Posts

Showing posts from March, 2020

इंदौर जीतेगा, कोरोना हारेगा शिवराज सिंह चौहान

Image
इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर के लोगों को नाम एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि हम सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, जो लोग पॉजिटिव हैं उनको और उनेक परिजनों को क्वारेंटाइन करेंगे। कोरोना हारेगा, इंदौर जीतेगा। आप घरों में ही रहकर प्रशासन का सहयोग करें। संकट बड़ा है और हौसला उससे भी बड़ा है। मैं माफी मांग रहा हूं, हम सख्ती करेंगे आपके लिए, इंदौर के लिए कृपया सहयोग करें। कोई कष्ट हो तो माफ करिए।

सभी किसान बंधुओं को सूचित किया जाता है समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेहूं की खरीदी स्थगित 

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । सभी किसान बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रबी खरीदी वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेहूं, खरीदी आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। गेहूं खरीदी प्रारंभ की सूचना पृथक से जारी की जावेगी। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी एम एल मारू द्वारा दी गई.

17 अप्रैल से चलने वाली पंचकोशी यात्रा कोरोनावायरस के चलते इस बार स्थगित की

Image
  (वीरेंद्र ठाकुर)    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  शशांक मिश्र ने कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 70 एवं दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 17 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा स्थगित करने के आदेश जारी कर  दिए   हैं । जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

सरपंच सचिव भी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार

Image
  (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन राज्य  सरकार के निर्देशों के अनुरूप जनपद पंचायत बड़नगर  की ग्राम पंचायत मलोडा मे सैनिटाइजर  का छिटकाव आज सरपंच मदनलाल पाटिदार ने स्वयं किया , साथ ग्राम वासियों से अपील की की आप गांव में फालतू ना घूमें वह कर्फ्यू वह लॉक डाउन का पालन करें   ग्राम पंचायत उप सरपंच राकेश मकवाना,ग्राम पंचायत सचिव भवंर सिंह  राठौर, ग्राम पंचायत सहायक सचिव लोकेन्द्र टेलर, पंचायत सहायक दिनेश गुजरवाडिया, विधायक प्रतिनिधि पवन प्रजापत,श्रवण  सिंह चावडा, प्रेम शंकर शर्मा, टीवी धारावाहिक  कलाकर निलेष परमार, चुन्नीलाल परमार, जितेन्द्र सिंह ढोडिया,विजेन्द्र सिंह चावडा, ग्राम पंचायत पंच दीलिप पाटिदार आदि का योगदान सराहनीय रहा है ।

सैनिटाइजर का ग्राम पंचायत मैं भी देखने को मिल रहा है छिटकाव

Image
(वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन / कोरोनावायरस को लेकर उज्जैन प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं नगर निगम का अमला जहां शहर को सैनिटाइजर का छिड़काव कर सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है वही पुलिस प्रशासन के द्वारा अब सख्ती बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का अमला भी पूरी तरह से जन स्वास्थ्य के प्रति कर्तव्य निभा रहा है। शहर के विभिन्न वार्डों मैं पिछले 3 दिनों से सैनिटाइजर का काम किया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत झितरखेड़ी मैं सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। सरपंच मूल चंद पाटीदार ने ग्राम पंचायत वासियों से अपील की है कि कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान आम जनता के द्वारा सड़कों पर घूमने से रोकने के लिए आमजन को घरों के अंदर रहने की अपील की। वहीं सरपंच द्वारा बताया गया कि गरीब जनता के लिए जिनके राशन कार्ड नहीं है उनको भी राशन की दुकान से राशन दिलाया जाएगा किसी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करें सरपंच मूलचंद पाटीदार 9977090675 ग्राम पंचायत झितरखेड़ी  

असहाय बेसहारा एवं दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों को  राशन कार्ड नहीं होने पर भी राशन उपलब्ध कराने के निर्देश

Image
(वीरेंद्र ठाकुर)    उज्जैन प्रदेश के मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस ने  प्रदेश के सभी कलेक्टर,कमिश्नर   एवम एस. डी. एम.को यह  सुनिश्चित करें   करने के  लिए  कहा  है  कि  असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति या दूसरे प्रदेशों से आए हुए मज़दूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें आवश्यकतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। इस सम्बंध में खाद्य विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। संभागायुक्त  आनंद कुमार शर्मा ने उज्जैन संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में त्वरित आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  

अंबर कॉलोनी निवासी मृतक संतोष वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई

  वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन ।उज्जैन  की  अम्बर  कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय संतोष वर्मा की विगत 3 दिन पूर्व माधवनगर   अस्पताल में  मृत्यु हो गई थी ।  कोरोना   के लक्षण पाए जाने पर उक्त व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।  संतोष वर्मा  बीमार पड़ने के   5 दिन  पूर्व  नीमच  गए   थे तथा यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आये  ,लौटते ही उन्हें सर्दी खांसी  बुखार  हो  गया  था ।   कोरोना  के लक्षण आने के बाद माधव नगर अस्पताल में भर्ती  हुए  थे जंहा उनकी मृत्यु हो गई ।इस तरह उज्जैन में  अब तक कुल 5 व्यक्ति कोरोनावायरस  पॉजिटिव  निकले  है , इनमें से    राबिया बी    एवं संतोष वर्मा  की मृत्यु हो गई है । प्रशासन   के  निर्देश  पर   अंबर कॉलोनी को  सील कर  सर्वे  का  कार्य किया जा रहा है । क्षेत्र  के  रहवासीयो  से अपील की गई है कि वे अपने अपने घरों में रहें तथा कोरना के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम  पर (181 एवं 104) सूचना दें।

उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में दोपहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

Image
   ( वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्रा ने एक आदेश जारी कर उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान सभी प्रकार के दो पहिया ,तीन पहिया एवम चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है ।यह प्रतिबंध आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति खाद्य सामग्री ,ग्रोसरी सब्जी चिकित्सा सामग्री, दूध आदि के लिए घर पहुंच सेवा हेतु लगाए गए वाहनों और इन सामग्रियों के उत्पादन, परिवहन एवं वितरण में प्रयुक्त वाहनों तथा ड्यूटी पर तैनात शासकीय एवं पुलिस अधिकारी मीडिया कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा .  इसी तरह पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए दूध डेयरी तथा मिल्क पार्लर के लिए प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलने का समय तय किया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

कोरोनावायरस के चलते भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के हज़ारों कार्यकर्ता गांव गांव में सेवा कार्य मेे जुटे

Image
    (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहाँ एक ओर धरातल स्तर पर कार्य करना चुनोती बन जाएं वहीं इस चुनोती को सेवा के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे है, वह भी पूरी सेवा भाव के साथ। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने जिले के समस्त 21 मण्डलों में 1331 बूथों पर कार्यकर्ता की टीम तैयार कर सभी कार्यकर्ताओं को प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप अनुशाशन में रहकर आम नागरिको की मदद के लिए सजग रहने की अपील की है। बोरमुण्डला ने केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता के घर 5- 5 व्यक्तियों का भोजन बनाकर जरूरतमंद मेंवितरण करने की अपील की। वर्तमान में पूरे जिले में 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा 4000 से अधिक जरूरतमंदों, गरीब बस्तियों, दिहाड़ी मजदूरों आदि को भोजन वितरित किया जा रहा है। साथ ही 1000 से अधिक लोगों में राशन दाल, चावल, आटा आदि उपलब्ध करवाया जा चुका है। कार्यकर्ताओं द्वारा यह सेवा कार्य प्रतिदिन किया

रिटेल  व्यापारियों  द्वारा सब्जी मंडी में उपभोक्ताओं  को  सब्जी  विक्रय  करने  पर   प्रतिबंध 

Image
  (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  शशांक मिश्र ने  सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने के कारण धारा 144 के तहत आदेश जारी कर सब्जी मंडियों में  रिटेल  व्यापारियों   पर   सब्जी  मंडी  में  उपभोक्ता  को    सब्जी  बेचने  पर  रोक  लगा  दी  है । जारी  आदेश  अनुसार   नीलामी में रिटेल व्यापारियों द्वारा सब्जी क्रय की  जाएगी किंतु सब्जियों का  विक्रय  मंडियों में दुकान लगा  कर  करना  प्रतिबंधित  कर  दिया  है ।    नगर निगम द्वारा वार्ड में  क्लस्टर बना कर घर पहुंच सेवा सुनिश्चित करने हेतु व्यवस्था की जाएगी ।घर पहुंच सेवा के लिए इन रिटेल व्यापारियों को परिचय पत्र,   वार्ड  क्रमांक    का  निर्धारण  आदि की  व्यवस्था नगर निगम द्वारा तत्काल सुनिश्चित की जाएगी। यह  आदेश  तत्काल  प्रभाव  से  लागू  कर  दिया  गया  है ।

मदद चाहिए तो फर्स्ट हेल्प डाउनलोड करें

Image
  (वीरेंद्र ठाकुर)    उज्जैन / कोरोनावायरस से बचाव के के लिए उज्जैन शहर में लागू किया कर्फ्यू के दौरान नागरिकों को आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा 'फर्स्ट हेल्प ' नाम से एक ऐप बनाया गया है .इस ऐप को इंटरनेट लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है ऐप इंस्टॉल करने के लिए first help.in से एप डाऊनलोड करे । सेटिंग में जाकर allow का बटन प्रेस करें इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें तो मोबाइल में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा । फर्स्ट हेल्प एप के माध्यम से वीडियो कॉल कर डॉक्टरी सहायता प्राप्त की जा सकेगी । साथ ही ऐप में आपातकालीन नंबर, कोरोना पीड़ित का पंजीयन ,डॉ डॉक्टर के, हेल्पलाइन नंबर ,भोजन पैकेट पेयजल दवाइयां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है व्यक्ति अपने स्वास्थ्य व इलाज की प्रोफाइल बनाकर भी ऐप पर रख सकते हैं। यदि कोई आपात स्थिति बनती है तो ऐसे में केवल इमरजेंसी बटन दबाकर ही मेडिकल टीम को बुलाया जा सकेगा ।स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार करवाया गया यह ऐप न केवल नागरिकों की मदद करेगा बल्कि प्रशासन को भी इससे सहायता मिलेगी। ऐप से मिलने वाली सूचना के आधार पर प्रशासन संदिग्ध म

