Posts

Showing posts from September, 2020

गांव बनसिगं (महिदपुर) में दो बच्चों की, ढुबने से हुई मौत

Image
      (निलेश चुन्नीलाल परमार ) उज्जैन / महिदपुर तहसील के ग्राम बनसिगं में आज दिनांक 30 सितंबर को तड़के दो बच्चों की मौत नाले में ढुबने से हो गई है ।  बताया जाता हैं कि दौनो बच्चें राजपाल सिंह पिता दशरथ सिंह आयु 11 वर्ष एवं कालू सिंह पिता नग सिंह आयु 11 वर्ष ( मामा बुआ के भाई ) परिजनों के साथ नाले के उस पार खेत पर गए थे ।, लोटते वक्त बालक परिजनों से दूर खेलते हुए आ रहें थे । नाला पार करते वक्त दोनों बालकों का संतुलन बिगड़ने से ,गहरे पानी से भरे नाले में गिर गये ।, जब देर तक बच्चे घर नहीं लोटे ,तब घर वालों ने खोजबीन चालु की । ढूंढने पर दोनों बच्चें नाले में ढुबे अचेत अवस्था में मिलें, जिन्हें तत्काल झार्ड़ा प्राथमिक चिकित्सालय ले गया,। परिक्षण उपरांत चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है ।    पुलिस थाना झार्डा ने मर्ग कायम कर ,दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय पहुंचाया ।    

त्रि स्तरीय पंचायत राज अधिकारी कर्मचारी महासंघ के, प्रादेशिक अध्यक्ष ,डाक्टर आर पी शुक्ला का, कोरान संक्रमण से हुआ निधन प्रदेश भर में पं,रा, अधिकारी कर्मचारियों में छाई शोक की लहर-

Image
       (चुन्नीलाल परमार) उज्जैन / दिनांक २८ सितंबर , शासन प्रशासन के लाखों एहतियाती उठाये कदम के बावजूद, कोरोना महामारी के खुनी पंजे दिनों दिन पैने ओर सख्त होते जा रहें हैं। आम व्यक्ति तो स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अपना सुरक्षा कवच अपने घर में रहकर मजबूत कर सकता हैं, किन्तु शासकीय अधिकारी कर्मचारी कहां कहां ओर कैसे बच सकते हैं ? उनके लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन कर पाना काफी मुश्किल भरा काम होता हैं। शासन हैं ,कि कर्मचारी अधिकारी के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए बिना सुरक्षित संसाधनों के सरकारी अमले को कंही भी खड़ा कर रही हैं। इसके चलते सबसे अधिक कोरोना स॑क्रमण से शिक्षा विभाग ओर पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है। दिनांक २७ सितंबर की रात्रि ९:३०बजे के करीब ,पंचायतीराज अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं खंड पंचायत अधिकारी डाॅ, आर,पी, शुक्ला का निधन कोरोना स॑क्रमण से जबलपुर के चिकित्सालय में हो गया है। सूत्रों से ज्ञात हूआ हैं कि दिवंगत डॉ, शुक्ला, उनकी कोरोना बिमारी में प्रचलित उपचार ओर व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थे,। जिसकी जानकारी उचित माध्यम से मित्रो

मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना में सत्यापन के एवज में रिश्वत ले रहा था ,पटवारी... SDM ने निलंबित किया

Image
    सागर / सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम भरछा से एक पटवारी का खुले आम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है ।!   पटवारी मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना के आवेदनों के सत्यापन के एवज में सौ सौ रुपये की रिश्वत ले रहा था !।   पटवारी सुरेंद्र यादव रिश्वत काण्ड की जांच कराई, जिसमे किसानों से रिश्वत लेने की बात सच निकली । !    जांच के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया !!

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का, हो रहा है पंजीयन

Image
        (निलेश चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलोड़ा में दिनांक 24 सितंबर से हल्का नंबर 02 / 03 के पटवारी मनीष गुप्ता एवं "ग्राम पंचायत मलोड़ा के सचिव भंवर सिंह राठौर सहायक सचिव लोकेंद्र परिहार एवं सहयोगी स्टाफ दिनेश गुजरवाड़ीया द्वारा योगदान देकर, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए किसानों का पंजीयन कार्य कर रहे हैं।यह कार्य सतत् जारी रहेगा, जबतक संपूर्ण पात्र किसानों का पंजीयन कार्य पूर्ण ना हो जाए।     किसानों को जैसे ही जानकारी मिली पंजीयन होने की ,पंजीयन स्थान पर किसानों की भिड़ लग गई । कोविड 19 नियंत्रण के निर्देशो को देखते हुए । , सोशल डिस्टेन्स एवं मूंह पर मास्क लगाएं रखने की हिदायतें देते हुए, ग्राम कोटवार भेरू लाल मकवाना को देखा सूना गया।

भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बरु खेड़ी के सरपंच का , सड़क दुर्घटना में हुआ निधन

Image
    (निलेश चुन्नीलाल परमार ) उज्जैन / महिदपुर सिटी, बिती रात्रि सरपंच संघ के लिए ओर महिपुर रोड़ के निकट ठिकाना सरवन खेड़ा के लिए गहन दुखद संदेश लेकर आई थी ।   ग्राम पंचायत बरू खेड़ी के हंसमुख मिलन सार व्यक्तित्व के धनी, सरपंच/ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता / किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष । ठिकाना सरवन खेड़ा निवासी ठाकुर साहब सरपंच राजेंद्र सिंह जी का दिनांक 19 सितंबर रात्रि में लगभग 10 बजे सड़क मार्ग से महिदपुर रोड़ से सरवन खेड़ा जा रहें थे। ,महिदपुर रोड़ ओर गोगापुर के मध्य , अज्ञात वाहन ने राजेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी । जिसके कारण घटना स्थल पर ही इनका निधन हो गया है।   जैसे ही जानकारी मिली इनके चाहने वालों में दुख की लहर छा गई, वहीं परिवार में दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है।   दिवंगत राजेंद्र सिंह बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति के होकर मृदु भाषी एवं मेरे प्रिय मित्र रहें हैं। इनके निधन संदेश सुनकर विधायक बहादुर सिंह चौहान काफी आहत हुए हैं , दिवंगत राजेंद्र सिंह विधायक बहादुर सिंह की पसंद में प्रथम पंक्ति के कर्मठ अनुशासित समाज सेवक एवं भाजपा के इमानदार कार्यकर्ता रहें हैं वहीं सरपं

रश्मि गुर्जर अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष मनोनीत।

Image
    (मयंक गुज्जर ) उज्जैन। अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा की जिला अध्यक्ष आरती पटेल ने जिला अध्यक्ष के पद पर रश्मि राहुल गुर्जर को 3 वर्ष के लिए मनोनीत किया । मनोनीत अध्यक्ष रश्मि गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष आरती पटेल आभार व्यक्त किया, कहा कि गुर्जर समाज को नई दिशा देने व महिला शक्ति को शसक्त बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास करूंगी । नव मनोनित जिला अध्यक्ष को समाजनो व मित्रो ने बधाई दी ।

कोरोना स॑क्रमण के नाम पर, अर्थ अर्जित करने वाले, कुछेक चिकित्सा जगत के लोगों के द्वार पर, आफ़त दस्तक देने वाली है

Image
      (निलेश चुन्नीलाल परमार ) उज्जैन / बड़नगर , चिकित्सा जगत में कुछ अच्छे चिकित्सक भी है तो कंई अर्थ के अंधे होकर नियम कानून कायदों को भी लांघ चूके हैं। कंई प्रकरण आलोक में ऐसे आ रहें हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण संबंधित कोई जांच ही नहीं करवाई ओर उन्हें कोरोना परिक्षण परिणाम प्राप्त हो रहें हैं।   ऐसे एक दो नहीं कंई प्रकरण आलोक में आ रहें हैं। ऐसे संडयंत्र से प्रभावित पिडीत लोग, चिकित्सकों के अवेध धन लालसा में किये गये अवेध कार्यों की जन्म कुंडली बनाने लग गये हैं। कोरोना स॑क्रमण काल को देश ने नहीं दुनिया ने विश्व आपदा माना हुआ है तो ऐसे में अर्थ लोभियों ने धन कमाने का अवसर। ऐसे लोगों की कालि करतूतों के काले पन्ने हर दिन के इस समाचार संस्करण में खूलते रहेंगे। ये लोग मानवता के दुश्मन है ,जिन्होंने ने अपनी ला परवाही या धन कमाने के चक्कर में ,कंई स्वस्थ लोगों को अ स्वस्थ बनाकर कोरोना कोड़ में सम्मिलित कर दिया है, तो कईयों को बिना जांच के ही कोरोना स॑क्रमण परिक्षण के प्रमाण पत्र भी मिल रहें हैं।

