूर आपके लिए बड़ी बड़ी बिल्डिंगों को बनाता है आज उसी के लिए कोई आसरा नही है क्यो आज उसे अपने घर की इतनी याद सता रही है क्यो उसकी आवाज किसी को सुनाई नही देती है क्यो आज उसे हजारों किलो मीटर का सफर पैदल ही करना पड़ रहा है क्यो इन मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया वही मध्यप्रदेश के मुख्या शिवराज सिंह चौहान राजिस्थान में फंसे छात्रों के लिए 150 बसे भेज सकते है ताकि सभी छात्र अपने घर जा सके पर मजदूरों की कोई सुनवाई नही इनको अपने घर क्यो नही भे

पिछले 3 दिनों में 546 सैंपल्स की रिपोर्ट आई, इनमें से ही 54 पॉजिटिव आए हैं जिले में अब तक 3  लाख  72  हजार  व्यक्तियों का सर्वे करवाया जा चुका है मोतीबाग, सिंह पूरी क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया घोषित

Image
  मोतीबाग, सिंह पूरी क्षेत्र  कंटेंनमेंट एरिया घोषित (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन ।  कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि उज्जैन जिले  से  कोरोना की  जांच  के  लिए  भेजे गए  काफी  सैम्पल्स की  रिपोर्ट आना शेष थी जो कि आज शाम तक आई है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों में 546  सैम्पल्स  की रिपोर्ट आई  इनमें से 54   व्यक्तियों की  रिपोर्ट   पॉजिटिव  है । उन्होंने कहा कि   जिन  व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनके बारे में प्रशासन को पूर्व  से   उनकी  कॉन्टेक्ट  हिस्ट्री  की जानकारी थी। यह वही लोग हैं जो   या तो   पुराने   पॉजिटिव  मरीजों के सीधे संबंधी है या उनके आसपास कहीं रहते हैं ।इनमें से अधिकांश लोगों को पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। आज जितने  भी पॉजिटिव आए हैं उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर से  आर  डी   गार्डी   मेडिकल  कॉलेज  के   कोरोना पॉजिटिव  वार्ड   में शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनका उपचार किया जा   रहा  है । कलेक्टर ने कहा है कि एक साथ इतनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है । प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ने में संलग्न है तथा प्रयास  ह

अच्छा संदेश लाखों में होता लाइक उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए दिया संदेश

Image
  वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇 https://youtu.be/yv-AsMVRY7o सीएसपी पल्लवी शुक्ला पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए दिया संदेश (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l आज कोरोना की चपेट में मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर के निरीक्षक शहीद हो चुके हैं उसके बाद भी पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए डट कर मैदान में लगी हुई है आज उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला द्वारा शहीद हुए निरीक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ संदेश एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर संदेश को फैलाया आज उस संदेश को लाखों लोगों ने लाइक कर पल्लवी शुक्ला को धन्यवाद देकर पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने का संदेश भी फेसबुक के माध्यम से लाइक कर पल्लवी शुक्ला को दे रहे हैंं   पुलिस तेरी यही कहानी सभी गम तुम्हारे, होते हैं मेहमान हमारे,,क्यूँ की हम होते हैं, पुलिस वाले, तुम्हारी खुशी में ही,खोज लेते हैं खुशियाँ भी हमारी,,,हम लगाकर, मोत को भी गले,, दे जाते हैं खुशियाँ तुम्हें, क्यूँ की हम होते हैं पुलिस वाले,,, कभी करुणा तो कभी दया , कभी गम कभी रोद्र तो,, कभी शीतल पवन ओर उपवन,  जान देकर भी हम समाज को देते हैं

भाटपचलाना में बढती देख चहल कदमी, नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार मैडम ने संभाला आज फीर मोर्चा ग्राम पंचायत मलोडा में द्वितीय चरण सेनेट्राइज स्प्रे-

Image
    मंगलवार को नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार मैडम ने संभाला मोर्चा    उज्जैन l उज्जैन जिले की  जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत मलोडा में, मंगलवार को कोरोना  नामक महामारी से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए आज पुनः आबादी क्षेत्र में सेनेट्राइज रसायन का दो ट्रेक्टर के पावर स्प्रिंकलर सिस्टम से स्प्रे ग्राम पंचायत मलोडा द्वारा करवाया गया हैं । गांव की सुरक्षा को लेकर गांव के युवा पूरी तरह से चौकसी बनायें हुए हैं । भाटपचलाना में लोक डाउन से छूट समय में, बढती देखी गई गर्दिशी ,देख गर्दिशी को पुलिस भी हुई चोकस । भाटपचलाना थाने में पदस्थ दो महिला कांस्टेबल जो हमेशा अपने कर्तव्य निर्वहन करने में दिखाई देती हैं ने संभाला मोर्चा ,इनको साथ देती हैं समाज सेविका ओर ग्राम पंचायत भाटपचलाना की पूर्व पंच शाहजहाँ बी , इन्होने भी लोगों को दी हिदायतें घर में रहने की । नायब तहसीलदार परमार मैडम की आमद बाजार में होने की जैसे ही खबर लगी लोगो ओर व्यापारियों को भीड का दबाव हुआ रुखसत ओर शटर होने लगे बंद । चुन्नीलाल परमार  

उज्जैन ब्रेकिंग मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले संख्या 45 पहुंची

Image
  आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन l में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।कल सुबह 9 नए मरीज सामने आए थे।और शाम तीन मरीज आए और आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसुइया  गवली  ने बताया कि 58 लोगों की जांच रिपोर्ट आज सुबह उज्जैन पहुंची, 5 पॉजिटिव निकले CMHO डाॕ अनुसूया गवली सिन्हा का अधिकारिक बयान सामने आया है ,आज सुबह हमें 58 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है ,इसमें से 53 नेगेटिव पाए गए तथा 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है !विगत  रात्रि 2:00 बजे उज्जैन शहर के पांच व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच   रिपोर्ट  पॉजिटिव  आई  है। जिनकी  जांच  रिपोर्ट  पॉजिटिव  आई  है     नसरा उम्र 11 वर्ष सुल्ताना उम्र 49 वर्ष ताहिर अली उम्र 35 वर्ष  तबसुम उम्र 35 वर्ष । रोहित यादव निवासी निजातपुरा उज्जैन ।

उज्जैन जिलें में,कोरोना की चपेट में आने लग गयें हैं स्वास्थ्य कर्मचारी आज कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के परिक्षण की जो रिपोर्ट मिली है,

Image
    अंकित क्रमांक 18 पर उल्लेखित नाम रोहित यादव, (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l जिलें में,कोरोना की चपेट में आने लग गयें हैं स्वास्थ्य कर्मचारी उसमें अंकित क्रमांक 18 पर उल्लेखित नाम रोहित यादव, माधव नगर चिकित्सालय का फार्मासिस्ट बताया जा रहा है । प्राप्त रिपोर्ट में चिकित्सालय के कर्मचारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित पाये जाने पर, संबंधित चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों में मचा हुआ है हडकंप । सनद रहे, सुविधा संसाधनों के अभाव ओर देख रेख की ला परवाही के कारण माधव नगर चिकित्सालय ओर मेडिकल कॉलेज के आपसी सामंजस्य के अभाव में एम्बुलेंस में ही तडप तडप कर एक महिला दे चुकी है जान । विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो माधव नगर चिकित्सालय में आज भी हैं कोरोना से लडने के लिए संसाधनों का अभाव । केवल चिकित्सालय के प्रभारी के प्रभार बदलने से ही नहीं जित पायेंगे हम, कोरोना महामारी से । शासन को चाहिए की बिना लेत लतीफे के,कोरोना नामक महामारी से बचने बचाने के लिए शीघ्र ही आवश्यक सुरक्षा संसाधन सभी स्वास्थ्य कर्मचारीयो को बिना विलंब के उपलब्ध करवायें । दिनों दिन कोरोना संक्रमण के बढते ग्राफ को देखकर उज्जैन शहर वासी

उज्जैन में लगातार बढ़ते आंकड़े सुबह 6 शाम को 3 संक्रमित और आए सामने संख्या पहुंची 40

Image
    उज्जैन में आज ही 6 से बढ़कर 9 हुए कोरोना पॉजिटीव , 3 नए संक्रमित और आए सामने स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन l में आज सुबह 6 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जिन्हें मिलाकर कुल 37 कोरोना पॉजिटिव हो गए थे । आज सुबह 6 नए कोरोना संक्रमित पाए गए , वही अब रात तक 3 और पॉजिटिव केस सामने आए है । शिकारी गली के 51 वर्षीय युवक, कमरी मार्ग के 13 वर्षीय बालक और श्रीपाल मार्ग नईपेठ में यह कोरोना संक्रमित पाए गए है । अब तक यह आंकड़ा 40 पर पहुँच गया है ।  जबकि अब तक 7 की मौत हो चुकी । आज सुबह ही नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल का इंदौर में उपचार के दौरान कोरोना से निधन हो गया है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है ।

उज्जैन जिले में 99 खरीदी केन्द्र स्थापित रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 अब किसानों को तीन दिन पहले मिलेंगे एस एम एस कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज लालपुर स्थित खरीदी केंद्र के साइलो का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि साइलो खरीदी केंद्र पर किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए।

Image
  22 तारीख से उज्जैन जिले में गेहूं उपार्जन की होगी  खरीदी चालू उज्जैन जिले में 99 खरीदी केन्द्र स्थापित (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l शशांक  मिश्र ने गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिये जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार मंडी एवं समिति स्तरीय कुल 99 खरीदी केन्द्र स्थापित किये हैं। सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों को कहा गया है कि खरीदी प्रारम्भ करने के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। जिला आपूर्ति अधिकारी  एम एल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन सेक्टर में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सुरजनवासा, घट्टिया सेक्टर में सेवा सहकारी संस्था रूई-1, रूई-2, बोरखेड़ाभल्ला, पिपल्याहामा, घट्टिया-1, घट्टिया-2, कालूहेड़ा, रलायता हैवत में, खाचरौद सेक्टर में सेवा सहकारी समिति बंजारी, बेहलोला, मड़ावदा-1, मड़ावदा-2, घिनौदा-1, घिनौदा-2, चिरोला, भीकमपुर, सन्दला, नरसिंहगढ़-1, नरसिंहगढ़-2, नरेड़ीपाता, खाचरौद विपणन सहकारी संस्था-1 व 2, नागदा विपणन सहकारी संस्था, सेवा सहकारी संस्था आक्याजागीर, बड़ागांव, बेरछा, झिरन्याशेख, कृषि साख सहकारी समिति हिड़ी, सेवा सहकारी सं

कोरोना से निपटने के लिये पंचायतों को दिये 68 करोड़ प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में

  प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में   वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिये 14वें वित्त से 68 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। कोरोना संक्रमण से बचाव पर व्यय करने के लिये दी गई है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायतों को अधिकतम 30 हजार रूपये व्यय करने के अधिकार दिये हैं। ग्राम-पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और बचाव के उपायों पर 14 वॉ वित्त आयोग की राशि से व्यय करने के अधिकार प्रदान कर दिए गये है। ग्राम पंचायतों को संक्रमण से बचाव, सर्तकता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। गाँवों में रोजगार की तलाश में बाहर गये ग्रामीणों की जानकारी रखने, गाँव के किसी भी व्यक्ति के अस्वस्थ होने पर तुरंत स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराना, गरीब परिवारों को खाद्यान की आपूर्ति कराना, राज्य शासन की विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी रखना, गॉव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना, गाँव में सार्वजनिक कार्यो के आय

शिवराज की मिनी कैबिनेट तैयार 5 मंत्रियों का शपथ ग्रहण 3 मई के बाद फिर हो सकता है विस्तार

Image
    3 मई के बाद फिर हो सकता है विस्तार (दीपक तिवारी )  भोपाल l   राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद राजपूत और मीना सिंह को कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इसके तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मंत्री मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रियों को विभाग का बटवारा किया जा सकता है। फिलहाल मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा रखा गया है। 3 मई के बाद फिर हो सकता है विस्तार 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं को अभी इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शपथ समारोह का आयोजन सादगी से किया गया। कोरोना के चलते शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री चौहान की शपथ के 29 दिन बाद उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। भाजपा हाईकमान की हरी झंडी के बाद पांच मंत्रियों क

सुबह सुबह दुःखद खबर 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव और मिले

Image
      सुबह सुबह दुःखद खबर 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव और मिले   वीरेंद्र ठाकुर        उज्जैन l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि प्राप्त हुई रिपोर्ट में उज्जैन शहर के छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये है ।इनका उपचार जारी है। जो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं उनमें रामप्रसाद भार्गव मार्ग के 62 वर्षीय पुरुष, सरदार पटेल कॉलोनी की 25 वर्षीय युवती , निकास चौराहे के 65 वर्षीय पुरुष तथा रविंद्र नाथ टैगोर के 15 वर्षीय किशोर , 45 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्ष की स्त्री शामिल है ।उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पालकी दुखद मृत्यु हो गई है

नारी शक्ति का प्रतिक,नायब तहसीलदार बड़नगर रूपकला परमार एवं  कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में जुटे दिलेर पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी सबसे पहले

