स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी, आज, 25, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 12,कंटेनमेंट एरिया घोषित



  • उज्जैन / विगत  तीन दिनों से कोरोना के पॉजिटीव मामले में कमी आयी है आज शाम को 20 कोरोना पॉजिटीव मामले की पुष्टि हुई है वही आज दो कोरोना पॉजिटीव की मौत हो चुकी है।

  • आज 170 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 25,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 145 की नेगेटिव रिपोर्ट आई

  •  

  •  

  •  

  • 25 पॉजिटिव मे 20 शहर में, तो 02 बड़नगर, 03 महिदपूर 3 से है !

  •  

  • आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --550,कैस मिले!!

  •  

  • तो उज्जैन शहर मैं 429 !!

  •  

  • जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 74,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!

  •  

  • आज दिनांक तक जिले के 224,को डिस्चार्ज किया जा चुका है

  •  

  • परंतु अब 273 एक्टिव केस है !! 224 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा 53 लोगों की इस दौरान मौत हो गई है !!

  •  

  • 12 कंटेनमेंट एरिया घोषित

  •  

  • कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के चिन्तामन रोड स्थित सान्दीपनि गुरूकुल आश्रम के आरूणी छात्रावास, सिंहपुरी में जीवनलाल दिसावल के मकान से सतीश भावसार के मकान तक, चन्द्रशेखर आजाद मार्ग महाकाल क्षेत्र में राजू जायसवाल के मकान से अनूप मूले के मकान तक, गरीब नवाज़ कॉलोनी में युनूस खान के मकान से लियाक भाई के मकान तक, घी गली नयापुरा में मुकेश सोनी के मकान से अशोक जैन के मकान तक, धनकुट्टा मोहल्ला में भूरेसिंह सोलंकी के मकान से लक्ष्मीनारायण सोलंकी के मकान तक, प्रकाश नगर नीलगंगा थाना क्षेत्र में महेन्द्रसिंह बिसेन के मकान से जितेन्द्र निर्मल के मकान तक, कतिया बाखल में ओमप्रकाश कतिया के मकान से बाबा रामदेव के मन्दिर तक, आर्य समाज मार्ग मालीपुरा में जेठालाल हीरजीभाई की दुकान से अरूण इंटरप्राइजेस तक, आर्य समाज मार्ग पर राजेन्द्र नागर के मकान के पिछले हिस्से से मोहनलाल वर्मा के घर तक, अंबर कॉलोनी नीलगंगा क्षेत्र में राजेन्द्र पाठक के मकान से राजेश जाटव व राजू यादव के मकान तक, महिदपुर में वार्ड-18 शफी कॉलोनी क्षेत्र में रॉयल कान्वेंट स्कूल के पीछे वाली गली, इसी गली में पटेल के मकान वाली गली को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

  •  

  • कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाईन कराया जाना अतिआवश्यक होगा, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम के झोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनीटाइजेशन किया जायेगा।

  •  

  • ग्रीन-टू-ग्रीन जोन, पास-फ्री रहेगा -मंत्री डॉ. मिश्रा


  • गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन पास-फ्री रहेगा। रेड-टू-ग्रीन जोन या ग्रीन-टू-रेड जोन में आने-जाने के लिये पास की आवश्यकता रहेगी। 

  •  

  • मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन में आवागमन के लिये अब पास की आवश्यकता नहीं रहेगी। अपने स्वयं के वाहन से यात्रा निश्चिंत होकर की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन के मध्य में यदि रेड जोन आता है तो भी हाईवे में पास की आवश्यकता नहीं रहेगी। यदि रेड जोन से ग्रीन जोन में या ग्रीन जोन से रेड जोन में आवागमन करना है तो उसके लिये प्रशासन द्वारा जारी किये जाने वाले पास की आवश्यकता रहेगी, बगैर पास के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार