Posts

Showing posts from December, 2020

ग्राम पंचायत नदना में समस्याओ का लगा अम्बार गांव में कच्ची सड़क होने से ग्रामीण हो रहे परेशान

Image
  रीवा /  ग्राम पंचायत नदना में समस्याओ का लगा अम्बार, गांव में कच्ची सड़क होने से ग्रामीण हो रहे परेशान, सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित है ग्रामीण, पंचायत के कर्मचारी व विभाग के आला अधिकारी ग्रामीणो कि समस्या पर नही दें रहे ध्यान, ग्रामीण लोग आंदोलन करने का बना रहे मन...  रीवा : गंगेव के नदना ग्राम से बड़ी खबर ------------------------------------------------ अवनीश द्विवेदी की रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश --------------------------------------------------- रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत नदना का मामला, जहां गांव में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है, कहते है गांव का पहला विकास सड़क है, लेकिन नदना गांव में विकास शून्य है, जी हाँ गांव में ना सड़क है ना ही किसी प्रकार कि शासन कि योजनाओ का लाभ ही ग्रामीणो को मिलता, जिससे ग्रामीणो को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायतो में सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई विकास का कार्य नही कराया जा रहा, यहां सैकड़ो ग्रामीण कई वर्षो से 12 मासी कच्ची सड़क में बड़ी कठिनाइयो के साथ सफर करते है, कच्ची सड़क होने से बरसात...

जुतीं बैल बन करके हल में, जाकर माँ-लाड़ी

Image
  ताती शक्ति जेष्ठ मास की, उगले सूरज आग। तन में तनिक चैन नहीं पाते, जलें कृषक के हिस्से। झर-झर झरते मेघ गगन से, बरसे मूसलधार। हाड़ कंपाती ठंड में तन-मन, हो जाते हैं लाचार। कैसे जोतें हल खेत में, गिरबी रखे हैं बैल। विपदा का है घोर अंधरा, नहीं गुजराती गैल ।। दुग्ध दूध का कर्ज 2.1 आगे आता है माँ। सुख-दुख में सखी-सहचरी, सभाओं को वामा। जुतीँ बैल बन कर हल में, जा माँ-लाड़ी। तीनों मिलकर खींचे जा रहे हैं, गृहस्थी की गाड़ी। बंजर धरती में हल-पहुंच कर, हलधर बनकर आते हैं। रुक्ष-कुक्षि को रत्न-प्रकटलभा कर मोती उपजाएँ। स्वेद-बदुओं से विचारित कर, पृथ्वी की प्यास बुझाएँ। भारी के मोती बोकर सोने सी फसल उगा। सभी जग के श्रेणियों रोग का, करें-औषधि उपचार।  अन्न-प्रदाता कृषक-वैद्य क्यों, बेबस लाचार रहते हैं? माँ सी ममता भरा दिल में, जो भोजन भर पेट बनाते हैं। कैसा 'शील'! विधि की लाचारी, वही भूके सो जाते हैं? रचयिता-शीलचंद्र शास्त्री, ललितपुर उ.प्र। 

थाना इंगोरिया क्षेत्र में ग्राम खरसोद खुर्द आबकारी ने दी दबीश 60 लीटर मदिरा जप्त

Image
  उज्जैन । सहायक आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय के निर्देशन में उज्जैन जिले में तहसील बड़नगर में आबकारी दल बड़नगर द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन , संग्रह , निर्माण आदि के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वृत मे थाना इंगोरिया क्षेत्र में ग्राम खरसोदखुर्द में दबिश दी गई जिसमें आरोपी प्रेम नारायण चौहान पिता सोदन सिंह चौहान उम्र 27 वर्ष जाति मोगीया निवासी खरसोदखुर्द के रहवासी मकान से कुल 60 लीटर हाथ से निर्मित तैयार कच्ची मदिरा बरामद की गई l आरोपी के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34(2)एवं 49 (क) (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया l आरोपी को आज दिनांक को न्यायलय बड़नगर मे पेश किया गया l आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिन की जूडिशल रिमांड पर बड़नगर जेल मे भेजा गया l कच्ची मदिरा के जहरीली प्रतीत होने से सैंपल रासायनिक परीक्षण हेतु फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा l कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक प्रणव जैन के नेतृत्व में की गई एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री कैलाश बाथरी और सरफुद्दीन शेख का सराहनीय योगदान रहा l

सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टि से शिकायतों का निराकरण नहीं करने के कारण लोक निर्माण विभाग, खनिज, खाद्य, श्रम अधिकारी और झारड़ा तहसीलदार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश, कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

Image
उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण के बारे में पड़ताल की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टि से शिकायतों का निराकरण नहीं करने एवं प्रदेश में रेंकिंग में नीचले पांच स्थान पर आने के कारण लोक निर्माण विभाग, खनिज, खाद्य, श्रम विभाग के अधिकारी और झारड़ा तहसीलदार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि रेंकिंग में सुधार नहीं करने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निलम्बित भी किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर द्वारा निम्नानुसार निर्देश दिये गये :- • चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी के विरूद्ध जांच में चिन्हित की गई 17 कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही को आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए पीड़ितों की धनराशि लौटने की ठोस कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। • आयुष्मान कार्ड के लिये शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को समझाईश देने के लिये कहा गया है। कार्यकर्ताओं को पेम्पलेट छपवाकर दिये जायेंगे, जिससे आयुष्मान योजना के पात्र कौन-कौन लोग हैं, इसक...

प्रशासन के निर्देश से खनन माफियाओं की आई शामत - लगातार कार्रवाई से खौफजता खनन माफिया, लगातार हो रही कार्रवाई

Image
          (निहारिका वाणी) लगातार कार्रवाई से खौफजता खनन माफिया, लगातार हो रही कार्रवाई शाजापुर। प्रदेश सरकार द्वारा इन दिनों माफियाओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासन को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले खनिज माफियाओं की भी इन दिनों शामत आई हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी और खनिज इंस्पेक्टर ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रखा है। यही कारण है कि इन अधिकारियों की मौजूदगी से वर्तमान में अवैध खनन माफियाओं का धंधा चौपट होने की कगार पर है। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।   जिसमें खनिज विभाग की टीम की सक्रियता से अवैध खनिज उत्खनन पर रोक लगी हुई है। जबकि इसके पहले खनिज माफिया लगातार खदानों की खुदाई कर खनिज संपदा का लगातार दोहन कर रहे थे।  इसे लेकर कलेक्टर दिनेश जैन ने खनिज अधिकारी आरके उईके व खनिज इंस्पेक्टर कामना गौतम को निर्देशित किया था। जिसके पालन में गत दिनों इनकी टीम ने पूरे जिले में अभियान चलाकर खनन माफियाओं की नाक में दम कर रखा है। पूरे जिले में यूं तो 64 खदान...

भाटपचलाना थाना प्रभारी, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह की चुस्ती दुरुस्ती से , तीन 32 बोर अवैध पिस्टल के साथ, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे "एसडीओपी खाचरौद श्रीअरविन्द सिंह ने, प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का पटाक्षेप" "आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त"इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की भी संभावना"

Image
 

गंभीर डेम  के  बैक वाटर  क्षेत्र में  जहाज  व  नावों  से  रेत खनन करने वाले बड़े रैकेट का  पर्दाफाश  20 टन वजनी जहाज को तोड़ा गया  दो बड़ी नाव  जप्त कर तोड़ दी गई 

Image
 

किसान की उपज का दाम किसान नहीं व्यापारी करेंगे तय - कृषि कानून बिल और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रसियों ने रखा उपवास, दिया धरना

