उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया, 15,पॉजिटिव मरीज मिले,
उज्जैन / आज 114 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले के 15,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 99,की नेगेटिव रिपोर्ट आई
उज्जैन ,15
आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --629,कैस मिले!!
तो उज्जैन शहर मैं 507 !!
जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 75,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!
आज दिनांक तक जिले के, 290,को डिस्चार्ज किये जा चुका है
पिछले दो दिनों में 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये
उज्जैन जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई जीतकर बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। 26 एवं 27 मई को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर मक्सी रोड तथा अरबिंदो हॉस्पिटल इन्दौर से कुल 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर गये हैं। ठीक होकर घर जा रहे सभी मरीजों ने एक स्वर में कहा है कि कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है, केवल सावधानी रखना आवश्यक है। सभी मरीजों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर एवं अरबिंदो हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सेवाकार्य में लगे हुए कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें उच्च स्तरीय खानपान व चिकित्सा सेवाएं दी गई। किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने दी गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह डॉक्टरों द्वारा किये गये उपचार एवं कर्मचारियों द्वारा की गई सेवा का प्रतिफल है कि वे आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। विगत दो दिनों में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से 16 तथा इन्दौर से दो मरीज बिलकुल स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।