आइए दिनभर की खबरों से रूबरू कराते हैं स्वास्थ्य विभाग ने किया बुलेटिन जारी किया है जो इस प्रकार है

Image
  वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 28 मार्च को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :- उज्जैन में आज 28 मार्च तक 287 का सर्वे किया जा चुका है। कुल 183 को होम आइसोलेशन में भेजा गया। कोरोना के संक्रमण के आज दिनांक 28 मार्च तक 41 संदिग्ध केस की जांच की गई। 06 नये मरीजों को माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन के लिये भर्ती कराया गया। इसी प्रकार लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 28 मार्च तक जांचें सेम्पल की संख्या 41 है। आज 28 मार्च तक नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 20 है। आज पाजिटिव आये सेम्पल की संख्या 01 है। इन्दौर में भर्ती उज्जैन के कोरोना मरीज कमालउद्दीन के पुत्र की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वह राबियाबी का पोता है।  आज दिनांक 28 मार्च तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या एक है।

सोशल मीडिया हो जाओ सावधान कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Image
  उज्जैन  जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कतिपय व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक फर्जी मैसेज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है .जिसमें मुख्यमंत्री की तरफ से अनर्गल बातें लिखी गई है ,जिसमे कोई सच्चाई नही है । उज्जैन जिले के सभी प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों एवं आमजन से अपील की जाती है कि यह संदेश झूठा है तथा इसको कोई भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें। उक्त संदेश कहां से जनरेट हुआ है इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी यदि कोई व्यक्ति इस संदेश को शेयर करता है ट्रांसफर करता है या पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी    शशांक मिश्र  कलेक्टर जिला उज्जैन जनहित में जारी

लॉकडाउन मतलब ये खुली रहेंगी और ये बन्द रहेंगी दुकान

  (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन किया गया है। साथ ही उज्जैन शहर कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति सड़कों पर, बाजार में न घूमे, अपने घरों में रहें, तभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। जनहित के लिये लॉकडाउन का मतलब अत्यावश्यक सामग्री एवं वस्तु के लिये राशन दुकान/किराना दुकान, फल, सब्जी, दूध डेयरी, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, एटीएम/बैंक खुले रहेंगे। इस दौरान मीडिया, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्त्तव्य स्थल पर आ-जा सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान ये बन्द रहेंगे जैसे भीड़ इकट्ठी न होना, अकारण घर से निकलना, फैक्टरी/वर्कशाप, गोदाम शापिंग माल/ रेस्टोरेंट, बस, टैक्सी, रिक्शा, मेला, जुलूस, धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव, विदेश यात्रा की जानकारी शासन से छुपाना, फेक मैसेज एवं अफवाह फैलाना आदि प्रतिबंधित रहेंगे। उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा जनहित में उक्त आदेश प्रसारित किया है। आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धाराओं के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। कोरोना कंट

मित्र मंडली का प्रयास किसी भी क्षेत्र में नागरिक वह चाहे गरीब हो चाहे अमिर भूखा नहीं सोएगा

Image
विरेंद्र ठाकुर उज्जैन मालनवासा मित्र मंडली की ओर से लॉक डाउन में घर पर  रहे मजदूर वर्ग और जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचकर भोजन की व्यवस्था की जा रही है एवं साथ ही कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी बताए  गए सबसे पहले आगरा किया गया की हमें किसी भी हाल में घर से बाहर ना निकले और मार्क्स वितरण कर सैनिटाइजर से हाथ धूलवाए गए और सभी को भोजन वितरण  किया  भोजन वितरण क्षेत्र जहां जहां भोजन वितरण किया गया डी मार्ट होटल अंजूश्री के पीछे रेती घाट साईं मंदिर मालनवासा शक्कर वासा हरिया खेड़ी नागझिरी उद्योगपुरी ट्रेजर बाजार सब्जी मंडी इस्कॉन मंदिर के पीछे कोयला फाटक आदि जगह पर भोजन की व्यवस्था जरूरतमंदों को की गई भोजन वितरण में उपस्थित  छोटे सिंह भदोरिया मनोज मोर्टे बबलू भदोरिया अशोक गोसर राधेश्याम वहबंदिया नारायण सिंगल मनीष चंदेल मनीष शिंदे कैलाश सोलंकी आसाराम मकवाना रमेश वर्मा सक्षम भदोरिया वैभव भदोरिया अजय लश्करी जगबीर श्रीवास आदि कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्र में संपर्क कर भोजन वितरण किया  

इंगोरिया में नापतोल निरीक्षक ने कार्रवाई की

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन  । नापतोल निरीक्षक श्री श्याम दुबे ने इंगोरिया के गोपाल किराना स्टोर पर जाकर जांच की तथा पाया कि उक्त किराना स्टोर द्वारा वस्तुओं की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य वसूल किया जा रहा था। साथ ही नापतोल में गड़बड़ी की जाने की जा रही थी। नापतोल अधिनियम के अंतर्गत उक्त स्टोर पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