Image
    नाम सुनते ही उनका, लोक डाउन हो जाता है सावधान । उज्जैन l बड़नगर l अधिकारी कंई देखे सुनें हैं जो अपना नाम प्रचारित करने के लिए मीडिया तंत्र को साथ में लियें घूमते हैं किन्तु ये कार्यपालिका मजिस्ट्रेट थोडे दुजे किस्म के हैं, ना कोई ताम झाम विशेष ना कोई दिखावा, मुंह पर बांध दुपट्टा, लेकर स्कूटी निकल जाते हैं अकेले ही लाक डाउन का जायजा लेने,लाक डाउन का मखोला उडाने वाले, मजाल है जो चले जायें बिना नसीहत लियें ! कोरोना नामक महामारी में लोक डाउन ओर संक्रमण से बचने के लिए,अधिकाँश अधिकारीयों ने घरेलू काम करने वाले सेवको को अवकाश दे दिया है, जो चोके चूल्हे से तालुकात रखे हुए थें उन्होने, पुनः चोके चूल्हे ओर घरेलू कार्य में हाथ बंटाने का तजुर्बा था उन्होने घरेलू कार्य में हाथ बटाने के साथ, अपना प्रशासनिक कार्य में भी कोई चूक नहीं कर रहे हैं, उन में से एक नाम इन तहसीलदार परमार मैडम का भी हैं , जिनके पास 35 हल्के राजस्व ओर 65 गांव फीर भी कोरोना नियंत्रण प्रबंधन में कर रहे हैं कमाल ।   बड़नगर तहसील के तीन बडे कस्बे जो की कंई गांवो के बाजार भी है- क्रमशःभाटपचलाना,रुनीजा,खरसौद कला, के साथ राजस्व के

द्रौपदी कौन थी और कैसे हुआ था 5 पांडवों से विवाह आखिर उन्हें 5 पांडवो से विवाह क्यों करना पड़ा।

Image
    द्रौपदी कौन थी और कैसे हुआ था 5 पांडवों से विवाह आखिर उन्हें 5 पांडवो से विवाह क्यों करना पड़ा।   महाभारत की कहानी के बारे में तो हम सभी जानते हैं। यह भी सभी जानते कि भरी सभा में कौरवों द्वारा द्रौपदी का अपमान करने की वजह से महाभारत का युद्ध आरंभ हुआ लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर द्रौपदी कौन थी? उन्हें 5 पांडवो से विवाह क्यों करना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी...   गर्भ से नहीं हुआ था द्रौपदी का जन्म महाभारत ग्रंथ के अनुसार, द्रोणाचार्य के कारण पांडवों से पराजित होने के बाद राजा द्रुपद काफी चिंतित रहने लगे थे। तभी वो द्रोणाचार्य को मारने वाले पुत्र की चाह में वो कल्माषी नाम के नगर में पहुंचे। वहीं, उन्हें दो ब्राह्मण याज और उपयाज मिले, जिन्होंने उनके लिए पुत्र प्राप्ति हवन किया। उस अग्रिकुंड से एक दिव्य कुमार प्रकट हुआ। मगर, उसी हवनकुंड से कुमारी पांचाली का भी जन्म हुआ, जो कमल की पंखुड़ी की तरह कोमल थी। 5 पांडवो की पत्नी कैसे बनी द्रौपदी राजा द्रुपद ने अपनी बेटी द्रौपदी की शादी के लिए एक स्वयंवर सभा का आयोजन किया था। स्वयंवर में दिए गए शर्तों को अर्जुन ने पूरा किया

सरकार द्वारा जारी मनरेगा की गाईड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल से शुरू होंगे, मनरेगा के कार्य

Image
    20 अप्रैल से शुरू होंगे, मनरेगा के कार्य (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन है, इस दौरान जिले की ग्राम पंचायतों में निवासरत मनरेगा के जॉब कार्डधारी श्रमिकों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गए है। वर्तमान समय में गांवों के श्रमिकों को, स्थानीय स्तर पर ही रोजगार एवं पैसे की सख्त जरूरत है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत उज्जैन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती विदिशा मुखर्जी द्वारा जिले की छह जनपदों को निर्देशित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी मनरेगा की गाईड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल से कार्य प्रारंभ कर, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया है। जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण/जल संवर्धन के कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रारंभ किया जाएगा, वर्तमान में उज्जैन जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कुल 1800 कार्य प्रारंभ किये जाकर ग्रामीण श्रमिकों को, ग्राम पंचायतों में ही 20 अप्रैल से रोजगार उपलब्ध कराया जाये। श्रीमती मुखर्जी ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनप

ना डर वेतन कटने का ना डर हैं निलंबित या सेवा समाप्त होने का ,फिरभी कर रहे हैं सेवा एसी, की देख हर कोई हो जाता है दंग

