सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, तब तक पिटती रही पुलिस जब तक वह बेहोश न हो गया,

 





  •  

  •  

  • छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस की बेरहमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं की दो पुलिस कर्मी एक व्यक्ति को तब तक मारते रहे, जब तक की वह बेहोश नहीं हो गया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पहले एक पुलिस कर्मी इस शख्स को 9 डंडे मारता है। मार खाते खाते वह शख्स वहीं बेहोश होकर गिर जाता है। लेकिन इस बेरहम तस्वीर के बाद एक और तस्वीर ये देखि, जब शख्स बेहोश हो जाता है, तो इसके बाद भी वह पुलिस वाला 3 डंडे और मारता है, और फिर घसीटते हुए गाड़ी के अंदर ले जाता है।

  •  

  • सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो छिंदवाड़ा शहर के सौंसर तहसील का है, बताया जा रहा है कि सौंसर तहसील के पीपला नारायणवार गांव में एक नशे का आदी शख्स जिसका नाम वामन सरयाम बताया जा रहा है।

  •  

  • उसकी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी, की यह आदमी नशे की अवस्था में गांव वालों से गाली गलौच और मारपीट करता है। कई बार इसके द्वारा कपड़े उतार कर भी अश्लील प्रदर्शन किया जाता रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस के हेडकांस्टेबल पवार सहित पुलिस बल गांव में पहुंचा और उस शख्स की पिटाई कर उसे पुलिस की गाड़ी में डालकर ले गए।

  •  

  • कारण कुछ भी हो, लेकिन पुलिस द्वारा इस बेरहमी से किसी भी व्यक्ति की सार्वजनिक रूप से पिटाई करना अमानवीय कार्यप्रणाली को उजागर करता है। विचलित कर देने वाले वीडियो को देख हर कोई हैरान है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या किसी शराबी को इस तरह पीटना सही है। कि जब तक वह बेहोश ही न हो जाए। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच भी कर दिया है।

  •  


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प