COVID-19: मास्क कब और कैसे पहनना चाहिए? जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन मास्क  किसी संक्रमण या प्रदूषण से बचाव का एक सामान्य साधन है। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले जब दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ गई थी, तब लोग उससे बचने के लिए मास्क पहनने लगे थे। वास्तव में कोई सामान्य मास्क आपकी सांस के साथ आपके शरीर में धूलकणों को अन्य बाहरी चीजों को जाने से रोकने के काम आ सकता है। इसी तरह खांसी-जुकाम से पीड़ित कोई व्यक्ति यदि मास्क लगाता है तो उसके खांसने-छींकने के साथ मुंह-नाक से निकलने वाली सूक्ष्म बूंदें दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचेंगी। इसलिए यदि आपको खांसी-जुकाम है तो मास्क अवश्य पहनें। ताकि संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिले। जानिए के इस्तेमाल में ध्यान रखें येे बातें- भीड़भाड़ वाली किसी भी जगह पर जाने के समय मास्क अवश्य पहनें। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की देखभाल कर रहे हैं तो मास्क लगाएं। मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह साफ करें। मुंह और नाक को मास्क से पूरी तरह से ढंकें।मास्क पहनते समय मुंह और नाक के पास कोई गैप न रखें। मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से न छूएं।यदि मास्क छू लिया है तो हाथों को तुरंत साफ करें। एक मास्क इस्तेमाल करने के

कृषक अपनी गेंहू की फसल समर्थन मूल्य पर आटा मिल को बेच सकते है, मंडी निरीक्षक से सम्पर्क करें

Image
  उज्जैन ।संपूर्ण देश में लॉक डाउन के कारण सभी कृषि उपज मंडिया बंद है । जिला आपूर्ति अधिकारी एम एल मारू ने बताया कि शहर में आटे की आपूर्ति के लिए इसलिए यदि कोई किसान अपनी गेहूं फसल का विक्रय करना चाहता है तो समर्थन मूल्य पर 1925 प्रति कुंटल की दर से बेचने के लिए उज्जैन की आटा मिल या मंडी निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं ।मंडी निरीक्षक राकेश रायकवार का मोबाइल नंबर 7000318977 एवं दीपक श्रीवास्तव का नंबर 8770016405 है। आटा मिलों के नंबर इस प्रकार हैं 94 250 930 27 ,7771004841,998159704,9752133000,9425133000,9699930209,9425091496, तथा 9425091496 .

सभी कलेक्टर्स लॉकडाउन के दौरान अपनाये जाने वाले निर्देशों का सख्ती से पालन करायें –मुख्य सचिव

Image
  उज्जैन । प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि समूचे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अपनाये जाने वाले निर्देशों का पालन सख्ती एवं कड़ाई से कराई जाये। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि सड़कों पर अनावश्यक जमावड़ा न हो। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें निर्धारित किये गये समय पर खुलें और इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती से किया जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन इस ओर विशेष ध्यान दे।   मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि यदि जिले में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो शासकीय अस्पतालों एवं नजदीक के मेडिकल कॉलेजों में उस व्यक्ति का नि:शुल्क इलाज किया जाये। यह इलाज सभी वर्गों के लिये उपलब्ध रहे। मुख्य सचिव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन समन्वय बनाकर कार्य करे। कहीं भी असामंजस्य की स्थिति उत्पन्न न हो। मुख्य सचिव बैस ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से रूबरू

चीन से बड़ी खबर कोरोना अभी गया भी नहीं और आया दूसरा नया हंता वायरस 1 की मौत

Image
वीरेंद्र ठाकुर   चीन /चीन में अब हंता (hantavirus) नाम के एक नए वायरस से खबरों में है। इस वायरस से एक व्‍यक्‍ति की मौत का मामला सामने आया है। इस नए वायरस से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है।   कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इस नए वायरस के बारे में सुनकर हर कोई दहशत में है। बताया जा रहा है कि काम करने के लिए चीन के शाडोंग प्रांत जा रहे युवक को एक बस में मृत पाया गया। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इस घटना की जानकारी दी है। जांच में मृत व्‍यक्‍ति हंता वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इस खबर के बाद बस में सवार 32 अन्‍य लोगों की भी जांच की जा रही है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के इस घटना की जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। चीन में अब हंता (hantavirus) नाम के एक नए वायरस से खबरों में है। इस वायरस से एक व्‍यक्‍ति की मौत का मामला सामने आया है। इस नए वायरस से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इस नए वायरस के बारे में सुनकर हर कोई दहशत में है।बताया जा रहा है कि काम करने के लिए चीन के शाडोंग प्रांत जा रहे युवक को एक बस में मृत पाया गया। ग्‍

