Posts

Showing posts from June, 2020

मंहाकाल थाना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक, श्री राम सहाय पचौरी हुए आज पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त-

Image
🔷 पुलिस सेवा में प्रवेश 1979   🔷 सेवा निवृत्त सायं काल 5:30   🔷 दिनांक 30/6/2020 उज्जैन / शासकीय सेवा में व्यक्ति की आयु कब गुजर जाती हैं पता ही नहीं चल पाता है, योवनावस्था से प्रोढ, प्रोढ से वृद्धावस्था में जाकर पटक देती हैं शासकीय सेवा जीवन को ।एसा ही हर एक उस सरकारी मुलाजिम के साथ जीवन अपना खेल खेलता हैं ।               कार्यकाल    🔷 रामसहाय पचौरी सन् 1979 में पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नियुक्त हुए थें,   🔷 सन 1980 से 84 झारडा थाने पर तैनाती सन् 1984 से 1990 तक सेंटर कोतवाली उज्जैन में बतौर प्रधान आरक्षक, थाना मंहाकाल पर 1996 से 2001 तक थाना घटिया में पदस्थ, रहे 2001 से 2010 तक शाजापुर सेंटर कोतवाली में एसपी आफिस में भी सहायक उप निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे, 2010 से 2013 तक थाना खारा कुआं में उपनिरीक्षक, 2013 से 2018 तक नील गंगा थाने में उप निरीक्षक पद पर रहे वहीं 2018 से आज दिनांक 30/6/2020 को कार्यालयीन समय तक भगवान मंहाकालेश्वर के दरबार में मंहाकालेश्वर चौकी प्रभारी रहते हुए, आखिरी पुलिस अधिकारी पद पर सेवा दी हैं ।,   🔷 भगवान मंहाकालेश्वर की शरण में सरकारी सेवा की जवाबदेही सो

ब्लाक शिक्षा केन्द्र बड़नगर के अधिन, विभिन्न विद्यालयों के तीन शिक्षाविद् हुए आज सेवा निवृत्त-

Image
  ( चुन्नीलाल परमार )  बड़नगर (उज्जैन ) मंदिर से भी पवित्र स्थान शिक्षाणलय में जीवन की तरुणाई से लेकर अधेडपन ओर अधेड़पन से लेकर जीवन ढलने तक अपनी सेवा देने वाले तीन शिक्षाविद् क्रमशः श्री बगदीराम  चावडा प्रधानाध्यापक बालिका प्रा,वि, भाटपचलाना, संकुल केन्द्र भाटपचलाना एवं श्री राजकुमार जैन सहायक अध्यापक बड़नगर,श्री मती गिरजा व्यास प्रा,वि,अर्जुन खेडी, संकुल केन्द्र बड़नगर का विदाई समारोह आज ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र श्री वास्तव के मुख्य आतिथ्य बी ,आर, सी , श्री शर्मा  के विशेष आतिथ्य एवं उत्कृष्ट विध्यालय के प्राचार्य श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में ब्लाक शिक्षा केन्द्र के सभागृह बडनगरक में संपन्न हुआ । 🔷 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र श्री वास्तव सर ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होता है ।   🔷 विशेष अतिथि श्री सुनील शर्मा  ने सेवा निवृत्त तीनों शिक्षाविदों के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला । 🔷 कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्कृष्ट विध्यालय के प्राचार्य सुनील अग्रवाल सर ने अपने अध्यक्ष संबोधन में उद्धृत किया की शिक्षक बच्चों का

निर्गुणी भजन के आकाशवाणी के प्रसिद्ध गायक कलाकार, पियर में हमेशा के लिए चले गए

Image
  केता जाजो जी सायब जी, केता जाजो जी,,,सासरिया रा हाल पियर में केता जाजो जी,,,   चुन्नीलाल परमार बड़नगर / शहर के विभिन्न विधाओं के सिद्धहस्त हस्ताक्षर, आदरणीय रामगीर वर्मा सर का निधन आज सायंकाल हो गया है ।    🔷 जैसे ही वर्मा सर के निधन कि जानकारी, उनके शुभचिंतकों के बीच पंहुची, जिसने भी सुना सन्न रह गया ।   🔷 दिवंगत रामगीर वर्मा सर , एक श्रेष्ठ शिक्षक,कवि, समाज सेवी और मधुर स्वर के आकाशवाणी लोकगीत गायक भी थें ।   🔷 उनका गायें अनेक निर्गुणी भजनों में से, मेरा कर्णप्रिय निर्गुणी भजन के मुखड़े को मैने इस खबर का शीर्षक बनाया ।,    🔷 उनके गायें कंई भजनों को सुनकर मैनें मेरी गायन विधा का परिमार्जन भी किया हैं ।   🔷 बड़नगर शहर के नाम को ऊँचाइयाँ देने वाले साहित्यकार, कवि,श्रेष्ठ गायक के साथ उच्च श्रेणी के शिक्षक का, यूँ हमारे बीच से एकाएक चला जाना,काफी रिक्तता दे गयें हैं ।   🔷 दिवंगत रामगीर वर्मा सर के निधन पर, अजाक्स संभागीय अध्यक्ष हीरालाल सूर्यवंशी,जिला अध्यक्ष रतनलाल परमार, तहसील अध्यक्ष ब्रजराज सिंह राठौर,ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय , पीसीओ संघ के प्रांती उपाध्यक्ष चुन्नीलाल परमा

इस वर्ष भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में 7 सवारियां निकलेगी, प्रमुख शाही सवारी 17 अगस्त को,

Image
अधिकारियों ने सवारी रूट एवं महाकाल मन्दिर का आज निरीक्षण किया उज्जैन । कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान सरकार के नियमों का पालन तथा विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण-भादौ मास में परम्परागत वैभव के साथ सवारी निकाली जायेगी। 🔷 कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष श्री महाकाल की सवारी मार्ग के रूट में परिवर्तन करना प्रस्तावित है।   🔷 सोमवार 29 जून को सवारी मार्ग का निरीक्षण संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारी आदि ने किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस वर्ष श्रावण-भादौ मास में सात सवारियां निकाली जायेगी।   🔷 प्रथम श्रावण मास की सवारी सोमवार 6 जुलाई को और भादौ मास में भगवान महाकाल की प्रमुख एवं शाही सवारी सोमवार 17 अगस्त को निकाली जायेगी।   🔷 संभागायुक्त एवं आईजी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वप्रथम रामघाट का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को साफ -सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के बारे में दिशा-निर्द

जनपद पंचायत हरदा के खंड पंचायत अधिकारी ,सुमरत लाल उइके का ह्दय गति रुकने से हुआ निधन। सीईओ पर लग रहा है प्रताडना का आरोप-

Image
सीईओ पर लग रहा है प्रताडना का आरोप- हरदा / नर्मदा पुरम होशंगाबाद संभाग के हरदा जिलें की जनपद पंचायत हरदा में पदस्थ, खंड पंचायत अधिकारी श्री सुमरत लाल उइके का दिनांक 27/ 6 /2020 को कर्तव्य स्थल से घर लोटने के पश्चात ,रात्रि में दो पहर पश्चात ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया । 🔷 श्री उइके के दूखद निधन की जानकारी जैसे ही त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अधिकारी कर्मचारीयो को लगी, शोक की लहर छा गई है ।   🔷 मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज,पं,हरदा कुमारी नीलम रायकवार की प्रताडना से थे परेशान दिवंगत खंड पंचायत अधिकारी सुमरत लाल उइके द्वारा मु,का,अधिकारी ज,पं, हरदा को किया गया पत्राचार हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल,तद्नुसार लगता है दिवंगत उइके मु,का,अधिकारी,ज,प,हरदा से काफी परेशान थे । 🔷 कार्यालय जनपद पंचायत हरदा के कारण बताओं पत्र क्रमांक / 1979 / पेंशन / ज,पं, / 2020 / दिनांक 06 / 6 / 2020 के माध्यम से दिवंगत उइके से जवाब चाहा गया था ,जिसमें संदर्भित पत्र क्रमांक / 616 / पेंशन / ज,पं हरदा दिनांक 17/ 02 /2020 एवं क्रमांक 993 /पेंशन / ज,पं /2020 हरदा दिनांक 04 / 03 / 2020 का भी उल्लेख था,पत्रानु

झोलाछाप सरपंच का एक और कारनामा किराने की दुकान के नाम पर मिठाई, टेंट, डीजे साउंड, रेती, कुर्सी, बिस्तर की खरीदी का एक ही व्यक्ति को कर दिया भुगतान शासन को चूना लगाने में एक कदम आगे निकला सरपंच

Image
🔷 किराना दुकान के नाम पर लगाए गए फर्जी बिल।) शाजापुर ।    ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा ने स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस समारोह को भी कमाई का जरिया बना लिया है।     🔷 जिसमें पंचायत द्वारा एक किराने की दुकान के नाम पर मिठाई, टेंट, रेती, कुर्सी, बिस्तर आदि के बिल लगाकर एक ही दुकान जमकर भ्रष्टाचार किया है।    🔷 अब यह बात समझ से परे है कि आखिर एक छोटी सी किराने की दुकान से इतना सामान सप्लाय कैसे हो गया।    🔷 वहीं पंचायत ने भी आंख मूंदकर इन फर्जी बिलों का लक्ष्मी दर्शन की लालसा के चलते भुगतान भी कर दिया।   🔷 ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा में आए दिन नित नए भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं जिनके तरीके भी अलग-अलग हैं।    🔷 इस बार पंचायत ने राष्ट्रीय त्यौहारों को भी अपनी लक्ष्मी दर्शन की लालसा पूरी करने का जरिया बना लिया है।   🔷 इन्होंने मिठाई, रेती, टेंट और बिस्तर जो कभी खरीदे ही नहीं गए उनके भी फर्जी बिल बनाकर इनका भुगतान भी करवा लिया। यही नहीं इस भ्रष्टाचार को पंचायत में बैठे अन्य जवाबदारों ने भी हवा दी और बिना सोचे-समझे एक छोटी सी किराने की दुकान को मोहरा बनाया जिसके नाम पर लाखों के बिल पास कर दिए।   🔷 अब स

भ्रष्टाचार करने वालों के बचाव में उतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि - पंचायतों के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वालों पर टिप्पणी से पत्रकार हुए नाराज