Image
  सेवा एसी, की देख हर कोई हो जाता है दंग उज्जैन l बड़नगर l सुनी जाती थी कभी कहानियां, दादी दादा, नाना नानी की जुबानी,वही कहानियां दिखाई देती हैं ,किरदार निभाती हर गांव गली चौराहे या गांव शहर के मुख्य गुजरने वाले पथ पर । जी हाँ, मैं आपको हालाते बंया कर रहा हूँ कोरोना नामक महामारी ओर उससे बचाने वाले योद्धाओं की, ये योद्धा सरकारी मुलाजिम से लगाकर स्वयं सेवी संस्थाओं से स्वयं सेवी व्यक्ति तक भी मशहूर हो रहें हैं अपनी सेवा भावों से । यही नजारा ग्राम पंचायत मलोडा तहसील बड़नगर जिला उज्जैन के युवाओं में दिखाई दिया जा रहा है , लगभग 40 युवाओं की टोली जिसे कोरोना सेवक नाम से जाना जा रहा है, लगभग दो सप्ताह से बिना वेतन पारिश्रमिक या प्रलोभन के हर गली चौराहे पथ पर बतोर चौकसी बरत रहे हैं ताकि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सकें । कंई शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस कोरोना से बचने के लिए शासकीय सेवा देने में बच रहे हैं, वहीं इसी गांव के निवासी चुन्नीलाल परमार जो की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत समन्वय अधिकारी हैं ओर इनकी पत्नी श्री मती मंजूला परमार गांव में ही शासकीय विध्यालय

शासन-प्रशासन लोगों की मदद का ढिंढ़ोरा पीट रहा वही वृद्धा सीताबाई जो भूखी प्यासी अपनी अंधेरी झोपड़ी में जीवन के अंतिम पढ़ाव पर समय काट रही है।

Image
    भूखी प्यासी अपनी अंधेरी झोपड़ी में जीवन के अंतिम पढ़ाव पर समय काट रही है। (विजय सिंह ठाकुर )   उज्जैन l आज कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी के रूप में फैला हुआ है। इसके चलते जारी लॉक डाउन कर्फ्यू मैं संस्था देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति निरंतर प्रयत्न कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद कि जा सके। इसी श्रंखला में संस्था से जुड़ी समाज सेविका सुमन गोमे प्रति-दिन जरूरतमंदों की सेवा के साथ ही वृद्धों की सेवा करने मे पीछे नहीं हैं । जरूरतमंदों को भोजन, पानी व मास्क वितरित करने के अलावा जानवरों लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। सुमन गोमे के द्वारा नेहरू नगर निवासी एक निराश्रित बीमार वृद्धा सीताबाई जो भूखी प्यासी अपनी अंधेरी झोपड़ी में जीवन के अंतिम पढ़ाव पर समय काट रही है। सेविका सुमन के प्रयास से उसके अंधेरे घर मे लाइट लगवाई व प्रतिदिन उसकी सुविधा के अनुसार उसे भोजन और दवाइयों उपलब्ध कराई। सुमन गोमे इस मानवीय संवेदना कि क्षेत्रिय लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। वही संस्था देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति की रजनी नरवरिया व करुणा शितोले ने उन्हें इस पुनी

आज राम ने रावण का अंत किया ओर इधर उज्जैन में हो गई लंकेश की शिकायत ।

Image
  आज राम ने रावण का अंत किया ओर इधर उज्जैन में हो गई लंकेश की शिकायत ।  (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l लॉक   डाउन में भोजन पैकट वितरण करने वाले ग्रुप संचालक द्वारा ठगी के प्रयास की उज्जैन समाजसेवी सुधीर गोयल ने उज्जैन जिला प्रशासन के अफसरों से शिकायत की,,,,लंकेश सोशल ग्रुप की ,,,, जिसमें बताया कि   जय लंकेश सोशल ग्रुप के संचालक आयुष शर्मा ने समाजसेवियों को फोन लगा- लगा कर रुपयो की मांग की,,,,,, और ठगी का प्रयास किया आयुष शर्मा ने इंदौर के किसी किडनी मरीज दवाई के लिए सुधीर भाई गोयल से 15740 मांगे गये।सुधीर भाई ने रुपये भी दे दिए ,,,,जो 5 दिन बाद हड़काने के बाद लौटाए। नोडल फूड ग्रुप सामाजिक संस्था संचालक अंकित चौबे, से 26700 कमलकांत राजोरिया से 13500,अनिल कुमावत से ऑनलाइन रुपये मांगे गए। दरअसल लंकेश सोशल ग्रुप के संचालक शर्मा द्वारा स्वेच्छा से शहर में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे थे ,,जिसके लिए प्रशासन ने पास भी जारी किए थे। अब शिकायत के बाद आयुष शर्मा  से पास वापस जमा करवा लिए। भोजन पैकेट वितरण करवाना भी बंद करवा दिया।   इधर इस पूरे मामले में जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मार

