Posts

Showing posts from February, 2020

एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे मात्र ₹30 मैं खसरा खतौनी की नकल

Image
  वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । खसरा खतौनी की नकल का प्रथम पेज अब मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पृष्ठ संख्या होने पर प्रतिपृष्ठ 15 रुपये अतिरिक्त देना होंगे। राज्य शासन के निर्णय अनुसार भू-अभिलेख की प्रतियों को प्रदाय करने की कार्यवाही एमपी ऑनलाइन से प्रारम्भ की जा रही है। उज्जैन जिले में सम्पूर्ण प्रदेश की तरह 2 मार्च से समारोह आयोजित कर एमपी ऑनलाइन से किसानों को खसरा खतौनी, वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक एवं नक्शे आदि की प्रति प्रदान करना प्रारम्भ किया जायेगा। अपर कलेक्टर जीएस डाबर ने बताया कि किसानों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क से एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबन्दी, अधिकार अभिलेख, खेवट आदि के लिये प्रथम पृष्ठ के लिये 30 रुपये तथा अतिरिक्त प्रत्येक पृष्ठ के लिये 15 रुपये देना होंगे। इसी तरह वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ के लिये एवं अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये तथा ए4 साईज के आकार में नक्शे की प्रति के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। कलेक्टर शशांक मिश्र न

चिंतामन  गणेश मंदिर में चैत्र की जत्रा इस बार पांच मर्तबा मनाई जाएगी हर बुधवार ग्रामीण चिंतामन गणेश के दरबार में लगभग 44 वर्ष के बाद

Image
      विरेंद्र ठाकुर उज्जैन चिंतामन  गणेश मंदिर में चैत्र की जत्रा इस बार पांच मर्तबा मनाई जाएगी हर बुधवार ग्रामीण चिंतामन गणेश के दरबार में लगभग 44 वर्ष के बाद चिंतामण जत्रा के साथ अन्य पर्वों का भी संयोग बन रहा है पुजारी गणेश गुरु के अनुसार इस बार चेत्र मास में भगवान श्री चिंतामन गणेश की पांच जत्रा लगेगी प्रत्येक जत्रा के साथ महापर्व भी रहेगा वहीं पहली तथा आखरी जत्रा पर सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है इस संयोग में भगवान श्री चिंतामन गणेश का पूजन करना विशेष फलदाफलदायी माना जा रहा है ज्योतिषो के अनुसार पंचांगीय गणना तथा नक्षत्र मेखला की दृष्टि से स्वार्थ सिद्धि योग के साथ हर जत्रा पर आने वाले महापर्व वाली स्थिति 1976 में बनी थी उस समय भी चैत्र मास में पांच बुधवार पर यही पांच महापर्व का सहयोग बना था हर जत्रा के साथ आ रहा महापर्व पहली जत्रा 11 मार्च को रहेगी इस दिन भाई दूज का पर्व रहेगा भगवान गणेश की आराधना से भाई बहन के दीर्घायु जीवन व सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा दूसरी जत्रा 18 मार्च को होगी इस दिन दशा माता का पूजन महिलाओं द्वारा किया जाएगा 25 मार्च को तीसरी जत्रा रह

सरकार घाटे वाली कंपनियों की जमीन का इस्तेमाल अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए कर सकती है

नई दिल्ली.  सरकार घाटे वाली कंपनियों की जमीनों का इस्तेमाल अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए कर सकती है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल के बजट में कहा था कि पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए निर्माण कार्य ज्वाइंट डेवलपमेंट जैसे इनोवेटिव तरीकों से किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रालयों और केंद्र की कंपनियों की देशभर में मौजूद जमीनों पर बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सकता है। जीएलआईएस पर सरकारी इमारतों की डिटेल अपडेट की जा रही सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक देश के हर शहरी परिवार के पास अपना घर हो। इस योजना का एक अहम हिस्सा अफोर्डेबल हाउसिंग है। न्यूज एजेंसी ने बताया कि कैबिनेट सचिवालय के निर्देशों के मुताबिक गवर्नमेंट लैंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीएलआईएस) पर सरकारी इमारतों की डिटेल अपडेट की जा रही है। जीएलआईएस पर केंद्र सरकार की अचल संपत्तियों का ब्यौरा रहता है।

पार्टियों को दागी उम्मीदवार के चयन के बाद 72 घंटे में उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीति के अपराधीकरण पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले 4 आम चुनावों में दागी उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है। कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव सुधारों को लेकर अहम फैसले में कहा- सभी दल अपनी वेबसाइट पर आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के चयन की वजह बताएं। जस्टिस एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता और मेरिट हो, सिर्फ जीतने का पैमाना ऐसे लोगों को टिकट देने का कारण नहीं हो सकता है। जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हों। भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि उम्मीदवार अपने चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी देने के सुप्रीम कोर्ट के सितंबर 2018 के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने याचिकाकर्ता के द्वारा राजनीतिक दलों को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग पर सहमति दर्ज कराई थी। राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए राजनीतिक दलों को 4 अहम निर्देश वेबसाइट पर आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के चयन की वजह बताएं, उनके खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी अपलोड करें। प्रत्याशियों के चयन के बाद 72 घंटे में उनके

नाै दिन नए रूप में दर्शन देंगे बाबा महाकाल, 20 फरवरी को शिव तांडव रूप आएंगे नजर

Image
उज्जैन.  गुरुवार से महाशिव नवरात्रि की शुरू हाे हाे गई। भगवान महाकालेश्वर नाै दिन तक नए रूपाें में दर्शन देंगे। पहले दिन गुरुवार को चंदन का श्रृंगार हुआ। वहीं शुक्रवार काे शेषनाग शृंगार होगा। महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 13 से 21 फरवरी तक के अलग-अगल रूपाें के शृंगार की व्यवस्था कर ली है। 11 में से केवल महाशिवरात्रि वाले दिन 21 फरवरी काे वस्त्र-आभूषण की बजाय जलधारा से शृंगार रहेगा। वर्षभर में कुल 12 शिवरात्रियां होती हैं। उसमें फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि महाशिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध है। संहार शक्ति व तमोगुण के अधिष्ठाता शिव की रात्रि महाशिवरात्रि शिव आराधना की सर्वश्रेष्ठ रात्रि है। इस बार शिवरात्रि पर त्रयोदशी के साथ चतुर्दशी का संयोग चारों प्रहर की पूजा को कुछ खास बना रहा है। इसी महारात्रि में जीवन रूपी चंद्र का शिव रूपी सूर्य से सम्मिलन होगा। यही महाशिवरात्रि का महत्व है क्योंकि चतुर्दशी के स्वामी स्वयं शिव हैं। शिव नवरात्र के पहले दिन कोटेश्वर महादेव के पूजन के बाद भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक किया गया। शेषनाग का शृंगार कल 13 फरवरी को वस्त्र एवं चंदन 14 फरवरी को श