Image
  शाजापुर। किसान अब उसकी उपज का दाम भी तय नही कर सकते। मोदी राज में किसानों को यह भी हक नहीं है। मोदी सरकार किसानों का शोषण ही जानती है। यदि केंद्र सरकार का बिल इतना ही फायदेमंद होता तो मोदी जी खुलकर किसानों से चर्चा करते न कि बंद कमरे में चंद किसानों को बहलाने का काम करते। यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा कृषि बिल, बढ़ती डीजल-पेट्रोल की कीमतों के विरोध में आयोजित धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने आते ही सबसे पहले किसानों के कर्ज माफीनामे पर हस्ताक्षर किए थे। इसे कहते हैं किसानों के हितैषी और दूसरी तरफ है केंद्र की मोदी सरकार जिसने किसानों की बिना सहमति अपनी ही मर्जी से काला कानून पास कर दिया है जिसमें किसानों को यह भी हक नहीं दिया गया कि वे अपनी फसल का दाम तय कर सकें। आज हजारों किसान हड्डी गला देने वाली सर्दी मंे सड़क पर बैठ न्याय की राह तक रहे हैं, लेकिन केंद्र में बैठी अंधी और बहरी मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। इनसे तों वो लोग अच्छे हैं जो इन किसानों की मदद कर रहे हे। श्री सिंह ने कहा ...

35 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब और 300 किलो गुड़ लहान बरामद

Image
  उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले के आबकारी दल ने अवैध मदिरा धारण, परिवहन, संग्रह एवं निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला उज्जैन के वृत्त तराना के ग्राम साथन, नयापुरा, माकड़ोन, सन कोटा, नांदेड़ में प्रातः कालीन दबिश दी जिसमें कच्ची हाथ भट्टी मंदिरा एवं कच्ची दारू के बनाने के उपयोग में आने वाला महुआ तथा गुड़ लहान बरामद हुआ। सहायक आयुक्त आबकारी श्री हर्षवर्धन राय ने बताया कि उक्त मामले प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक के तहत 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए विवेचना में लिए गए है । दबिश में कुल 35 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 300 किलोग्राम महुआ गुड लाहान जप्त किया गया ।संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निमिषा परमार मल्होत्रा, कृतिका द्विवेदी एवं आर के शुक्ला का विशेष योगदान रहा। कार्रवाई व्रत उपनिरीक्षक श्रीमती संगीता राठौर द्वारा आबकारी बल के सहयोग से की गई।

महिला के खाते में पहुंची 51 हजार रुपए की राशि - करणी सेना के आंदोलन के बाद बैंक अधिकारियों ने ली सुध

Image
  शाजापुर। एक महिला की शादी के लिए आई राशि को बैंक ने किसी और के खाते में डाल दिया था। करणी सेना ने आंदोलन कर एक सप्ताह का समय और चेतावनी दी। नतीजन बैंक ने महिला के खाते में राशि डाल दी और अब महिला अपनी पुत्री का विवाह कर सकेंगी। महिला ने करणी सेना का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है ग्राम भिलवाडिय़ा निवासी रामकुंवर बाई पति स्व. जसवंत सिंह की पुत्री लक्ष्मी की शादी होना थी। इसके लिए शासन द्वारा उसके खाते में 51 हजार रुपए की राशि आई थी। लेकिन उस खाते से 9 सितंबर को 50 हजार रुपए निकाली बताई जा रही है। जबकि महिला का कहना है कि उसने यह राशि निकाली ही नहीं है। इसका सबूत भी बैंक के पास है और बैंक को भी शिकायत दर्ज करा दी गई थी। महिला की सुनवाई नहीं की जा रही थी। महिला ने जब अपनी समस्या करणी सेना को बताई तो करणी सेना बैंक पहुंची और उन्होंने 4 दिसंबर को बैंक मैनेजर को आवेदन देकर मामले के निराकरण की मांग की थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा तो करणी सेना ने 9 दिसंबर को फिर बैंक के सामने धरना देकर महिला की राशि उसके खाते में डालने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। नतीजन बैंक अधिका...