बड़नगर पुलिस की तत्परता ने , अपहरण आशंकित (अ,ज,जा) नाबालिग लड़की को २० घंटे में खोज निकाला ।

Image
          (चुन्नीलाल परमार )        बड़नगर / जहां गुमशुदगी एवं अपहरण जैसे अपराध पंजीबद्ध करने के बाद भी, पुलिस हफ्तों तक हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती हैं ,वहीं बड़नगर पुलिस ने अजजा महिला की दरकार को हाथों हाथ समाधान के लिए विवेचना में ले लिया ।   हूआ यूं कि ,दिनांक १४ /१५ सितंबर की रात १ बजे के दरम्यान ,गांव मौलाना निवासी गुड्डी बाई पति शैतान जाती भील ने बड़नगर थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति को अपनी बेटी मंजू आयु १४ वर्ष के अपरहण होने की सूचना दी । नाबालिग लड़की के अपहरण आशंकित सूचना पाकर, कोई अप्रिय घटना नाबालिग लड़की के साथ घटीत न हो, इसके लिए अपने सारे सूचना तंत्र एवं खुफिया एजेंसियों को थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने सक्रिय कर दिया । संभावित स्थानों मार्गों को कवरेज करने वाले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गये ,वहीं जलाशयों को गोताखोरों एवं केमरो से तलाशा गया, किन्तु असफलता ही पुलिस को हाथ लगी। सोयाबीन कटाई सिजन के चलते विभिन्न क्षेत्रों के आदिवासी मजदूरों का आगमन होने से पुलिस के लिए मंजू को खोजना टेड़ी खीर थी। बालिका की माता गुड्डी बाई से पुलिस ने आवश्यक पुछताछ की ,जिसमें पुलिस को

बड़नगर न,पा, सी एम ओ के घर लोकायुक्त छापा विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की राडार पर अन्य विभाग के अधिकारी भी है

Image
    (निलेश चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / आज अल सुबह, उज्जैन लोकायुक्त ने बड़नगर नगरपालिका सी ,एम, ओ, कुलदीप किशुक के घर पर अल सुबह रेड डाली ।   लोकायुक्त की प्रारभीक जांच में , किशुक के घरों से अनुपात हीन स॑पती प्राप्त होने की जानकारी मिल रही हैं। लोकायुक्त टीम ने एक साथ सीएमओ किशुक के माकडोन , उज्जैन ओर बड़नगर निवास पर छापा मार कार्यवाही की, जिसमें कऺई मकान दो लक्जरी कारें ,कृषी भूमि २५ बैंक अकाउंट टू व्हीलर वाहन सोने चांदी की ज्वैलरी नगदी रुपए मिलने की जानकारी मिल रही हैं वहीं कऺई बैंकों में खाते ओर लाकरो की जानकारी भी लोकायुक्त को हाथ लगी है । सीएमओ के अल्प सेवा काल अवधि की नोकरी हैं जिसकी सकल आय ब मुश्किल ३०,००००० तीस लाख होगी । बावजूद इसके सीएमओ के पास नोटों की गड्डियों का खजाना आभूषणों सहीत लगभग ४,००००००० चार करोड़ की संपत्ति कहां से आई हैं? जांच इमानदारी से आगे बढ़ी तो कई रसुखदार ओर काली कमाई वाले हाथ लग सकतें हैं और अवेध काम भी ।   क्यू की सीएमओ के पास नोटों के छापने का कोई छापा खाना तो है नहीं ? यह धन अवेध कामो के बदले ही अर्जित किया हुआ है।   विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो लोकायु

स्वच्छाग्राही संघ जिला उज्जैन द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा

Image
    उज्जैन / स्वच्छाग्राहीयों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संपूर्ण भारत की प्रत्येक पंचायत में एक-एक स्वच्छाग्राही का प्रशिक्षण आदि प्रक्रिया के बाद चयनित किया गया था, जो कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौच मुक्त भारत एवं ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत को ओडीएफ कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का प्रचार प्रसार एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नियुक्त किया है तथा इनको शासन के द्वारा कोरोना काल के समय को देखते हुए समस्त पंचायत के स्वच्छाग्रहीयों को मनरेगा में मैट के तौर पर नियुक्त किया था मगर ग्राम पंचायत के अधिकारियों द्वारा किसी भी पंचायत में स्वच्छाग्रहीयों को अभी तक मैंट के तौर पर नहीं लगाया गया है और ना ही इनको कोई मानदेय दिया जा रहा है स्वच्छाग्रही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं एवं कोरोना काल में भी स्वच्छाग्रही द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l ,इस विषय को लेकर स्वच्छाग्रही संघ के स्वच्छाग्राहीयों द्वारा कलेक्टर महोदय से मांग की गई है कि स्वच्छाग्राहीयों को मेट के तौर पर चयन किया जाए , नियमित मानदेय दिया जाए

अजाक्स संगठन के तहसील अध्यक्ष के प्रयासो से सदस्य संख्या तीन शतकों को छूने को आतुर-

Image
  (नीलेश चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / अजाक्स प्रादेशिक अध्यक्ष जे एन कान्सोटिया (आई, ए, एस) सर, के निर्देश अनुसार, पुरे मध्यप्रदेश में अजा अजजा अधीकारी कर्मचारीयों को इस मान्यता प्राप्त संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़नगर तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर, जे ,के, मालवीय ब्लाक अध्यक्ष के ,अथक प्रयासों से आजतक लगभग इस संगठन से तीस दशक अधिकारी कर्मचारी जुड़ चूके हैं। जन संपर्क में सऺजय ऊंटवाल, अमर सिंह, सतीश कटारिया, रणजीत सिंह चौहान , निर्भय सिंह परमार, पवन वर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा है । इसके लिए तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर एवं ब्लाक अध्यक्ष जे के मालवीय ने बड़नगर तहसील कार्यकारिणी के योगदान की सराहना की है एवं सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर की प्रेरणा से खरसोद खुर्द के प्राचार्य विक्रम वर्मा द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए २५ सदस्यों के नामों की सूची एवं राशि संगठन अध्यक्ष को सोपी गयी। अजाक्स बड़नगर तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर द्वारा अजाक्स जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री बागड़ी जी को सूची एवं संगृहीत राशि उचित माध्यम से ज

तलवार एवं लकडी से मारपीट करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

Image
    शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण हुकुमसिंह पिता भेरूसिहं राजपूत उम्र 50 वर्ष व रामपाल पिता विक्रमसिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासीगण मण्‍डावर का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित कमल गोयल ए.डी.पी.ओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया । सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 18/08/2020 को फरियादी हुकुम‍सिंह राजपूत ने थाना शुजालपुर सिटी पर घटना की रिपोर्ट की थी। दिन के करीब 12 बजे उसका लडका लखन खेत से ढोर माल लेकर वापस घर आ रहा था। मसान के पास आरोपी रामपाल, हुकुमसिंह और देवसिंह खडे थे । हुकुमसिंह के पास तलवार और रामपाल एवं देवसिंह के हाथ मे लकडी थी। आरोपीगण ने पुराने रास्‍ते की रंजीश को लेकर अश्‍लील गाली दी और कहा की इन्‍हे जान से खत्‍म कर दो। हुकुमसिंह ने फरियादी को तलवार मारी जिससे दाहिने हाथ की कोनी के निचे चोट लगी और खुन निकलने लगा। फरियादी का लडका बचाने आया तो आरोपी रामपाल और देवसिंह ने उसके साथ लकडी से मारपीट की जिससे उसके शरीर पर चोटे आई। इतने में रोड प

फरार अपराधी को बड़नगर पुलिस ने धर दबोचा

Image
  (निलेश चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह का मिशन अपराध नियंत्रण ओर फरार अपराधियों को पकड़ने के आदेश पश्चात २००० हजार रूपए इनाम घोषित आरोपी खातिपुरा रतलाम निवासी वाहिद खा पिता मजिद ख़ान को पुलिस बड़नगर पुलिस ने धर दबोचा । दिनांक ४ फरवरी २०२० को गांव खेड़ा माधव में पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था जिसमें ठूंस ठूंस कर ३७ मवेशियों को भरा हुआ था साथ में ही ०६ पेटी शराब थी, ट्रक वाहिद खान के नाम था । पुलिस के अनुसार वाहिद खान मोके से फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक जब्त करके गोवंश संरक्षण ( गोवध प्रतिषेध) अधिनियम की धारा ४,६,९ एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा ११ डी एवं आबकारी अधिनियम की धारा ३४ (२) के अंतर्गत अपराध क्रमांक ४३/२०२० पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में था । जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रुपए २००० का इनाम घोषित किया था।   गिरफ्तारी करने में इनकी रही है भूमिका   थाना प्रभारी दिनेश प्रजापत, उप निरीक्षक एस, एस, गरवाल , स उ निरिक्षक गजा सिंह, प्रधान आरक्षक १२८१ दिनेश निनामा, आरक्षक नितेश, महेन्द्र सिंह, संग्राम सिंह, नारायण धाकड़, रफिक

सोयाबीन खड़ी फसल का जायजा लेने पहुंचा , शासकीय अमला-

Image
      (निलेश परमार ) बड़नगर / भाटपचलाना- कहा जाता है भारतीय कृषि एक सट्टा हैं अर्थात किसानों द्वारा बोई गई फसल यदि अच्छी उपज बनकर खेतों से खलिहान होते हुए घर बाजार ठीक से आ जाये तो किसान चैन की सांस ले सकता है अन्यथा किसान का बेटा कर्ज में जन्म लेता ओर कर्ज में ही मर जाता है वाली कहावत चरितार्थ होती हैं।   प्रकृति की मार किसानों को कर्ज के बोझ तले से बाहर निकलने नहीं दे रही है। इस वर्ष वर्षा ऋतु ठीक रही तो , सोयाबीन फसल को वाइरस ने दबोच लिया किसान बेचारा हाथ मलते ही खड़ा रह गया ओर सोयाबीन फसल खेतों में ही चौपट हो गई है। नुकसान का जायजा लेने दिनांक 9 सितंबर को सरकारी अमला पहुंचा गांव मलोड़ा के खेतों में सर्वे दल में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र कुमार सोलंकी , पटवारी मनिष गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव भंवर सिंह राठौर, सहायक सचिव लोकेंद्र परिहार, ग्राम कोटवार भेरु लाल मकवाना, ग्राम प्रधान मदनलाल पाटिदार, किसान गण_किशनलाल पाटिदार, भगवती लाल पाटिदार, भंवर लाल परमार मौजूद थे ।

नौगांवा(भाटपचलाना) के युवा का "कोरोना" संक्रमण से ईराक में हुआ निधन-

Image
       (चुन्नीलाल परमार )   बड़नगर / भाटपचलाना , मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर के गांव नौगांवा(भाटपचलाना) निवासी, सुरेंद्र नाथ योगी पिता भेरु नाथ जी योगी का दुखद निधन दिनांक ६ सितंबर को तड़के ईराक में कोरोना स॑क्रमण से हो गया है । दिवंगत योगी अपने पिछे पत्नी दो बेटियां एक बेटा माता पिता छोड़ गये हैं। सूत्रों से ज्ञात हूआ हैं कि , दिवंगत योगी ढेड़ वर्ष से ईराक में ही सर्विस कर रहे थे और आगामी दिपावली पर गृह गांव आने वाले थे । उनके आने के पहले ही सुरेन्द्र नाथ के जीवन को कोरोना निगल गया। जैसे ही जानकारी उचित माध्यम से मिली सोशल मीडिया में शोक संवेदना प्रकट करने का अंबार लग गया । इस घटना से परिवार पर दुखो का पहाड़ टुट पड़ा प्रकट की गहन शोक संवेदना ग्राम पंचायत भाटपचलाना के सरपंच दिपक रुनवाल , नौगांवा से भंवर सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य जगदेव सिंह राठौर (बना) वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह सोलंकी, पत्रकार संजय गिरिया , निलेश जैन , नितिन प॑ड्या , शंकर बोरिवाल , निलेश परमार,सोनू योगी एवं समाज सेवी विक्रम नाथ योगी, शिक्षक दशरथ चोहान, मलोडा से चुन्नीलाल परमार ने दिवंगत सुरेन्द्र नाथ क

