उज्जैन कोरोना यौद्धा माने जाने वाले थाना प्रभारी,आदेशों की उडा रहे हैं धज्जियां- क्या कानून इन टी आई साहब पर लागू नहीं होता है,

 


 





  •  

  • थाना प्रभारी,आदेशों की उडा रहे हैं धज्जियां- 

  •  

  • उज्जैन / जी हाँ हम बात कर रहे हैं देवास गेट थाना प्रभारी की ,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वयं दूसरो को मुँह पर मास्क लगाने की हिदायतें दे रहे हैं, जिनके मुँह पर मास्क न लगा हो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही कर रहे हैं जबकि वीडियो में वे स्वंय बिना मास्क लगाये दिखाईं दे रहें हैं,। क्या कानून इन टीआई साहब पर लागू नही होता है !!? कोरोना के बढते आकंडो को देख उज्जैन प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन के मुखिया भले चुस्त दुरुस्त होने का हवाला दे रहे हैं,किन्तु उज्जैन पुलिस ही

  •  


पुलिस प्रशासन की सख्ती की धज्जियां उडाते हुए देवास गेट थाना प्रभारी श्री पृथ्वीराज सिंह खटाले दिखाई दे रहें हैं ।,



  •  

  • हुआ यूँ की आज सुबह देवास गेट थाने के पुलिस बल ने सीएसपी एच ,एन बाथम के नेतृत्व में देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खटाले एवं सूबेदार सौरभ शुक्ला ने आने जाने वाले वाहनों एव सवारों के कागजातों की सघनता से जांच हनुमान पैट्रोल पंप के पास में कर रहे थें l

  •  

  • तप्दीश के दोरोना देवास गेट थाना प्रभारी श्री खटाले बीना मास्क लगाये, कानून की धज्जियां उडाते हुए स्कूटी चालक से बतियाते हुए वीडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहें हैं,

  •  

  • क्या इन्हें कोरोना या कानून का भय तनिक भी नहीं है !!? सनद रहे कोरोना संक्रमण के कारण नीलगंगा थाना प्रभारी अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं मास्क न लगाना कानूनी अपराध भी करार दिया हुआ है, के बावजूद ये टीआई साहब क्यूँ चूक कर रहे हैं !!! चर्चा का विषय बना हुआ है ।

  •  

  • यदि पुलिस ही कानून का पालन नहीं करेगा तो आम-जन से कैसे उम्मीद कर सकते हैं !! इसे जनता की लापरवाही समझे या यूं कहें तो पुलिस प्रशासन की लापरवाही समझे जांच का विषय तो बनता है


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प