शिवराज सिंह चौहान ने छीना कमल का ताज चौथी बार बने मुख्यमंत्री

Image
वीरेंद्र ठाकुर भोपाल / मध्यप्रदेश में आज रात को ठीक 9:00 बजे राजभवन में राज्यपाल माननीय श्री लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई। सादगी से भरे शपथ विधि समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में उपस्थित सभी नेताओं को प्रणाम कर आभार प्रकट किया तथा राज्यपाल श्री टंडन से आशीर्वाद लेकर सीधे सचिवालय की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि चौहान कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है और इसीलिए उनके द्वारा सचिवालय में स्वास्थ विभाग के अमले तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को बुलवाया है जिनके साथ कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक किए जाकर प्रदेश की जनता के हित में बड़े निर्णय लिए जाएंगे ऐसी संभावना है कि यह बैठक करीब 2 घंटे चलना है।शपथ विधि समारोह में कमलनाथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा गोपाल भार्गव सहित कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। चौहान के द्वारा मंत्रिमंडल का गठन फिलहाल अभी नहीं किया गया है। विधि समारोह के पूर्व ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चौहान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उप मुख्यमंत्री के रूप में नरोत्तम मिश्रा और तुलसी सिलावट को शपथ दिल

मध्यप्रदेश में फिर भाजपा फिर शिवराज

Image
विरेंद्र ठाकुर भोपाल । मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 6:00 बजे बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के नाम की मोहर लग जाएगी। सूत्रों की मानें तो शिवराज का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए फाइनल हो चुका है और ऐसा लगता है कि वैसा ही होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को नेता चुना जाएगा। वे तत्काल राज्यपाल के सामने अपना दावा पेश करेंगे और इस बात की पूरी संभावना है कि आज ही शाम 9 बजे चौथी बार प्रदेश वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लें।

उज्जैन संभागायुक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने की अपील की

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ने आमजन से कोरोनावायरस से बचाव के उपाय करने की अपील की है। उन्होंने वीडियो जारी कर सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने घरों में रहकर स्वयं का वायरस से बचाव करें। साथ ही उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिए अनुरोध किया है।

उज्जैन जिले में 25 मार्च की रात्रि 12:00 बजे तक लॉक डाउन घोषितसम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमाओं आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जिले में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन घोषित

Image
संदीप ठाकुर की रिपोर्ट उज्जैन । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के दृष्टिकोण से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण उज्जैन जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जिले में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन घोषित कर दिया है। लॉकडाउन की स्थिति में कंडिका 5 में उल्लेखित प्रतिष्ठानों में अतिआवश्यक होने पर कोई व्यक्ति अल्पसमय के लिये जा सकेगा। इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सभी सीमाएं सील की जायेंगी। किसी भी माध्यम सड़क, रेल से जिले की सीमा में बाहरी वाहनों तथा अन्य राज्य व जिले से प्रवेश-आगमन प्रतिबंधित कर दिया है। जिले में निवासरत नागरिकों का जिले की सीमा के बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशांक मिश्र के अनुमोदन उपरान्त आदेश जारी किया है।  अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत जि

मास्क अधिक कीमत पर बेचने एवं बिना फार्मासिस्ट के शिड्यूल एच की दवा विक्रय करने पर 2 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

Image
वीरेंद्र ठाकुर   उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज रात्रि में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया एवं मास्क तथा सैनिटाइजर की उपलब्धता सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिए गए ।छापामार कार्रवाई के दौरान उमा मेडिकल माधवनगर पर फार्मासिस्ट एवं मालिक नही पाए गए और मास्क 25 रु में बेचना पाया गया जबकि इसकी कीमत 15 निर्धारित है ।साथ ही इस मेडिकल स्टोर् पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में शेड्यूल एच की दवा बिकना पाई गई । उक्त मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। छापामार कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह, शैलेश कुमार गुप्ता एवं बसंत दत्त शर्मा के नेतृत्व में की गई .

करणी सेना ने किया माधवनगर थाने का घेराव। मामला पदाधिकारी के साथ मारपीट का

Image
  विरेंद्र ठाकुर उज्जैन / 4 दिन पहले दताना मताना के समीप जावरा के भाजपा विधायक राजेंद्र कुमार पांडे के चौपाया वाहन से मासूम बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे इस मामले में विधायक के द्वारा संजीवनी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां से घायल उपचार हेतु इंदौर के वेदांता ले जाया गया था। बताते हैं कि संजीवनी अस्पताल में विधायक के साथ करणी सेना का पदाधिकारी मौजूद था जिसके साथ घायल बच्ची के परिजन जो कि मुस्लिम समाज से थे उनके द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले को लेकर करणी सेना के द्वारा पुलिस प्रशासन पर यह दबाव बनाया जा रहा था कि करणी सेना के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले युवकों को थाने बुलवाकर माफी मंगवाई जाए। लेकिन प्रशासन के द्वारा मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर करणी सेना के पदाधिकारी आरोपी दो मुस्लिम युवकों उनके परिजनों से बातचीत कर थाने ले आए तथा दो अन्य को भी थाने पर बुलवाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया किंतु दो युवकों के थाने पर नहीं पहुंचने से मामला बिगड़ गया हो करणी सेना ने अल्टीमेटम देते हुए शाम को माधव नगर थाना घेर लिया। यहां पर जो गौर करने योग्य बातें हुआ यह कि करणी सेना

