उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया,13 ,पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 614,

 


 



 



उज्जैन / आज  की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई,135, जिसमें से जिले के 13,पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए व 122,की नेगेटिव रिपोर्ट आई


 


  उज्जैन ,13


 


आज दिनांक तक उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव --614,कैस मिले!!


 


 


 


तो उज्जैन शहर मैं 492 !!


 


जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बड़नगर में 75,महिदपूर मे 34,नागदा मे 8, तराना मे 4 खाचरौद मे 1 ,अब तक पॉजिटिव पाया गया !!


आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव मृत्यु हुई, 54


आज दिनांक तक जिले के 261,को डिस्चार्ज किये जा चुका है


 


9 कंटेनमेंट एरिया घोषित


 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के A सेक्टर महानंदा नगर, पटेल नगर अंक पात मार्ग ,मंगल नगर आगर नाका, बड़ी मस्जिद की चाल मिल्कीपुरा, गली नंबर 6 कोट मोहल्ला, विवेकानंद कॉलोनी, चौबीस खंबा हरसिद्धि रोड, अवंतीपुरा मुख्य मार्ग ,गली नंबर 6 अवंतीपुरा के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है।


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाईन कराया जाना अतिआवश्यक होगा, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम के झोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनीटाइजेशन किया जायेगा।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प