उज्जैनी तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा और मानव सेवा ही प्रभुसेवा

Image
      टीम प्राइड ऑफ उज्जैनी मानवीय संवेदनाएं और कोमल भावनाओं से सेवा कार्य में जुटी। (विजय सिंह ठाकुर )  उज्जैन l सो टका सच है, कि कोई भी व्यक्ति दूसरे को वही दे सकता है, जो उसके पास होता है। अगर हम किसी को प्रेम, मैत्री, समय, भावनाएं प्रदान करते हैं, तो इसका अर्थ है कि हमारे पास मानवीय संवेदनाएं और कोमल भावनाओं का अकाल नहीं है। बल्कि हम इनसे ओतप्रोत हैं। लेकिन जैसे ही हम किसी के साथ कुछ अच्छा करके अपने आप को अपेक्षा की डोर में बांध लेते हैं । तो हम अपेक्षाओं के सीखंचों मैं कैद हो जाते हैं। किसी का भला कर के भूल जाना आपके मन को स्वस्थ रखता है, और आपको अपेक्षाओं के सींखचों से मुक्त कर आपके व्यक्तित्व को व्यापक बनाता है। बेहतर है भलाई करते हुए अपेक्षा का हिसाब खोलने के बजाय उसकी शृंखला बनाएं, यानी अपनी सद‌्भावना के भाव को अन्य लोगों या प्राणियों में वितरित करें, जो आपसे जुड़े तो नहीं हैं पर जरूरतमंद हैं।  ऐसा ही लोगों की सेवा करने में जुटी हुई हे संस्था प्राइड ऑफ उज्जैनी तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा और मानव सेवा ही प्रभुसेवा के उद्देश्य से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर में

खाचरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर आधी अधूरी आरोपी फरार 32 पेटी देसी शराब कि जप्त  

Image
    बाइट वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇 https://youtu.be/coB_FxCAV40 आरोपी फरार 32 पेटी देसी शराब कि जप्त   (वीरेंद्र ठाकुर) उज्जैन lखाचरोद   l   एसएसपी सचिन अतुलकर के निर्देशन में उज्जैन खाचरोद पुलिस लॉक डॉन के दौरान खाचरोद थाना प्रभारी केके द्विवेदी द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी जीवन पिता गुलाब जी गुर्जर ग्राम दिवेल द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है थाना प्रभारी केके द्विवेदी द्वारा हम टीम को साथ लेकर दबिश दी जिसमें प्रधान आरक्षक हरिओम यादव आरक्षक मुकेश गोयल आरक्षक मोर सिंह आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक हितेश हाड़ा आरक्षक सुनील मिश्रा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई मौका पाकर आरोपी जीवन पिता गुलाब जी गुर्जर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन भागने में कामयाब रहा लेकिन पुलिस द्वारा  32 पेटी देशी दुबारा उसके मकान के अंदर से किमत 96 हजार की जप्त कर आरोपी की तलाश भी की जा रही है आगे की कार्रवाई में खाचरोद पुलिस द्वारा किस स्थान से यह शराब लाया और इसमें कौन कौन लिप्त है उनका भी पता लगाने में लगी

क्या इन्दौर में तबलीगकी जमात का असर है ये इन्दौर में बड़ते कोरोना मरीजो की संख्या 

Image
      इन्दौर में मोत के आंकड़े भी जम कर डरा रहे है नागेन्द्र सिंह (पत्रकार) इन्दौर / दिल्ली के मरकजी काण्ड की आग पूरे देश मे फेल गई इस का असर मुम्बई दिल्ली जैसे बड़े शहर के साथ साथ देश के अन्य शहर भी इसकी चपेट में आगये  इन्दौर में 21 दिन के लॉक डाउन और दूसरे चरण का लॉक डाउन का भी असर नही रोक पा रहा है इस महामारी को इन्दौर में लगातार मरीजो की संख्या बड़ती जा रही है इस का कारण ना सरकार के पास है और ना ही प्रशासन के पास कोई जवाब है क्यो इन्दौर में फेल हो गया सारा सिस्टम वही सरकार और प्रशासनिक अधिकारी यही कह रहे है सब कंट्रोल में है मगर लगातार बढ़ते मरीजो की संख्या इन बातों सारी पोल खोल रही है  इन गलतियों से इन्दौर बना कोरोना का हॉटस्पॉट ! इन्दौर में हुई घटनाओं ने पूरे देश में इन्दौर का नाम बदनाम कर दिया है मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नियमो की अनदेखी लगातार घर से निकल कर लॉक डाउन तोड़ना स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों पर हमला करना वही पुलिस प्रशासन पर हमला कर के उन्हें घायल करना इन क्षेत्रों में नियम तोड़ने वालों को छुड़ाने के लिए लगातर थानों पर भीड़ खड़ी करना जो कोरोना को लगातार बड़ा रहा है जिसके

आपसी विवाद में इन्दौर के विनोभा नगर में सर्वे करने गई टीम पर हमला

Image
  सर्वे करने गई टीम पर हमला   बाइट डॉक्टर प्रवीण चौरे वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇 https://youtu.be/ksoloxygGd0 इंदौर l नगर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पलासिया थाना क्षेत्र का मामला     पड़ोसियों का आपसी विवाद था कोई पुरानी रंजिश के तहत दोनों के बीच में विवाद हो रहा था ऐसी स्थिति में सर्वे टीम अपना काम कर रही थी   उसी क्षेत्र में पहले भी एक पॉजिटिव केस हो चुका था और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सर्वे कर रही थी लेकिन उस युवक को लगा कि इस विवाद को यह महिला कैमरे में कैद कर रही है इस कारण सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर उस युवक ने तोड़ दिया हालांकि इसमें महिला पर कोई हमला नहीं किया स्वास्थ्य विभाग की टीम पर यह कोई हमला नहीं है यह पड़ोसियों का आपसी विवाद था लेकिन आरोपी ने  गलतफहमी पर टीम पर हमला  होने की वजह से थाने पर कार्रवाई की जा रही है

पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में चलित कैफेटेरिया प्रारम्भ किया गया।

Image
  वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇 https://youtu.be/GYsmXctLY1I     (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन l पुलिस  अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में चलित कैफेटेरिया प्रारम्भ किया गया। जिसमें कॉफी, ORS, विटामिन सी based एनर्जी ड्रिंक का सभी ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों , नगर रक्षा समिति, ट्रैफिक, होमगार्ड, फॉरेस्ट के सहयोगी जो कोरोना वॉरियर्स के रुप मे तैनात को serve किया जा रहा है। फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित तीन बत्ती चौराहा पर उज्जैन पुलिस द्वारा एक अच्छा अभियान पुलिस हेल्प डेस्क उज्जैन पुलिस कैफेटेरिया मोहन चलाया गया इस वाहन की शुभारंभ पुलिसकर्मी डीएसपी रवि चौबे के द्वारा एक गीत गाया गया इस जीत के साथ उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह अंतर सिंह कनेश DSP हरिनारायण बाथम सुरेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस लाइन से RI जयप्रकाश आर्य निरीक्षक कुलवंत जोशी राकेश मोदी पृथ्वी सिंह खराटे पवन बागड़ी सूबेदार सौरभ शुक्ला इंद्रपाल राजपूत धर्मेंद्र कुमार शर्मा कनक सिंह चौहान सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी नगर सुरक्षा समिति सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और ताली बज

गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर सावधानियां बरतने हेतु दिशा-निर्देश जारी उज्जैन जिले मैं भी तिथि की घोषणा शीघ्र होगी 

Image
  सूची पटवारी, पंचायत सचिव या रोजगार सहायक को उपलब्ध कराई जाये तथा उनके माध्यम से एसएमएस प्राप्त किसान ही उपज विक्रय के लिये उपार्जन केन्द्र पर आयें। (विरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन कार्य प्रारम्भ होने (तिथि की घोषणा शीघ्र होगी) पर उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को सावधानियां बरतने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उपार्जन केन्द्र पर केवल एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाये, ताकि केन्द्र पर अधिक भीड़ न हो। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। एक उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की तुलाई हेतु प्रारम्भ में छह किसानों को प्रतिदिन एसएमएस प्रेषित किये जायें, जिसमें प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तीन किसानों और दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक तीन किसानों की उपज की तौल की जा सके। लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता देते हुए एनआईसी भोपाल द्वारा एसएमएस प्रेषित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया

Image
आंकड़ा पहुंचा 30 (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 16 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 5.29 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :- लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 16 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 1251 है। आज 16 अप्रैल तक 774 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 636 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 112 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 26 है। आज दिनांक तक अन्य जिले से (उज्जैन जिले के निवासियों के) लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या इन्दौर-01, रतलाम-03 इस तरह कुल 30 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 00 है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 06 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2844 है। आज दिनांक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।