कोरोना वायरस से बचाव के लिए उज्जैन जिले की सभी  कृषि  उपज मंडी 31 मार्च तक बंद

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा कोरोनावायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जारी निर्देशों के तारतम्य  में कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देशानुसार उज्जैन जिले की समस्त कृषि उपज मंडी 21 मार्च  से 31 मार्च तक बंद रहेगी । कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन के सचिव ने यह  जानकारी देते हुए किसानों  से  अपील की  है  कि  वे  इस  अवधि  में   अपनी उपज लेकर   कृषि  उपज   मंडी में नहीं पहुंचे ।

फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेष (नरवाई) जलाना खेती के लिये आत्मघाती कदम, नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध, नरवाई जलाने वाले किसानों पर पर्यावरण विभाग कार्यवाही करेगा

Image
(वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने जिले के कृषकों से अपील की है कि गेहूं एवं अन्य फसलों को काटने के बाद बचे हुए फसल अवशेष (नरवाई) जलाना खेती के लिये आत्मघाती कदम है। नरवाई में आग लगाने को प्रतिबंधित किया गया है। गेहूं की फसल आदि की कटाई के बाद किसान नरवाई में आग न लगायें, क्योंकि पर्यावरण में प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी की संरचना भी प्रभावित होती है। निर्देशों के उल्लंघन करने पर कृषकों को पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि देना होगी राष्ट्रीय हरित अधिकरण के प्रकरण तथा किसान कल्याण एवं कृषि विकास भोपाल द्वारा दिये गये निर्देश व उनके पालन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाना है। निर्देशों के उल्लंघन किये जाने पर व्यक्ति/निकाय को नोटिफिकेशन प्रावधान तथा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। दो एकड़ से कम भूमि रखने वाले को ढाई हजार रुपये प्रति घटना पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि देय होगी, दो एकड़ से अधिक किन्तु पांच एकड़ से कम भूमि रखने वाले किसान को पांच हजार रुपये प्रति घटना पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि देय होगी। इसी प्रकार पांच एकड़ से अधिक भूमि रखने वाले को 15 हजार रुपये प्रति

कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों का इस्तीफा किया मंजूर

Image
  भोपाल मध्य  प्रदेश में सियासी उठापटक लगातार जारी है। विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के बागी हुए 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इससे पहले 6 विधायकों का इस्तीफा पहले ही मंजूर किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एमपी में कल कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट होना है। उससे ठीक पहले दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते हैँ।

शिवराज छीनेंगे 'कमल' का ताज, सुप्रीम कोर्ट ने कल पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का दिया आदेश

Image
  नई दिल्ली सुप्रीम  कोर्ट के आदेश के बाद , पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह ने ट्वीट किया - सत्‍यमेय जयते। उन्‍होंने यह भी कहा कि बेंगलुरु के विधायक आएंगे या नहीं, ये उनको तय करना है। मध्‍य प्रदेश विधानसभा में 20 मार्च की शाम 5 बजे तक कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला दिया। अदालत ने दो दिन तक सुनवाई के बाद कहा कि राज्‍य में अनिश्चितता की स्थिति को फ्लोर टेस्‍ट करवाकर दूर किया जाए। अदालत ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस के 16 बागी विधानसभा आना चाहें तो उनका आना सुनिश्चित हो। विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट के लिए हाथ उठाकर वोटिंग होगी। फैसले के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "आंतक, दबाव, लोभ, प्रलोभन के प्रयास में कमलनाथ जी बुरी तरह विफल रहे। इसमें दिग्विजय सिंह भी लगे थे। इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को शिरोधार्य करते हैं। कल फ्लोर टेस्ट होगा। हाथ उठाके होगा। और हमारा विश्वास है कि अल्पमत की सरकार जाएगी।" उन्‍होंने कहा, "ये जनता के साथ धोखा, विश्वासघात करने वाली सरकार है। मध्य प्रदेश को दलालों का अड्डा बनाने वाली

किसानों की सुविधा के लिए 50 गोदाम/साइलो स्तरीय खरीदी केन्द्र स्थापित

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालन करने हेतु जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार जिले में किसानों की सुविधा के लिये 50 गोदाम स्तरीय/साइलो स्तरीय खरीदी केन्द्रों का निर्धारण कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा कर दिया गया है। घट्टिया तहसील के लिये सेवा सहकारी संस्था पानबिहार क्रमांक-1 व 2 के लिये शुभम वेयर हाऊस पानबिहार को निर्धारित किया गया है। इसी तरह निपानिया गोयल के लिये पेक्स गोदाम एवं चन्द्रा वेयर हाऊसिंग, मालीखेड़ी क्रमांक-1 व 2 के लिये अंबिका वेयर हाऊस, जैथल के लिये दुधेश्वर जैथल, रातड़िया एवं सोडंग के लिये स्टील साइलो मानपुरा, बड़नगर तहसील में आमला के लिये पार्श्वनाथ वेयर हाउस बड़नगर, खरसोदखुर्द के लिये जय भवानी वेयर हाउस, पलदूना के लिये चन्द्रप्रभा वेयर हाउस, जलोदिया के लिये अन्नपूर्णा वेयर हाउस जलोदिया निर्धारित किया गया है। महिदपुर तहसील में सेवा सहकारी समिति खेड़ा खजूरिया के लिये एसडब्ल्यूसी खेड़ा खजूरिया, चितावद के लिये किसान वेयर हाउस महिदपुर, जगोटी के लिये हीरामणि वेयर हाउस घट्टिया, झूटावद के लिये पार्श्वनाथ महिदपुर, झारड़ा के लिये पूजा वेयर ह

सफलता की कहानी" पहले 10 से 20 बीघा में सिंचाई कर पाते थे, तालाब निर्माण के बाद बढ़ा 5 गुना उत्पादन

Image
  वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । तराना से लगभग 15 किलो मीटर दूर स्थित दुबली गांव के युवा किसान नरेन्द्र पिता महेशचन्द्र पाटीदार पहले पानी की कमी होने से अपने खेत में मात्र 10 से 20 बीघा में ही सिंचाई कर पाते थे। इससे उनका उत्पादन तो कम होता ही था, लागत भी अधिक हो जाती थी, जिससे काफी नुकसान होता था। ऐसे में किसान नरेन्द्र पाटीदार ने इस परेशानी का हल अपनी ही कृषि भूमि पर तालाब का निर्माण कर किया। इससे सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी उन्हें प्राकृतिक तरीके से मिल सका। इस वजह से अब फसल उत्पादन में पांच गुना बढ़ौत्री हुई है। वर्षा जल संग्रहण के लिये बनाये गये तालाब के कारण अब नरेन्द्र पाटीदार 80 बीघा जमीन में आलू, लहसुन, गेहूं, चना और प्याज की फसल ले पा रहे हैं। साथ ही नरेन्द्र तालाब में मछली पालन भी कर रहे हैं। मछलियों के बड़े होने के पश्चात बाजार में उनकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये तक आंकी जा रही है। फसल में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ तालाब मछली पालन के कारण आमदनी में बढ़ौत्री कर रहा है। नरेन्द्र को तालाब निर्माण हेतु चार बीघा जमीन में आत्मा परियोजना के अन्तर्गत शासन की ओर से अनुदान राशि उप

कांग्रेस को एक और झटका, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के नामांकन को मिली मंजूरी

Image
मध्य प्रदेश ब्यूरो मालूम हो मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया ने सोमवार को भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके नामांकन खारिज करने की मांग की थी. कांग्रेस की मांग पर निर्वाचन अधिकारी एपी सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी से लिखित आपत्तियों पर जवाब मांगा था. दिग्विजय सिंह ने क्‍या लगाया था सिंधिया के नामांकन पर पेंच अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा, नामांकन पत्रों की जांच के दिन दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन अधिकारी को आपत्ति दर्ज कराई है कि सिंधिया ने उनके खिलाफ लंबित मामलों का ब्योरा नहीं दिया है. धनोपिया ने कहा, न तो सिंधियाजी के हलफनामें और न ही उनके नामांकन पत्रों में उनके खिलाफ लंबित मामलों का उल्लेख है. इसी प्रकार बरैया ने आपत्ति दर्ज कराई है कि सोलंकी का नामांकन पत्र खारिज किया जाना चाहिए क्योंकि नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद 13 मार्च को उनका सरकारी नौकरी से त्

मध्य प्रदेश सरकार गैर जिम्मेदार होकर संवैधानिक नियुक्तियां कर रही है सुरेंद्र सांखला

Image
  (वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन भारतीय जनता पार्टी ओबीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सांखला ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरी तरीके से अल्पमत में है अल्पमत में आने का कारण मुख्यमंत्री एवं सरकारी कामकाज के तोड़ तरीके से नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में है अल्पमत में आने के बाद सरकार पूरी तरीके से असंवैधानिक है लेकिन राज्य में महिला आयोग पिछड़ा वर्ग आयोग सहित अन्य आयोगों पर अशासकीय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां आनन-फानन में करके गैर जिम्मेदाराना काम कर रही हैं सरकार पहले बहुमत सिद्ध करें फिर इस प्रकार की नियुक्तियां करें राज्य में जो नियुक्तियां हुई हैं वे नियुक्तियां असंवैधानिक के लाएगी सुरेन्द्र सांखला ने यहां कहां की कांग्रेस की राज्य सरकार 18 महीने की होने के बाद जब जा रही है तब यह नियुक्तियां क्यों कर रही है इसके पीछे भी बड़ा कारण है कांग्रेसी अनेक संवैधानिक दायित्व पर बैठकर सरकारी बंगले गाड़ियां का दुरुपयोग करने की मंशा रखते हैं और अगर यह सही नहीं है तो वे बहुमत सिद्ध करने के बाद भी नियुक्तियां कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं करके कांग्रेस की कमलनाथ सर

