ग्राम पंचायत नदना में समस्याओ का लगा अम्बार गांव में कच्ची सड़क होने से ग्रामीण हो रहे परेशान
रीवा / ग्राम पंचायत नदना में समस्याओ का लगा अम्बार, गांव में कच्ची सड़क होने से ग्रामीण हो रहे परेशान, सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित है ग्रामीण, पंचायत के कर्मचारी व विभाग के आला अधिकारी ग्रामीणो कि समस्या पर नही दें रहे ध्यान, ग्रामीण लोग आंदोलन करने का बना रहे मन... रीवा : गंगेव के नदना ग्राम से बड़ी खबर ------------------------------------------------ अवनीश द्विवेदी की रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश --------------------------------------------------- रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत नदना का मामला, जहां गांव में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है, कहते है गांव का पहला विकास सड़क है, लेकिन नदना गांव में विकास शून्य है, जी हाँ गांव में ना सड़क है ना ही किसी प्रकार कि शासन कि योजनाओ का लाभ ही ग्रामीणो को मिलता, जिससे ग्रामीणो को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायतो में सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई विकास का कार्य नही कराया जा रहा, यहां सैकड़ो ग्रामीण कई वर्षो से 12 मासी कच्ची सड़क में बड़ी कठिनाइयो के साथ सफर करते है, कच्ची सड़क होने से बरसात...