Posts

Showing posts from October, 2020

नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के प्राचार्य डाॅ, गुप्ता ने , जाने हाल चाल शिक्षार्थियों की शिक्षा के, घर घर जाकर

Image
  (चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / कोविड 19 कोरोना ने देश को आर्थिक रूप से ही जर्जर नहीं किया हैं, बल्कि शिक्षा के मामलों में विश्व के अन्य देशों से काफ़ी पिछे धकेल दिया है । इसका सबसे अधिक खामियाजा मध्यम वर्ग ओर निम्न तबके के परिवार को भोगना पड़ेगा , कारण अमिर लोगों की संतानों की पढ़ाई तो विदेशों ओर होम ट्यूटरो द्वारा निरंतर जारी है, वहीं मध्यम वर्ग के बच्चे ऑन लाइन शिक्षा के भरोसे गिल्ली डंडे ओर कांच की अंटियों के खेल पर, सिमटने लग गये हैं । इस चिंता ने नवोदय विद्यालय बुराबाद के प्राचार्य डॉ के बी गुप्ता को विचलित कर दिया कोरोना संक्रमण के कारण, नवोदय विद्यालय बुराबाद में अध्ययन रत 572 शिक्षार्थियों को बतोर सुरक्षा के अपने अपने घरों पर पहुंचा दिया गया है। उनकी शैक्षणिक गतिविधियों का परिक्षण करने के लिए प्राचार्य डॉ गुप्ता शिक्षार्थियों के गृह गांव पहुंच गए । इसी कड़ी में प्राचार्य डाक्टर गुप्ता ने बड़नगर तहसील के गांव मलोड़ा में कु रिशिका मकवाना, विशाल राठोर एवं भाटपचलाना में कु, खुशी ढोढिया,रुद्रप्रताप सिंह आदि शिक्षार्थियों के घर घर पहुंच कर, उनके अध्ययन संबंधित जानकारी हासिल की ओर परिव

ग्रामीणों ने शिकायत की “पटवारी साहब बंटवारे के लिये पैसा मांगते हैं” कलेक्टर ने मौके पर पटवारी को, गांव मड़ावदा में कलेक्टर ने चौपाल लगाई

Image
    उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह आज खाचरौद जनपद के ग्राम मड़ावदा पहुंचे एवं यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से चौपाल पर बैठकर चर्चा की, सरकारी योजनाओं की पड़ताल की तथा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि-   • गांव के पटवारी साहब बिना पैसा लिये कोई काम नहीं करते हैं। बंटवारे और फौती नामांतरण के मामलों में चक्कर पर चक्कर लगवाते हैं। एक ग्रामीण मिश्रीलाल ने कहा कि उनका बंटवारा लम्बे समय से नहीं हुआ है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी धर्मेन्द्र मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया तथा किसानों से कहा कि यदि उन्हें आगे भी किसी तरह की परेशानी आती है तो उनके पास बेझिझक आ सकते हैं।   • कलेक्टर ने चौपाल में खाचरौद के एसडीएम को निर्देशित किया कि वे आगामी 15 दिनों में खाचरौद अनुविभाग के प्रत्येक गांव में फौती नामांतरण, बंटवारे आदि के प्रकरणों का निपटारा करने के लिये शिविर लगायें तथा ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं आना चाहिये। कलेक्टर ने साथ ही कहा कि

में विसर्जन नहीं चाहता मां, तुम्हे नौ दिन पुज कर दुनिया भर का ग़म नहीं चाहता मां...