कोरोना वायरस के मद्देनजर चिंतामन की जात्रा  में न आने की अपील 

Image
  वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन ।वर्तमान में भगवान चिंतामन गणेश की जात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान प्रत्येक बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से जत्रा में भाग लेने के लिए आते हैं।  कोरोना वायरस  के संबंध में  राज्य सरकार  द्वारा जारी   दिशा निर्देश के मद्देनजर चिंतामन मंदिर प्रशाशन तथा एसडीएम जगदीश मेहरा ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जात्रा में भाग न ले। यह स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक आवश्यक है कि किसी भी तरह के वायरस से इंफेक्शन से बचा जाए ।उन्होंने बताया कि जिस तरह से महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती एवं गर्भ ग्रह में जाने पर रोक लगी है तथा मंगलनाथ में भात पूजा  स्थगित कर दी गई है उसी तरह श्रद्धालु चिंतामन  यात्रा में आना स्थगित कर देंगे तो यह जनसामान्य के स्वास्थ्य के लिए हितकर होगा ।

सड़कों की निर्माण लागत न बढ़ाते हुए सड़कों का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें, सड़क डायवर्शन के प्रकरणों में मुआवजा राशि देने से पहले पूर्ण सतर्कता बरती जाये -कमिश्नर

Image
    विरेंद्र ठाकुर उज्जैन । उज्जैन संभाग कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, सेतु निगम, मप्र सड़क विकास निगम एवं गृह निर्माण मण्डल के चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों के प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि सड़कों की प्रस्तावनाओं के दौरान जो लागत राशि निर्धारित थी, उसी राशि में सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण किये जायें। सड़कों की लागत राशि अतिरिक्त न बढ़ाई जाये। उन्होंने सड़कों के डायवर्शन के दौरान आठ से 10 साल के पुराने प्रकरणों में वर्तमान में किये जा रहे मुआवजा राशि के क्लेम की व्यापक रूप से छानबीन करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुराने प्रकरणों में मुआवजा राशि स्वीकृत करने से पहले अतिरिक्त सतर्कता से कार्य किया जाये। पूरी जांच के बाद ही मुआवजा राशि स्वीकृत की जाये। बताया गया कि संभाग में ऐसे 105 सड़कों में मुआवजा राशि के प्रकरण लम्बित है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिलों के ऐसे प्रकरण बुलाकर बैठक कर उन सब प्रकरणों को निराकृत किया जाये। कमिश्नर ने

भस्मारती में श्रद्धालुओं की अनुमति पर रोक, 31 मार्च तक भस्मारती में शामिल नही हो सकेंगे श्रद्धालु,

Image
  निहारिका ठाकुर उज्जैन कोरोना वायरस को लेकर महाकाल मंदिर समिति का बड़ा फैसला, भस्मारती में श्रद्धालुओं की अनुमति पर रोक, 31 मार्च तक भस्मारती में शामिल नही हो सकेंगे श्रद्धालु, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित, बैठक में मंदिर समिति के सदस्य, प्रशासक व पण्डे पुजारी मौजूद, पंडितों की भक्तों से अपील निर्णय में सहयोग करें, Vip प्रोटोकॉल भी पूरी तरह बन्द रहेगा,

जन-सामान्य के हित एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से जान-माल को सुरक्षित रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Image
(संदीप ठाकुर की रिपोर्ट)  उज्जैन । उज्जैन शहर में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आयेदिन श्रद्धालुओं का आवागमन प्रतिदिन होता रहता है। उज्जैन जिले की आम जनता की सुविधा, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144(2) के अन्तर्गत जन-सामान्य के हित एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से जान-माल को सुरक्षित रखने हेतु भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसरण में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अन्तर्गत उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में सभी प्रकार के इनडोर, आऊटडोर सामूहिक आयोजन, जुलूस, गेर, सम्मेलन, सामूहिक भोज आदि जिनमें काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं, ऐसे समस्त आयोजन प्रतिबंधित किये हैं। जिले में बिना अनुमति के समस्त सभा, धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली पर प्रतिबंधित किया है। सोमवार 16 मार्च को शीतला सप्तमी, 25 मार्च को गुड़ी पड़वा एवं चैत्र नवरात्रि, 2 अप्रैल को रामनवमी व आगामी अन्य त्यौहारों के अवसर पर जुलूस, चल समारोह जिनमें

विधायक डॉ.यादव द्वारा 81 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

Image
      मनोज ठाकुर की रिपोर्ट उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने अनेक कार्यों के लिये 81 लाख 56 हजार 168 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत डॉ.मोहन यादव ने स्वेच्छानुदान मद से उज्जैन निवासी श्रीमती दीपा पांचाल, श्रीमती रेखा पांचाल,  राधेश्याम पांचाल, सरिता पांचाल, क्षिप्रांजली नागर, शालिनी बिष्ट, मनीष वर्मा, नीलेश नागर, अतुल नागर को 10-10 हजार रुपये एवं इंदिरा को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उज्जैन जनपद पंचायत के खजुरिया रेहवारी निवासी राजेन्द्रसिंह झाला को 10 हजार एवं ग्राम मतानाखुर्द निवासी रूखमाबाई को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये 17 लाख स्वीकृत उज्जैन शहर में ऋषि नगर एक्सटेंशन में मकान नम्बर 30 से 33 तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये दो लाख नौ हजार, मकान नम्बर 27 से 34 तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये दो लाख 96 हजार, ऋषि नगर एक्सटेंशन में सी ब्लाक के दांई तरफ पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये 75 हजार, क्वाटर नम्बर एफ-1 से