Image
  भ्रष्टाचार करने वालों के बचाव में उतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध   शाजापुर। कहते हैं कि सत्ता के नशे से बड़ा दूसरा कोई नशा नहीं होता। लेकिन जब सत्ता के नशे में अंधा होकर आदमी सही-गलत का अंतर भूलने लग जाता है तो फिर उसे अपनी गलती का खामियाजा भी भूगतना ही पड़ता है।   🔷इन दिनों एक नेताजी के साथ कुछ एसा ही हो रहा है जो अपनी नेतागिरी के जोश में होश खोकर गलत जगह टिप्पणी करके अनचाहा बवाल अपने माथे पर ले बैठे हैं।    हम बात कर रहे हैं शाजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की।   🔷 जिन्होंने ग्राम पंचायतों में हो रहे भारी भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख अखबारों द्वारा दमदारी से छापी जा रही खबरों की बौखलाहट में एक जिम्मेदार पत्रकार के लिए अभद्र टिप्पणी करके पूरे पत्रकारिता खेमे को अपने विरोध में खड़ा कर लिया है। 🔷 हूआ यूं कि प्रशासन द्वारा की गई जांच कार्रवाई के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए सरपंचो के कारनामों की खबरों के बचाव में नेताजी ने वाट्सअप के एक मीडिया ग्रूप पर अखबार की कटिंग के साथ एक पोस्ट भी डाल दी। 🔷 जिसमें उन्होंने अपनी लाल बुझक्कड़ वाली सोच को प्रदर्शित करते हुए भ्रष्टाचारियों

बड़नगर तहसील के गांव खंडोदा में दिनांक 24जून की रात्रि में हुई महिला की हत्या का कातिल धराया, चरित्र शंका को लेकर पति ने ही की थी हत्या-

Image
चरित्र शंका को लेकर पति ने ही की थी हत्या   ( चुन्नीलाल परमार )  बड़नगर / ( उज्जैन ) शराब का शोक ओर पत्नि पर चरित्र शंका ने आखिर पति को हत्यारा बनाकर छोडा ।   🔷 25 जून सुबह को इंगोरिया पुलिस को सूत्रों से ग्यात हुआ था कि,रतन लाल पितामोतीलाल अ,जा, के घर में रतनलाल की पत्नी राधा बाई रक्त रंजीत अवस्था में पडी हैं ।   पुलिस मौके पर पहुंची, देखा घरके दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी ।   🔷 पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाया गया ओर जांच शुरू की, प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि राधा बाई की हत्या कीसी धारदार हत्यार से वार करके कि गयीं हैं ।   🔷 घर से मृतका का पति था नदारद, आरंभिक जांच ओर पूछताछ से पता चला कि मृतका का पति आयें दीन शराब पीकर पत्नी से मार पीट करता रहता था ।   पुलिस को पति पर ही थी हत्या करने की शंका   🔷 महिला की जघन्य हत्या को गंभीरता से लेते हुए ,जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया को जाँच के लिए दियें थें निर्देश ।   🔷 एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा,ए ,एस ,आई ,संजय माथुर प्रधान आरक्षक कैलाश चौहान ,आरक्षक कैलाश शर्मा,

पुलिस महकमें में 4269 आरक्षकों की होगी भर्ती -मंत्री डॉ. मिश्रा

Image
        उज्जैन । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस महकमें में शीघ्र ही 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी।    🔷 उन्होंने पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जोहरी को पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिये।   🔷 ग्रह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आर्मी की तर्ज पर पुलिस हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। 🔷 गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गत दिवस पुलिस मुख्यालय में विभागीय समीक्षा की।   🔷 उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें।   🔷 साइबर क्राइम कन्ट्रोलिंग टेक्नीक को उन्नत बनाया जाये और सोशल मीडिया सेल को सशक्त करें।    🔷 उन्होंने कहा कि विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाये साथ ही विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की जाये।    🔷 पीपीपी मोड में पुलिस हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव बनेगा   🔷 मंत्री डॉ. मिश्रा ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों के उपचार के लिये चिंता करते हुए पीपीपी मोड़ सर्वसुविधायुक्त पुलिस हॉस्पिटल के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैया

4 जून को नाना खेडा बस स्टैंड पर खडी, पल्लवी बसो में आग लगाने वाला आरोपी धराया, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने किया पटाक्षेप घटना का-

Image
सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने किया पटाक्षेप घटना का-  ( चुन्नीलाल परमार )  उज्जैन - लॉक डाउन में जब सारे शहर में पसरा था सन्नाटा ,तब आवश्यकता की पूर्ति ने लगा दी आग बसों में, ओर देखते ही देखते दसों बसें एक के बाद एक धधकने लगी, देखते ही देखते नाना खेडा बस स्टैंड पर मच गयी अफरा तफरी ,पुलिस ओर प्रशासन आये सख्ते में ।  🔷 जि हाँ, हम बात कर रहे हैं,लोक डाउन वक्त 4 जून को उज्जैन नाना खेडा बस स्टैंड पर खडी पल्लवी बस में एन सुबह 6 बजे लगी आग की, शहर था पूरा भयभीत कोरोना से, कोरोना से बचने के लिए शहर का हर बाशिंदा चौकसी बनाया हुआ था,। ऐसे वक्त में शहर के सन्नाटे को चिरते हुए फायर ब्रिगेड का काफिले ने रफ्तार पकडी कोयला फाटक से इन्दौर की ओर देख मंजर सब हो गयें हतप्रद। लगभग दस बसे पुरी तरह से आग ने अपनी चपेट में ले लिया था । 🔷 जैसे तैसे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । 🔷 घटना स्थल पर नाना खेडा थाने के सब इंस्पेक्टर भवंर सिंह इकबाल भी पहुंच गए थें । 🔷 सूचना उज्जैन शहर में आग की तरह फेल गयी थी,जानकारी लगने पर उज्जैन सीटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी,सीएसपी एच एन बाथम,एफएसएल अधिकारी अरविंद नाय

अजीबो ग़रीब फर्जी खबरें बना रहे हैं यू ट्यूब चैनल पर , देख सुन पढ़कर हम भी रह गयें हद प्रद-

अजीबो ग़रीब फर्जी खबरें बना रहे हैं यू ट्यूब चैनल पर , देख सुन पढ़कर हम भी रह गयें हद प्रद-   ( चुन्नीलाल परमार )    उज्जैन - दिनांक 13 जून 2020 को जन स्वास्थ्य रक्षको की एक बैठक जन स्वास्थ्य रक्षको के संगठन ने जैथल के एक मंदिर प्रांगण में आहूत की गयी थी, जिसमें मुख्य अतिथि अ,जा,प्रकोष्ठ के प्रादेशिक पदाधिकारी ओम राजोरिया थें । 🔷 जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन ने मुख्य अतिथि के सामने अपनी समस्या रखकर विभिन्न मांग की थी ।    🔷 सनद रहे जन स्वास्थ्य रक्षकों को शासन कोई मान देय नहीं दे रहा है ना ही वेतन भत्ते ।   🔷 इसी आशय की खबर निहारीका वाणी समाचार पत्र के लिंक पर प्रसारित की थी, को एक यू ट्यूब चैनल समाचार प्रसारण करने वाले चैनल ने तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया की, अब जन स्वास्थ्य रक्षको को वेतन मिलेगा पचास हजार ।   🔷 विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य संपादक वीरेन्द्र ठाकुर के दुरभाष नंबर भी निडर होकर  इंगित त किये हैं,    🔷 की यदि वेतन मिलने संबधित कोई डाउट हो या फर्जी खबर लगती हो तो वीरेन्द्र ठाकुर से फोन से पुष्टि कर सकते हैं ।    🔷 जबकि वेतन मिलने की खबर एक दम भ्रामक ओर अ सत्य है ।   🔷 अब लगा

धारदार हथियार से 30 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या ,गांव खंडोदा (बड़नगर) का मामला , पति घर से गायब, हत्या का संदेह पति पर-

Image
  पति घर से गायब, हत्या का संदेह पति पर- ( चुन्नीलाल परमार )  उज्जैन - शराब के बिना सरकार नहीं चलती ओर शराब ने ही महिलाओं के लिए इस संसार को नर्क का द्वार बना दिया है या यूं कहें की महिलाओं को जीवन जीने का अधिकार ही छीन लिया है । 🔷 एसा ही मामला उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के गांव खंडोदा में दिनांक 24 जून की रात्रि को घटीत दर्दनाक घटना का 25 जून की सुबह सनसनीखेज घटना का पुलिस थाना इंगोरिया के संग्यान में आया है । 🔷  सुबह पुलिस को उचित माध्यम से सूचना मिली कि राधा बाई पति रतनलाल अजा की किसी ने हत्या कर दी हैं । सूचना पाकर पुलिस थाना इंगोरिया घटना स्थल गांव खंडोदा मौके पर पहुंची । 🔷 जिस घर में महिला की हत्या की गयी थी उस घर का दरवाजा बाहर से कुंडी लगाया हुआ था । 🔷 दरवाजा खोल कर देखने पर रक्त रंजीत राधा बाई दिखाईं दी, देखते से प्रथम दृष्टि राधा बाई मृत लग रही थी,मौके पर पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाया, मृतक का मौका पंचनामा बनाकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए चिकित्सालय पहुंचाया । 🔷  बताया जाता हैं की मृतका का पति शराबी था और हमेशा मारपिट करता रहता था, मृतका का पति घर से गा

उज्जैन ट्राफिक पुलिस के पांडे जी ने शराब पीकर मचाया उत्पाद

Image
  उज्जैन ट्राफिक पुलिस के ए, एस, आई, पांडे ने ड्यूटी के दौरान, पी शराब    (चुन्नीलाल परमार )  उज्जैन / 'एक दो के लिए पूरे पुलिस महकमे को बदनाम किया जावे यह भी उचित नहीं, किन्तु एक दो के कारण पुरा कुनबा बदनाम हो यह भी उचित नहीं है । 🔷  एसा ही जमघट जमाया उज्जैन ट्रेफिक थाना पुलिस के ए ,एस ,आई पांडे जी ने ,पी शराब मद मस्त होने तक, फिर दी ललकार दुनिया दारी को ।  🔷 जब माजरा सारा पहुंचा एसपी साहब तक, तब्दीश में हालात हाला हाल पायें गयें पांडे जी के ।  🔷 एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया तत्काल सस्पेंड- माजरा पुरा समंझकर मद होश झूमते ट्रैफिक पुलिस के ए, एस, आई पांडे जी को तत्काल प्रभाव से उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है ।,मद का नशा उतरने पर ,पांडे जी को राह पुलिस लाईन की बताने के लिए आदेश तश्तरी में सजा कर रख दिया है ।