Image
में विसर्जन नहीं चाहता मां, तुम्हे नौ दिन पुज कर दुनिया भर का ग़म नहीं चाहता मां... तुम सबको शक्ति संपन्न बनाती हो, तुमसे दूर होकर विपन्न बनना नहीं चाहता मां.... उजियारा दिया है मेरी जिंदगी में तुमने,असंख्य आकर्षणों का तेज दिया मेरी जिंदगी में तुमने, नौ दिन निरंतर जयकारे लगाते हुवे,निशब्द नहीं होना चाहता मां... कैसी विदाई है ये, कैसी घड़ी आई है ये, पुरुषों के पौरुष में औपचारिकता समाई है ये, जिसने वीर शिवा का तलवारों से राजतिलक किया, उस मां की संताने कैसी आई है ये,, में तुम्हे दिल, दिमाग और परंपराओं में भी विदाई नहीं देना चाहता मां.... हमारी संस्कृति में मां को पूजना लिखा है, ये विसर्जन कब से आ गया..? युगों युगों की अखंड परम्परा में पाश्चात्य का अंधानुकरण कब से आ गया..? जय भवानी के उदघोष पर दुश्मन के नर मुंड काटने वालों की संतानों की नस नस में पानी कब से आ गया...? अपनी मां को पूज कर,धक्का देने वाला विसर्जन नहीं चाहता मां... मैं तुमको विदाई देकर दूर होना नहीं चाहता मां.... मेरे जीवन की पालना करने वाली जननी और जग जननी को खोना नहीं चाहता मां..... आरक्षक सौदागर जाट पुलिस थाना इंगोरिया जिला

नवागत पुलिस अधीक्षक शुक्ला बुधवार को करेंगे पदभार।

Image
    नवागत पुलिस अधीक्षक शुक्ला बुधवार को करेंगे पदभार।   उज्जैन / पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण भोपाल हो चुका है उनके स्थान पर अब शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला उज्जैन के होंगे नवागत पुलिस अधीक्षक। आज शहडोल से रिलीव होंगे और बुधवार को उज्जैन पहुंचकर पद बाहर ग्रहण करेंगे उसके पहले बाबा महाकाल के दर्शन लाभ और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सु बह 9:00 से 10:00 बजे के अंतराल बाबा  महाकाल के द्वार पहुंचेंगे आशीर्वाद प्राप्त कर पदभार ग्रहण करेंगे।

उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला होंगे उज्जैन एसपी

Image
      (जब्बार मोहम्मद कुरेशी ) उज्जैन / गृह मंत्रालय ने किया आदेश जारी !! शहडोल से शुक्ला को उज्जैन भेजा !!   वही उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह को भोपाल स्थानांतरित किया !!   मनोज कुमार सिंह को AIG बनाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा !! कुल मिलाकर उज्जैन एसपी की रैंक बढ़ाकर तबादला हुआ !! जबकि कार्रवाई करनी थी तो, झिंझर कांड में तबादला होना था, परंतु रैंक बढ़ाई !!  

रिश्वत कांड में टी, आई, अर्चना नागर एवं एस ,आई, जीवन भिडोरे सहीत तीन को किया पुलिस लाईन संबद्ध "मामला बड़नगर पुलिस थाने का"

Image
    (निलेश चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / पुलिस विभाग में देश भक्ति ओर जन सेवा के नारो ओर भाव भावनाओं को कैसे तार तार किया जा रहा है अनुभव प्राप्त व्यक्ती की आत्मा ग्लानी से भरकर मूंह को आ जाती हैं।   एसा संयोग वश हो तो बात दुजी हैं, किन्तु बिना भेंट पूजा किए पुलिस थानों में कभी काम होता हैं ,ऐसा संभवतः संयोग वश ही होता हैं। पैसे के दंभ पर पुलिस निश्कलंक को कलंक लगाने में तनिक भी गुरेज नहीं करती हैं। क़लम के कारीगरों (प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ) की क़लम पर भी पुलिस पैसों के दम पर कार्यवाही करने में गुरेज नहीं करती हैं।    जबकि पुलिस महानिदेशक के निर्देश हैं कि पत्रकारों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुख्ता जांच पश्चात ही प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जावे, क्यू की पत्रकार को समाज में फैली विधिविरुद्ध कार्यवाही को कवरेज करने के लिए जाना पड़ता है।, जिसके कारण कंई समाज के दुश्मनों की आंख की किर किरी बनें रहते हैं पत्रकार ।   किन्तु अर्थ में अंधी हुईं पुलिस सबको भूल जाती हैं।, वज़ह न्यायालय के लिए अच्छे ओर बुरे व्यक्ती की पटकथा पुलिस ही तैयार करती हैं अर्थात कानून के सा

