गांव बनसिगं (महिदपुर) में दो बच्चों की, ढुबने से हुई मौत
(निलेश चुन्नीलाल परमार ) उज्जैन / महिदपुर तहसील के ग्राम बनसिगं में आज दिनांक 30 सितंबर को तड़के दो बच्चों की मौत नाले में ढुबने से हो गई है । बताया जाता हैं कि दौनो बच्चें राजपाल सिंह पिता दशरथ सिंह आयु 11 वर्ष एवं कालू सिंह पिता नग सिंह आयु 11 वर्ष ( मामा बुआ के भाई ) परिजनों के साथ नाले के उस पार खेत पर गए थे ।, लोटते वक्त बालक परिजनों से दूर खेलते हुए आ रहें थे । नाला पार करते वक्त दोनों बालकों का संतुलन बिगड़ने से ,गहरे पानी से भरे नाले में गिर गये ।, जब देर तक बच्चे घर नहीं लोटे ,तब घर वालों ने खोजबीन चालु की । ढूंढने पर दोनों बच्चें नाले में ढुबे अचेत अवस्था में मिलें, जिन्हें तत्काल झार्ड़ा प्राथमिक चिकित्सालय ले गया,। परिक्षण उपरांत चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है । पुलिस थाना झार्डा ने मर्ग कायम कर ,दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय पहुंचाया ।