उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने किया हेल्थ बुलेटिन जारी 21 नए करोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 525,
उज्जैन। आज 21 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है अब तक कुल 525 कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने आ चुके हैं वही 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर आज पीटीएस से दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे । जिला चिकित्सालय में आर एम ओ डॉक्टर 64 वर्षीय निवासी म्हाश्वेता नगर भी पॉजिटीव आये है।
उज्जैन कोरोना बुलेटिन...
आज 131 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 21पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 110 की नेगेटिव रिपोर्ट आई
21 पॉजिटिव मे 19 शहर में, तो 2 महिदपूर से है!
आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --525 कैस मिले!!
तो उज्जैन शहर मैं 409 !!
जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 72,महिदपूर मे 31,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!
आज दिनांक तक जिले के 219 को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 255 केस एक्टिव है,याने आज दिनांक को जिले में संक्रमित मरीज की संख्या 255 है