कलेक्टर / कमिश्नर की उदासीनता के चलते,मध्यप्रदेश सरकार की काल नंबर 181 पर ,नहीं हो रही हैं समय पर सुनवाई

Image
      मध्य प्रदेश की सुलभ सेवा के लिए प्रारंभ की गई काल 181सांसें तोड़ रही हैं ,। कारण, भ्रष्टाचार का लगता है ,इस काल नंबर पर भी अपना फन फैला रखा हुआ है।  काल 181के द्वारा सुलभ सेवा, सुविधा,न्याय पाने के लिए पीड़ित पक्ष ने इस नंबर से आस लगाये अपनी अर्जियां लगा रखीं हैं,। किन्तु महिनों बितने के बाद भी यह सेवा ढाक के तीन पात ही साबित हो रही है।     उज्जैन जिले में हाल बे हाल अधिक हैं  यही हाल कलेक्टर जनसुनवाई के भी हो रहें हैं साल साल भर से लंबित कलेक्टर जनसुनवाई में लगाये गये आवेदन भी संबंधित विभाग दबाएं बैठे हैं ।कोरोना का बहाना ओर अपना बचाव*कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के स्थानांतरण के कारण कंई जनसुनवाई दम तोड़ रही हैं धूल खाकर। कलेक्टर / कमिश्नर को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।   जनपद स्तर पर ऐसे अधिकारी पदस्थ हैं, जिन्हें नितीगत निर्णय लेने में भी डर लग रहा है- कलेक्टर जनसुनवाई में आये हुए / 181 / एवं अन्य कंई प्रकरण जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से निर्णय होने के लिए ,जनपद पंचायतों में गए हुए, प्रकरण सालभर से जनपदों में निर्णय होने के लिए लंबित पड़े हुए हैं

नवरात्रि में शासन की गाईड लाइन के अनुसार पांडाल की साईज अधिकतम 30 गुणा 45 रखने के निर्देश, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समितियों के पदाधिकारियों की बैठक ली

Image
  उज्जैन /नवरात्रि को लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने विभिन्न आयोजन समिति के प्रमुखों के साथ बैठक कर दुर्गा उत्सव के सम्बन्ध में शासन की गाईड लाइन के अनुसार उत्सव मनाने के लिये निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन की गाईड लाइन के अनुसार दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिये बनाये जाने वाले पांडाल का अधिकतम साईज 30 गुणा 45 फीट रखा जाना अनिवार्य है। यह साईज भी ऐसे स्थानों के लिये कम हो सकती है, जहां पर आवागमन अधिक हो। प्रत्येक आयोजक को अपने क्षेत्र के एसडीएम से प्रतिमा स्थापना की अनुमति प्राप्त करना होगी तथा गरबे के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।   कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पांडाल में बैठाने के लिये कोरोना की गाईड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क पहनना व सेनीटाइजेशन का कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मूर्ति का विसर्जन करने के लिये जुलूस नहीं निकाला जायेगा। जिन स्थानों पर भी प्रतिमा स्थापित होगी, वहां से नगर निगम द्वारा वाहनों में मूर्ति लेकर विसर्जित की जायेगी। कलेक्टर ने आयोजकों को बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं

मध्यप्रदेश सरकार का डायल 181 बन रहा मज़ाक  

Image
    मध्य प्रदेश सरकार का डायल 181 बन रहा मज़ाक मध्यप्रदेश सरकार ने जनता के वैध काम सरकारी अमले द्वारा समय अवधि में नहीं करने पर , डायल 181 के माध्यम से शिकायत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की हुई हैं । जिसके विभिन्न सोपान निर्धारित किए हुए हैं ,। अंतिम सोपान में डायल 181पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं करते थे, जो पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से लगाकर कमलनाथ जी की सरकार तक समय अवधि में सुनवाई ओर काम होते थे । किन्तु वर्तमान समय ओर सरकार में डायल 181केवल मजाक बनकर रह गया है। शिकायत कर्ता परेशान व्यक्ति 181 नंबर पर शिकायत इस उम्मीद के साथ करता है कि, उसकी समस्या का समाधान हो ही जाएगा । किन्तु संबंधित अधिकारी कार्यवाही करने के स्थान, पर सुलह समझौते करवाने के लिए उक्त शिकायत को L 1/2 तक ले जाकर उस शिकायत को पुनः L1 पर पटक देते हैं । फिर L2 पर ले जाते हैं, फिर उलटे सीधे जवाब से शिकायत बंद करवाने का हुनर ढूंढ कर शिकायत बंद करवाने की कोशिश करते हैं। शिकायत कर्ता संतुष्ट नहीं होने पर शिकायत को पुनःL1 पर फेंक देते हैं। शिकायत को 181 क

स्वच्छ, सुन्दर सामुदायिक शौचालय अभियान के अन्तर्गत जिले की जनपद पंचायत खाचरौद को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ

Image
    उज्जैन । स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में विगत वर्ष 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न श्रेणी में वर्चुअल रूप से कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए आज 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री रतनलाल कटारिया एवं राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उज्जैन जिले में भी अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ, सुन्दर, सामुदायिक शौचालय अभियान चलाया गया। इस अभियान में उक्त केटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉक लेवल केटेगरी में उज्जैन जिले की जनपद पंचायत खाचरौद को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उ निर्माण, गुणवत्ता एवं सौन्दर्य के आधार पर ग्राम पंचायत रजला में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का चयन पुरस्कार के लिये किया गया। यह अभियान एक नवम्बर 2019 से 30 अप्रैल 2020 तक किया गया था। जिला स्तर पर एनआईसी हाल में उक्त पुरस्कार जिला पंचायत उज्जैन के मुख्य कार्यपाल

कनासिया" में, यूवा खेल समन्वयक "शानू मकवाना" ने, हरि झंडी बताकर दौड़ का करवाया शुभारंभ

Image
    (चुन्नीलाल परमार ) तराना / उज्जैन जिले की तहसील तराना, के गांव कनासिया जिसे सैनिक गांव के नाम से भी जाना जाता हैं ।, मैं युवा खेल विभाग द्वारा, गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आम जनों में स्वास्थ के प्रति सजगता के लिए,। युवाओं की दौड़ का आयोजन खेल मैदान कनासिया में किया गया था । दौड़ का शुभारंभ,खंड खेल युवा समन्वयक शानू मकवाना ने हरि झंडी बताकर फ्रिडम रन आयोजन का शुभारंभ जिला कल्याण अधिकारी श्री ओपी हारोड के निर्देशन में किया गया। जिसमें गांव के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया था। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री नरेन्द्र देथलीया, प्रदीप चावड़ा, संजय हरड़, अमित कटानिया, लियाकतअली,अकबर खान, देवेन्द्र चौहान उपस्थित थे।     श्री नरेन्द्र देथलीया ने खेल और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलो की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए संबोधन दिया । वहीं खंड खेल समन्वयक शानू मकवाना ने खेलों में युवाओं की भागीदारी और उसके महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। खेल समन्वयक शानू मकवाना ने बताया कि आम जन को स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए ,भारत सरकार ने,पुरे भारत वर्ष में १५ अगस्त से २ अक्टूबर तक फ़ीट इंडिया फ्रिडम रन के नाम