नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के प्राचार्य डाॅ, गुप्ता ने , जाने हाल चाल शिक्षार्थियों की शिक्षा के, घर घर जाकर
(चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / कोविड 19 कोरोना ने देश को आर्थिक रूप से ही जर्जर नहीं किया हैं, बल्कि शिक्षा के मामलों में विश्व के अन्य देशों से काफ़ी पिछे धकेल दिया है । इसका सबसे अधिक खामियाजा मध्यम वर्ग ओर निम्न तबके के परिवार को भोगना पड़ेगा , कारण अमिर लोगों की संतानों की पढ़ाई तो विदेशों ओर होम ट्यूटरो द्वारा निरंतर जारी है, वहीं मध्यम वर्ग के बच्चे ऑन लाइन शिक्षा के भरोसे गिल्ली डंडे ओर कांच की अंटियों के खेल पर, सिमटने लग गये हैं । इस चिंता ने नवोदय विद्यालय बुराबाद के प्राचार्य डॉ के बी गुप्ता को विचलित कर दिया कोरोना संक्रमण के कारण, नवोदय विद्यालय बुराबाद में अध्ययन रत 572 शिक्षार्थियों को बतोर सुरक्षा के अपने अपने घरों पर पहुंचा दिया गया है। उनकी शैक्षणिक गतिविधियों का परिक्षण करने के लिए प्राचार्य डॉ गुप्ता शिक्षार्थियों के गृह गांव पहुंच गए । इसी कड़ी में प्राचार्य डाक्टर गुप्ता ने बड़नगर तहसील के गांव मलोड़ा में कु रिशिका मकवाना, विशाल राठोर एवं भाटपचलाना में कु, खुशी ढोढिया,रुद्रप्रताप सिंह आदि शिक्षार्थियों के घर घर पहुंच कर, उनके अध्ययन संबंधित जानकारी हासिल की ओर ...