मंहाकाल थाना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक, श्री राम सहाय पचौरी हुए आज पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त-
🔷 पुलिस सेवा में प्रवेश 1979 🔷 सेवा निवृत्त सायं काल 5:30 🔷 दिनांक 30/6/2020 उज्जैन / शासकीय सेवा में व्यक्ति की आयु कब गुजर जाती हैं पता ही नहीं चल पाता है, योवनावस्था से प्रोढ, प्रोढ से वृद्धावस्था में जाकर पटक देती हैं शासकीय सेवा जीवन को ।एसा ही हर एक उस सरकारी मुलाजिम के साथ जीवन अपना खेल खेलता हैं । कार्यकाल 🔷 रामसहाय पचौरी सन् 1979 में पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नियुक्त हुए थें, 🔷 सन 1980 से 84 झारडा थाने पर तैनाती सन् 1984 से 1990 तक सेंटर कोतवाली उज्जैन में बतौर प्रधान आरक्षक, थाना मंहाकाल पर 1996 से 2001 तक थाना घटिया में पदस्थ, रहे 2001 से 2010 तक शाजापुर सेंटर कोतवाली में एसपी आफिस में भी सहायक उप निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे, 2010 से 2013 तक थाना खारा कुआं में उपनिरीक्षक, 2013 से 2018 तक नील गंगा थाने में उप निरीक्षक पद पर रहे वहीं 2018 से आज दिनांक 30/6/2020 को कार्यालयीन समय तक भगवान मंहाकालेश्वर के दरबार में मंहाकालेश्वर चौकी प्रभारी रहते हुए, आखिरी पुलिस अधिकारी पद पर सेवा दी हैं ।, 🔷 भगवान मंहाकालेश्वर की शरण में सरकारी सेवा की जवाबदेही सो