वोकल फॉर लोकल केवल नारा नहीं इसे चरितार्थ भी करना है : सांसद - सांसद ने टैक्सी से किया शहर भ्रमण, कार्यकर्ताओं को पिलाई चाय

Image
  शाजापुर। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें केवल हमारे स्थानीय उत्पादों को खरीदने के अलावा छोटे कामगारों को काम देने की आवश्यकता है। वोकल फॉर लोकल केवल नारा बन कर नहीं रहे। बल्कि इसे राजनेता, व्यापारी, समस्त जनप्रतिनिधि और आमजन भी इसे जीवन में उतारे तभी हमारा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार हो सकेगा। यह बात सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने नगर प्रवास के दौरान कही। एवं अपना वाहन छोडक़र टैक्सी से शहर के कुछ स्थानों पर सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विश्व के मानचित्र पर भारत एक सशक्त राष्ट: बन कर खड़ा हो सकेगा। यही भारत माता को परम वैभव पर ले जाने का सबसे सुगम मार्ग है। जो हमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाया है। वीआईपी कल्चर को छोडक़र हमें आमजन से जुडऩा होगा तभी वह हमारे वह अपने दुख दर्द हमसे बांट सकेंगे। टैक्सी से घूमे खुद कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई श्री सोलंकी ने शाजापुर की तंग गलियों को देखते हुए लगने वाले जाम से आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए अपना वाहन भाजपा कार्यालय में छोडक़र एक टैक्सी लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचने का निश्च...

श्री गणेशाय नम: दुकान पर हम्माली करने वाला ही निकला आरोपी - हत्या करने के इरादे से घुसा घर में, पाईप के सहारे भाग निकला मामला - सरिया व्यापारी के यहां वृद्धा को घायल करने का

Image
  शाजापुर। भवन निर्माण सामग्री के व्यापारी सुशील अग्रवाल के घर पर मां पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी और कोई नहीं, व्यापारी की दुकान पर चार सालों से काम करने वाला नौकर निकला। कोतवाली पुलिस ने शंका के आधार पर युवक को गिरवर स्थित घर से हिरासत में लिया। खास बात तो यह है कि आरोपी चोरी की नीयत नहीं बल्कि व्यापारी की हत्या करने के इरादे से घर में घुसा था लेकिन वहां व्यापारी नहीं बल्कि उसकी मां मिली, जिस पर आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने बताया कि सोमवार को कोतवाली पुलिस ने गिरवर निवासी बबलू पिता विक्रम बरगुंडा नामक युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। वारदात को लेकर पुलिस को इसी पर शंका थी। कोतवाली थाने के अधिकारी के अनुसार बबलू ने ही वारदात को अंजाम दिया था। जो घर में अकेली वृद्ध महिला विद्यादेवी को घायल कर छत के रास्ते पाइप का सहारा लेकर भाग गया था। इसी कारण वह सीसीटीवी में आते हुए तो दिखाई दिया लेकिन जाते हुए नहीं। हालांकि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया है, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसलिए उठाया था कदम ...

नैनावद में खुलेगी पुलिस चौकी, एसपी ने किया भूमिपूजन - हाईवे पर हो रही वारदातो से मिलेगी राहत

Image
‌ शाजापुर । राष्टीय राजमार्ग पर आए दिन वाहन चालकों के साथ मारपीट व लूट की घटनाएं घट रही थी। इन वारदातों पर स्थाई रूप से लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है और जल्द ही अब नैनावद में अब पुलिस चैकी का निर्माण होगा। इसके लिए मंगलवार को एसपी ने पुलिस चैकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। हालांकि कुछ समय पहले यहां पुलिस चैैकी हुआ करती थी, लेकिन फोरलेन निर्माण के चलते उक्त चैकी को वहां से हटा दिया गया था। लंबे समय तक यहां काम चला ओर फोरलेन की सौगात भी जिलेवासियों को मिल गई। फोरलेन निर्माण होने से लोगों को आसान आवागमन तो मिल गया, लेकिन चोरों के हौंसले भी बढ़ गए जो आए दिन लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। पिछले दिनों एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बदमाश बेखौफ होकर ट्रक कटिंग कर रहे थे। इसे देखते हुए एसपी पंकज श्रीवास्तव ने ग्राम नैनावद के समीप चयनित स्थल पर पुलिस चौकी निर्माण का निर्णय लिया और सारी प्रक्रियाएं पूर्ण की और मंगलवार को उन्होंने शुभ मुहूर्त में भूमिपूजन भी कर दिया। आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने बताया कि जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर प...

MSP से भी ऊपर उठकर MRP दिलाने वाला कानून है ये - कमल पटेल 

Image