गगन चूबंता धुआँ ओर आग उगलते खेत, हर कंई दिखाईं दे रहें हैं,कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी

Image
    कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी उज्जैन l भारतीय  किसान को भारत का भाग्य विधाता कहा जायें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा । नगरों महानगरों से लगाकर ग्रामीण अंचलों के  जीवन निर्वहन की सारी आवशक्ताओ की पूर्ति मनुष्य से लगाकर लगभग हर प्राणी की पूर्ति  किसान ही करता है ।साग सब्जी फल फूल दुध मांस मछली  अंडे घी पनीर छाछ मट्ठा या यूं कहें तो शराब से लगाकर औद्योगिक इकाइयों के कच्चे माल का उत्पादक किसान ही होता है । भारतीय किसान पर हमें गर्व भी हैं किन्तु इनकी संकीर्ण मानसिकता पर क्षोभ ओर दुख भी होता है, जैसे सिंचाई के लिए अच्छी भली सडको को खोदकर सिंचाई हेतु पाइपलाइन निकालना ओर पश्चात लोगों के गिरने के लिए सडकों को खुदी हुई छोड देना आम देखा जा सकता है, जिसपर न तो कभी शासन के नुमाइंदे कुछ बोलते हैं ना ही प्रशासनिक अधिकारी । किसानों की इन गैरजिम्मेदाराना कार्यों से आये दिन कंई लोग उपहती भोगते आ रहें हैं । नरवाई जलाने पर कलेक्टर ने दंडात्मक आदेश उद्घोषित किये हुए हैं वहीं कृषि विभाग भी नरवाई नहीं जलाने के सुझाव किसानों को देते आ रहे हैं, बावजूद इसके इस समय आसानी से किसानों के खेतों से गगन चूबंत

चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 9 माह की बच्ची का निधन, कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है, डॉक्टर

Image
      कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है, डॉक्टर  इंदौर l चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 9 माह की बच्ची का निधन, कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है, डॉक्टर दो दिन पहले महेश पाल ने अपनी 9 माह की बच्ची को चाचा नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, लेकिन आज डॉक्टरों ने परिजनों से डिस्चार्ज करने को कहा,कि बाद में ले आना बच्ची को फिर से इलाज कर दिया जाएगा। और कुछ देर बाद बच्ची का निधन हो गया। बड़ी विडम्बना हैं,एक 9 माह की बच्ची का इलाज भी डॉक्टर सही तरीके से नही कर पाए, क्या गुजरी होगी उस परिवार पर जिसकी 9 माह की बच्ची की मृत्यु हो गई। इन्दौर के चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 9 माह की बच्ची की मुत्यु से परिवार का डॉक्टर पर आरोप हैं,की डॉक्टरों की लापरवाही से बच्ची की म्रत्यु हुई हैं। कलेक्टर के आदेश के बावुजूद भी डॉक्टर अपना कार्य सही तरीके से नही कर रहे हैं।

मोर पंख से होता है हर ग्रह के दोषों का निवारण,पढ़ें ये कथा

Image
      भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है वहीं मोर से जुड़ी कई सारी धार्मिक मान्यताएं भी हैं।   हिंदू धर्म में मोर के पंख का काफी ज्यादा महत्व भी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि देवी-देवताओं और ग्रहों में भी मोर के पंख का बहुत महत्व होता है। तो आइए आज हम आपको मोर पंख से जुड़ी एक ऐसी ही कथा के बारे में बताने वाले हैं जो शायद ही आपको मालूम होगी।    हमारे धर्म ग्रंथों में मोर से संबंधित कथा भी होती है। कहा जाता है भगवान शिव ने मां पार्वती को पक्षी शास्त्र में वर्णित मोर के महत्व के बारे में बताया है। प्राचीन काल की बात है जब संध्या नाम का एक असुर हुआ था। वो बहुत ही शक्तिशाली और तपस्वी असुर बन गया वहीं गुरू शुकाचार्य की वजह से संध्या देवताओं का शत्रु बन गया था। इस तरह होता है ग्रहदोष का निवारण संध्या असुर ने कठोर तप करके शिवजी और ब्रह्मा को प्रसन्न कर लिया था। ब्रह्माजी और शिवजी प्रसन्न भी हो गए तब असुर ने कई शक्तियां वरदान के रूप में प्राप्त कर ली। शक्तियों की वजह से संध्या बहुत ही शक्तिशाली हो गया। अब शक्तिशाली संध्या भगवान विष्णु के भक्तों को परेशान करने लगा था। असुर ने स्वर्ग पर भी आधिपय कर लिया औ