बाढ़ से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश बैठक में जिले के सभी तहसीलदारों एवं एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे पटवारी द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न रिपोर्ट की 10 प्रतिशत रैण्डम जाँच करें।

Image
    उज्जैन । कलेक्टर ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे जिले में नदी के किनारे एवं अन्य स्थानों पर खेतों में पानी भरने से खरीफ फसलों में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए सर्वे करवाकर आगामी 3 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी तरह उन्होंने बाढ़ से हुई मृत्यु में राहत प्रकरणों को तैयार कर एक सप्ताह में स्वीकृति आदेश जारी करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर नामांतरण, बँटवारा, डायवर्शन एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की।  बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एडीएम श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।   पटवारियों पर नियंत्रण रखने के लिए रिपोर्ट की रैण्डम चेकिंग की जाए   कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी तहसीलदारों एवं एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे पटवारी द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न रिपोर्ट की 10 प्रतिशत रैण्डम जाँच करें। जाँच के आधार परटवारियों के कार्यों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है। कलेक्टर ने साथ ही फौती नामां

खनन माफियो के कारण, जा रही है जानें मासूमो की

Image
                        (चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर /भाटपचलाना अनियंत्रित खनन माफिया ओर नियमों को तिलांजली दे कर धन कमाने वाले सडक निर्माण करने वाले ठेकेदारों के कारण,कंई मासूमो के प्राण हरण कर रहे हैं । एसी ही दूखद घटना घटी है, पुलिस थाना भाटपचलाना के अंतर्गत गांव अजडावदा के कृषक छतर सिंह पंवार के दो मासूम बच्चों के साथ । हुआ यूं कि दिनांक 02 वार बुधवार को छतर सिंह पंवार के पुत्र उमेन्द्र सिंह व युवराज सिंह चाय देने के लिए पिता जी को खेत पर जा रहें थें , खेत अजडावदा से दो किलोमीटर दूर रावदिया गांव के पास था । दोनों भाई साईकिल पर सवार होकर जा रहें थें । रास्ते में पडने वाले नाले को पार करते वक्त एक भाई जो साईकिल सवार था,साईकिल सहीत नाले में गिर गया ओर पास ही बने गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबने लगा, संभवत एक भाई दुसरे को बचाने के प्रयास में दोनों भाई गहरे गड्ढे में डूब गए । सनद रहे मृतक दोनों भाई कक्षा (5) पांचवी ओर (3)तीसरी में अध्ययन रत थें ,जिनकी आयु 11,09 वर्ष थी ।     पिता के  घर आने पर दोनों भाई घरपर नहीं मिलें तब जाकर खोजबीन चालु की, मौके पर जाकर देखा, दोनों भाई गड्ढे में तै

बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल द्वारा ,किया गया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

Image
                               ( चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर /भाटपचलाना अति वृष्टि एवं बिमारी के कारण किसानों की फसल हुई चौपट का, जायजा लेने के लिए बड़नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक मुरली मोरवाल ने ग्राम जादंला,सैमल्या,सिगावदा,भेरु पचलाना,रनावदा,मिडंका,रावदिया,खरसौदकला,सिसोदीया,सलवा,चिरोला,लिम्बास,काज्या खेडी,बादंरबेला,मलोडा, भाटपचलाना,नौगांवा का दौरा कर किसानों से संपर्क कर सोयाबीन फसल की जानकारी ली, साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना ।   गांव मलोड़ा में किसान सबल सिंह सिसोदीया, विक्रम सिंह सिसोदीया, दिलीप पाटीदार,पारस पाटिदार,शंकरलाल पाटीदार,प्रेम शंकर शर्मा, विक्रम सिंह चावडा,पवन प्रजापत आदि किसानों से विस्तृत चर्चा की ग्राम पंचायत मलोड़ा के सरपंच मदनलाल पाटिदार ने गाँव की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से बताया जिसका निदान करने का आश्वासन विधायक मोरवाल ने दिया है ।   ग्राम पंचायत बनबनी के सरपंच दिनेश जाट ने भाटपचलाना पुलिस की कार्य व्यवहार संबधित विस्तार से चर्चा कर हाले बंया किया हैं, जिसपर विधायक मोरवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक को स्थिति बताकर समस्या निदान करने का आश्वासन दिया ह