झोलाछाप डॉक्टर बना ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा का सरपंच - पंचायत को भगवान भरोसे छोड़ दूसरे क्षेत्रों के मरीजों की जान से कर रहा खिलवाड़ - जनस्वास्थ्य रक्षक की डिग्री के नाम पर खुद ही डॉक्टर बना सरपंच

Image
झोलाछाप डॉक्टर जगदीश पंवार। वीरेंद्र ठाकुर शाजापुर। कोरोना संक्रमण ने बड़े-बड़े नामी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे, जिसका फायदा झोलाछाप डॉक्टर उठाने लगे हैं जिनके पास डिग्री तो महज प्राथमिक उपचार की है लेकिन उसकी आड़ में यह लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के इंजेक्शन और सरकारी दवाओं के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं।   🔷 ऐसे ही एक डॉक्टर है ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा के ग्राम बिजाना में जिनका पद तो सरपंच का है, लेकिन पंचायत का विकास करने के बजाए यह झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाता है, 🔷 जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी झोलाछाप डॉक्टर सर्दी-जुकाम का भी उपचार नहीं कर सकते। 🔷 बावजूद इन निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए यह झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपनी दुकानदारी चला रहा है।   🔷 इस झोलाछाप का आलम ये है कि आंगनवाड़ी से मिलने वाली शासकीय दवाईयों को क्रय कर उन्हीं दवाओ के दोगुने दाम वसूल रहा है। इसके अलावा वह जनरिक दवाईयों के नाम पर भी मोटी रकम वसूल रहा है। 🔷 जबकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई नामी चिकित्सक और बड़े-बड़े अस्पतालों के डॉक्टरो ने अपनी क्

मोबाइल एप के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी

Image
  उज्जैन /  महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उनकी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी के लिये कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर CAS का उपयोग किया जा रहा है। इस मोबाइल एप के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी दर्ज की जाती है।   🔷 प्रदेश में अब तक कुल 16 जिलों में 27 हजार 817 स्मार्ट फोन, सिम, एस.डी. कार्ड, इंटरनेट डाटा प्लान उपलब्ध करवाया जा चुका है।   🔷 शेष 36 जिलों की 69 हजार 318 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों को इस सॉफ्टवेयर के उपयोग का चरणबद्ध रूप से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।   🔷 कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर   🔷 कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के उपयोग के लिये है। इसके संचालन के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को एक स्मार्ट फोन एवं सिम कार्ड प्रदान किया गया है। 🔷 इस एप्लीकेशन से आँगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत सभी बच्चों एवं गर्भवती और धात्री माताओं के नाम दर्ज होते हैं।   🔷 इस एप्लीकेशन के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्

24 जून से सभी दुकाने सुबह 9:00 बजे से 7:00 बजे तक खुलेगी, दांये बाए का प्रतिबंध समाप्त कावड़ यात्राओं के उज्जैन नगर में प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, श्री महाकालेश्वर मंदिर में शाम 7:00 बजे तक प्री बुकिंग से दर्शन होंगे

Image
उज्जैन / प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र की मौजूदगी में आज जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने 24 जून से उज्जैन शहर की सभी दुकानें प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने तथा दाएं बाएं का प्रतिबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है। दुकानों में सामान दुकान के भाग में ही रखने की अनुमति रहेगी। यदि दुकान के बाहर सामान रखा जाएगा तो उक्त सामान की जब्ती की जाएगी।     कलेक्टर  आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास में आने वाली कावड़ यात्राओं के उज्जैन नगर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी कावड़ यात्रा अब नगर में प्रवेश नहीं करेगी। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु शाम 6:00 बजे के स्थान पर रात्रि 7:00 बजे तक दर्शन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन प्री बुकिंग से ही हो पाएंगे।

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने,बजाया इमानदारी का ढंका रिपोर्ट 8/10 लाख चौरी की, बरामद 33 लाख चोरोसे-

Image
  उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने,बजाया इमानदारी का ढंका चुन्नीलाल परमार उज्जैन / यूँ तो पुलिस पर चोरी में गयें अकूतं धन पर,पुलिस हाथ साफ करने के आरोप पुलिस पर लगते ही आयें हैं,   🔷 उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व ने पुलिस की इमानदारी की साख को चार चाँद लगा दिए हैं ।    🔷 हुआ यूँ की ,थाना नाना खेडा में लोहा व्यापारी सत्यम जैन निवासी कीर्ति नगर उज्जैन ने, अपने घर मे लोहे की ग्रिल काटकर दिनांक 16/17 की दरम्यानी रात को चोरी करके 8 से 10 लाख रुपये अग्यात व्यक्ति ले जाने की तहरीर दी थी ।   🔷 व्यापारी ने बताया था कि चोरी के वक्त परिवार गृह गांव छतरपुर चला गया था ।   🔷 इतनी बडी राशि की चोरी होने से पुलिस थाना प्रभारी नाना खेडा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया था ।   🔷 एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए,उचित सुझाव अपने अधीनस्थो को दिये,पुलिस ने लिया राडार पर संदिग्ध को ।   🔷 पुलिस ने किया संदेह शराफत शाह की शराफत पर   🔷 शराफत ने उगलते 17 लाख, शराफत उज्जैन बेगम पुरा का रहने वाला है।पूछताछ में शराफत ने शराफत का परिचय देते हुए, एक साथी ओर का नाम बत

स्वच्छाग्रही संघ की उज्जैन जिला कार्यकारिणी का गठन

Image
  उज्जैन.. स्वच्छाग्रही संघ की उज्जैन जिला कार्यकारिणी का गठन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश ओझा  की अनुशंसा पर उज्जैन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें  राजेंद्र परिहार दताना को जिला अध्यक्ष , आकाश परमार मुंजाखेड़ी को जिला सचिव , अर्जुन सिंह डोडिया किलोली को जिला उपाध्यक्ष एवं विष्णु प्रताप सिंह रुपाहेड़ा को जिला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है इनके द्वारा स्वच्छाग्रहीयो की समस्या व सहायता के लिए कार्य किया जाएगा व स्वच्छाग्रही यों के उज्जवल भविष्य के लिए इनके द्वारा निरंतर प्रयास किए जाएंगे मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्वछग्रहीयों को मध्य प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत मेट के तौर पर कार्य (रोजगार) दिया गया है ! स्वच्छाग्रही संघ समस्त जिला पदाधिकारियों एवं स्वच्छाग्राहीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।  

ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा के सरपंच जगदीश पंवार ने लिखी भ्रष्टाचार की इबारत - बज्जाहेड़ा की जनता को नहीं मिला शासकीय योजनाओं का लाभ - निजी उपयोग में हो रहा पंचायत की संपत्ति का उपयोग, सरपंच की दादागिरी से आमजन परेशान - वरिष्ठ अधिकारी के पास पहुंचे ग्रामीणों ने की सरपंच की शिकायत

Image
🔷 ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा के सरपंच जगदीश पंवार ने लिखी भ्रष्टाचार की इबारत 🔷 बज्जाहेड़ा की जनता को नहीं मिला शासकीय योजनाओं का लाभ   🔷 निजी उपयोग में हो रहा पंचायत की संपत्ति का उपयोग, सरपंच की दादागिरी से आमजन परेशान     शाजापुर। राम-राम  जपना पराया माल अपना...... कुछ इसी तर्ज पर इन दिनों ग्राम पंचायत बज्जाहेड़ा में काम हो रहा है। ग्राम पंचायत को शासन से तो ग्राम विकास के लिए पर्याप्त राशि दी गई लेकिन उसका लाभ ग्रामीणों को तो नहीं मिला बल्कि सरपंच इसका निजी उपयोग कर रहा है।       🔷 ग्रामीण जन   🔷 खुद ग्रामीण सरपंच की करनी और कारगुजारियों की कहानी बयां करते नहीं थकते। यही नहीं ग्राम पंचायत में इनके द्वारा भारी भ्रष्टाचार भी किया गया है जिसकी यदि जांच की जाए तो इन महाशय के सारे काले कारनामे सामने आ सकते हैँ। 🔷 यहां सरपंच का पद जगदीश पंवार संभाल रहे हैं जो अपनी करनी और काले कारनामो की वजह से खासी पहचान बना चुके हैं। जब भी ग्राम पंचायत में निर्माण या विकास के लिए जब भी शासन ने राशि जारी की वह निर्माण पूरा होने के पहले ही सरपंच की जेब की शोभा बढ़ाती है और विकास के नाम पर ग्रामीणों के ह

रोजगार सेतु योजना में अगले 2 दिनों में प्रगति की जाये, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी अधिकारी आसपास की ग्राम पंचायतों में भी सम्पर्क करें। -कलेक्टर

Image
  महत्वपूर्ण योजना है, अत: इसमें कोताही न बरती जाये। उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में रोजगार सेतु योजना की समीक्षा की। इसमें अपेक्षाकृत प्रगति नहीं पाई जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगले दो दिनों के अन्दर इस योजना में प्रगति की जाये, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है, अत: इसमें कोताही न बरती जाये। इस योजना के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न निर्माण कार्यों में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाया जाये तथा इसकी प्रविष्टि रोजगार एप पर की जाये।   कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से पूछा कि उन्हें उज्जैन जिले के प्रवासी श्रमिकों की सूची प्राप्त हुई है अथवा नहीं। गौरतलब है कि उज्जैन जिले में ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के अन्तर्गत लगभग नौ हजार प्रवासी श्रमिक हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों को श्रमिकों की सूची नहीं मिली है, उन्हें दोबारा सूची उपलब्ध कराई जाये। इसके पश्चात कलेक्टर ने विभिन्न विभागों आरईएस, जीएम डीआईसी, श्रम, हाऊसिं

लंबे अंतराल के बाद,लोक सभा सासंद एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहुंचीं भोपाल-

Image
      कांग्रेस के कार्यकाल में मेरे साथ बहुत प्रताडना की थी   चुन्नीलाल परमार- उज्जैन / कोरोना के संकट काल समय में ,सासंद एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का संसदीय क्षेत्र में नदारद रहने से, विपक्ष शब्दों से आलोचना करते आयें हैं, ओर आलोचना जायज भी थी संकटकालिन समय में प्रजा को ला वारिस छोडना आलोचना का कारण बनता ही हैं । 🔷 सांसद एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मीडिया के प्रश्नो के जवाब के उत्तर में बताया कि, में कंही गायब नहीं हुई थी, लोक सभा सत्र काल में प्रधानमंत्री के व्हिप के कारण हम दिल्ली में ही रहें हैं ।, आकस्मिक लोक डाउन होने के कारण आवागमन के साधन अवरुद्ध हो गयें थें,ट्रेने बंद ओर फ्लाइट कम हो चूकी थी,। मेरे साथ सात आठ लोग ओर थें सुरक्षा दस्ता,मात्र एक टिकट ही मिल पाई थी ।, मैं चाहती हुईं भी मैं भोपाल नहीं आ सकी हूँ । 🔷 चूंकि हमें लॉक डाउन का पालन भी करना था । 🔷 सांसद ने कहा मैंने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ हैं, उसके माध्यम से में पूरी मदद भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम एवं मेरे प्रतिनिधि के माध्यम से जनता की पीडा का निदान करवाती रही हूँ ।  🔷  चूंकि में साध्वी हूँ, इस लि

बड़नगर तहसील के अंचलों में निल गायो का आतंक-

Image
बड़नगर तहसील के अंचलों में निल गायो का आतंक-    ( चुन्नीलाल परमार )  बड़नगर /( उज्जैन ) वैसे प्रकृति पर सभी प्राणियों का अधिकार है,चूंकि प्राणी मात्र में मनुष्य विवेकशिली होने के कारण, प्राणी मात्र में मनुष्य श्रेष्ठ होता है । इसलिए प्रकृति पर वह अपना अधिकार सबसे अधिक जताता हैं । 🔷 औद्योगीकरण एव बढती आबादी के कारण, प्रकृति की सौन्दर्य छटा विभिन्न प्रकार के जिव जंतु भी अव्यवस्थित हो गयें हैं । 🔷 नील गायें जो की दुर्गम पहाडियों में रहती थी ,सरकार की गलत नीतियों के कारण ,किसानों की फसलो को चौपट कर रही है । 🔷 एसा ही वाकिया बड़नगर तहसील के गांव सुनेडा के कृषक कैलाश चंद्र,रूप सिंह,उमराव सिंह राठौर एवं ईश्वर लाल पारेगी ने बताया हैं । 🔷 गांव सुनेडा में नील गायों का आतंक चरम सीमा पर है एक एक झूँठ में 50 से 60 की संख्या में नील गायों का झूँठ रहता है, जिस भी किसान के खेतों में पडता है, पुरे खेत की फसल चौपट कर देता है ।  🔷 कृषक एक तो महंगाई की मार झेल रहा है, वहीं फसलों के ना उचित दाम मिल रहें हैं, ओर उपर से नील गायों का आतंक । 🔷 शासन को चाहिए की नील गायों के आतंक से किसानों को निजात दिलाने क

विश्व योग दिवस की परछाई हर कंही दिखाई दे रही है, शहरों से लगाकर गांवो तक -

Image
    शहरों से लगाकर गांवो तक - (चुन्नीलाल परमार )  बड़नगर /(उज्जैन ) विश्व  योग दिवस का यह छटा वर्ष हैं, देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी  के प्रसास से,विश्व के (संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रसास ओर सहमति से ) 193 देशों ने योगासन विधा को मान्यता प्रदान की थी,तथा एक साथ 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ की जो आज भी प्रचलित है । इसी कडी में विश्व योग दिवस मनाने के लिए आज 21 जून हैं, शहरों से लगाकर गांवो तक योग दिवस मनाया जा रहा है । योग गुरु बाबा रामदेव टीवी के माध्यम से योग शिक्षा देंगे वहीं शहरों में जुदा जुदा स्थानों पर बिना जाती वर्ग भेद के सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए विश्व योग दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है । विश्व योग दिवस को निहारीका वाणी समाचार पत्र के संवाददाता चुन्नीलाल परमार ने अपने गृह गांव मलोड़ा में,शीर्षासन के साथ विभिन्न योग क्रियाओं के आयामों का अनुसरण करते हुए विश्व योग दिवस को मनाया ।

भाजपा जिला ग्रामीण के कार्यकर्ता अपने अपने निवास स्थान पर ही करेंगे योग 

Image
उज्जैन / माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य राष्ट्र देशों ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया था। आज पूरा विश्व एकमत होकर योग को इम्युनिटी बढ़ाने एवं स्वस्थ रहने का सबसे कारगर उपाय मान रहा है। प्रत्येक वर्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज के साथ जुड़कर योग का कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित करते रहे है।  🔷भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला ग्रामीण के कार्यकर्ता अपने स्थान से ही योग करेंगे। साथ ही प्रत्येक मण्डल में एक स्थान पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें अधिकतम 20 कार्यकर्ता ही उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक योग करेंगे। जानकारी जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।   

पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह की, सख्ती आई काम,ईनामी आरोपी आया गिरफ्त में-

Image
      उज्जैन / जब से जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उज्जैन में दस्तक दी हैं तब से गुंडो बदमाश अपराधियों की शामत आगयी । पुलिस बल छापे मारी कार्यवाही करके लंबे समय से फरार अपराधियों की धर पकड कर रही है । इसी कडी में पुलिस थाना माधव नगर उज्जैन का अपराधी चंदन गोमे ,मकान खाली करवाने गयी पुलिस बल पर पथराव कर के पुलिस कर्मियों को घायल करने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एक प्रकरण में 10 माह से पुलिस को वांछित था,। पुलिस की चौकसी के बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चड पाया । पुलिस ने चंदन पर 5000 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था ,के साथ अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए स्वयं चौकसी बर्ती । पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र से चंदन गोमे की उपस्थिति की जानकारी मिलतें ही ,उसे धर दबोचा । इस कार्यवाही में थान प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा, एस आई नितिन उइके,प्रधान आरक्षक संतोष राव,धर्मेन्द्र सूर्यवंशी,सुनील पाटिदार,कुलदीप दोहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

मध्यप्रदेश सरकार की 108 नंबर एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा हुईं फेल, गर्भवती महिलाओ की जान डाल रही है जोखिम में -

Image
मध्यप्रदेश सरकार की 108 नंबर एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा हुईं फेल,     ( चुन्नीलाल परमार )  बड़नगर / ( उज्जैन ) 19 जून मध्यप्रदेश सरकार ने दुरुस्त स्वास्थ्य सेवा को द्रुत स्वास्थ्य सेवा में बदलने के लिए 108 टोल फ्री नंबर एम्बुलेंस के लिए अधिकृत किया हुआ है ।  वर्तमान में 108 टोल फ्री नंबर के हाल यह हैं कि ,घंटों तक नंबर डायल करने के बाद भी नंबर व्यस्त बताया जा रहा है । यही वाकिया भाटपचलाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचारार्थ श्री मती पुजा पति अनुराग मकवाना निवासी मलोड़ा के साथ हुआ है ।  अनुराग मकवाना, रात्रि में अपनी गर्भवती पत्नी पुजा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपचलाना उपचारार्थ ले गयें थें, भाटपचलाना स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति में, उपस्थित एन ए एम ने प्राथमिक उपचार करने के साथ, गर्भवती महिला को बड़नगर ले जाने की सलाह दी ।, गरीब पति द्वारा पचासों फोन 108 पर लगाया, किन्तु एक काल भी 108 नंबर अटेडंर ने अटेडं नहीं की ।   रात्रि में थक हार कर अनुराग मकवाना ने, इस संवाददाता से रात्रि में 11:00 बजे संपर्क किया, संवाददाता द्वारा भी 11 मर्तबा काल एम्बुलेंस के लिए लगाई

उज्जैन दक्षिण के विधायक, मोहन यादव ने ,करवाया चिन्तामन जवासिया में पेयजल समस्या का निदान-

Image
  चिन्तामन जवासिया में पेयजल समस्या का निदान- उज्जैन / ( चुन्नीलाल परमार ) उज्जैन से लगी हुई ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया हैं,यहाँ पर अ ,जा, बस्ति में लंबे समय से पेयजल समस्या थी,। ग्राम पंचायत सरपंच राजेश पुजारी ओर सचिव सत्यनारायण शर्मा ने क्षेत्रिय विधायक मोहन यादव को समस्या से अवगत करवाया, जन प्रिय विधायक यादव ने तत्काल पेयजल समस्या निदान हेतु विद्युत सम मर्सिबल पंप ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाई ।, उक्त कार्य से अ जा बस्ति में खुशी की लहर छा गई है । सनद रहे इसके पूर्व पेयजल समस्या निदान का एक माध्यम ,हेंड पंप ही था जो पानी का स्तर नीचे जाने पर बंद हो जाते थे । गांव के सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह काका, विनोद यादव ,मनोज डागर,निर्मल सेन,राहुल शर्मा,पंकज शर्मा,श्याम पांचाल,पप्पू नाथ,रामेश्वर वर्मा,हैदर भाई,धर्म नाथ,गणपत चौहान आदि ने माननीय विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया है । उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सचिव सत्यनारायण शर्मा द्वारा दी गई ।  

ग्राम पंचायत निपानिया डाबी के सरपंच का एक और कारनामा, शासकीय संपत्ति पर किया कब्जा, सुविधा होने के बाद भी दुविधा से जूझ रहे ग्रामीण-

Image
  निहारिका वाणी का एक ही काम बेईमानों की नींद हराम   सरपंच की धांधली से ग्रामीण भी हो रहे परेशान, पंचायत की सामग्री का सरपंच के घर में हो रहा उपयोग   शाजापुर। गौशाला निर्माण की सामग्री हड़पने वाले ग्राम पंचायत निपानिया डाबी के प्रधान केवल शासन के लिए ही नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। यहां शासन ने लाखों खर्च कर ग्रामीणों के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराने का सपना देखा था वह प्रधान के घर रोशन हो रहा है। शासन की मंशा है कि गांव-गांव भी डीजिटल इंडिया से जुड़े और यहां सामग्री भी पहुंचाई जो इन दिनों सरपंच के घर उपयोग हो रही है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं है जो आज भी पुराने ढर्रे पर ही अपना जीवन जी रहे हैं। ग्राम पंचायत निपानिया डाबी को भी ई-पंचायत का दर्जा देने के लिए गत दिनों शासन द्वारा एलईडी, पंखा, कम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन सहित अन्य सुविधाएं दी थी ताकि काम समय सीमा में और बेहतर तरीके से हो सके। लेकिन शायद प्रधान की मंशा खुद का विकास करना है। पंचायत का विकास या ग्रामीणों के विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। यही वजह है कि यहां तक अभी तक कम्प्यूटर सेट नहीं लगे हैं