अजाक्स संघ बड़नगर द्वारा माता रमा देवी अंम्बेडकर को निर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि-


  (चुन्नीलाल परमार) 


उज्जैन / बड़नगर-  भारतीय संविधान के रचिता डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की धर्म पत्नी रमा देवी का निर्वाण दिवस पर अजाक्स बड़नगर द्वारा उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए दी हैं श्रदाँजलि । अजाक्स बड़नगर के ब्लाक अध्यक्ष जे ,के, मालवीय, ने माता रमा देवी के त्याग का उल्लेख करते हुए अवगत करवाया की, डाक्टर अंबेडकर साहब के जीवन उत्थान में उनकी धर्म पत्नी रमा देवी का योगदान श्रेष्ठ रहा है ,विवाह के समय अंम्बेडकर साहब की आयु 15 वर्ष थी ओर रमा देवी की आयु महज 10 वर्ष थी, गृहस्थाश्रम समय माता रमा देवी ने अपनी चार संतानों को खोया,स्वयं विचलित नहीं हुई ना ही अंम्बेडकर साहब को अपने लक्ष्य से पीछे हटने दिया,एक वाकिया दूखद तो तब रहा जब अंम्बेडकर साहब को गोलमेज सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए विदेश जाना था ओर एअरपोर्ट पर पंहुचे ही थे की एक पुत्र ने प्राण त्याग दियें ,किन्तु इस दूखद प्रसंग पर अंम्बेडकर साहब के कदम घर की ओर नहीं लोटे, उन्हें रमा देवी के पोरुषार्थ ओर धैर्यता पर विश्वास था ।


माता रमा देवी की पुण्यतिथि पर अजाक्स बड़नगर द्वारा जरूरत मंदो को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया ।


इस कार्यक्रम में अजाक्स ब्लाक उपाध्यक्ष जगदीश अजमेरिया,सचिव श्री मती विद्या मालवीय,अजाक्स के वरिष्ठ मार्गदर्शक हीरालाल सोनारतिया, दिलीप मालवीय, मोहन लाल सोलंकी, इन्द्र मालवीय आदी मौजूद थे ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प