देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी पंहुचे पश्चिम बंगाल, समुद्री तुफान से हुऐ नुकसान का लिया जायजा,आपदा प्रबंधन पैकेज की घोषणा, 1000 करोड़ रुपये की मदद करेगी केन्द्र सरकार, बंगाल सरकार को


1000 करोड़ रुपये की मदद करेगी केन्द्र सरकार, बंगाल सरकार को


 


उज्जैन / सर्व विदित हैं , बंगाल की खाडी से उठे तुफान से तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल में काफी त्रासदी फेलादी हैं, टनो वजनी प्लेन को धराशायी कर दिया है ,कंई लोग बेघरबार हो गयें हैं कंईयो की गई है जान । 


 पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बैनर्जी को अब हैं केन्द्र सरकार से आस, लगता है केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार दोनों मिलकर पश्चिम बंगाल की तुफान से हुई क्षति की भरपाई करने का करेंगे प्रयास ।


 इसी उद्देश्य से देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं एरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने की हैं अगवानी ।


 


प्रधानमंत्री ने आज बहुत ही विनम्रता पूर्वक सीएम ममता बैनर्जी द्वारा पीएम के लिए अगवानी के दौरान लाए गए शॉल/ दुपट्टे को सोशल डिस्ट्रेसिंग के चलते स्वीकार करने से मना कर दिया


 


श्री प्रधानमंत्री मोदी ने की आपदा प्रबंधन पैकेज की घोषणा, 1000 करोड़ रुपये की मदद करेगा केन्द्र सरकार, बंगाल सरकार को वहीं तुफान में मृत व्यक्ति के परिवार को दो लाख की मदद् वहीं घायल व्यक्ति को देंगे पचास हजार की तत्काल मदद केन्द्र सरकार ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार