बड़नगर के लिए सुकून भरी खबर, प्रकृति की कृपा होने लगी है-
(चुन्नीलाल परमार)
बड़नगर / उज्जैन जिलें को कोरोना सुर्खियों में लाने में अहम् किरदार निभाने में बड़नगर के दवे परिवार का योगदान न चाहते हुए भी रहा है । बड़नगर के एक ही दवे परिवार के आठ सदस्यों के जीवन को लील गया था कोरोना , तब से लगाकर अबतक बड़नगर पूरा भय के साये में जी रहा था,, लेकिन अब 75 में से 61 मरीज हुए स्वस्थ। महज 14 मरीजो का ही चल रहा है ईलाज । बाकी स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है।
योग्य चिकित्सक, पुलिस की मुस्तेदी, प्रशासन का सबके साथ सामंजस्य ,पब्लिक का शिक्षित होकर समंझदारी के साथ लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करना, ग्रामीण क्षेत्रों में नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार की सतत् चौकसी का परीणाम और प्रकृति के आशीर्वाद से बड़नगर में अब खुशी की लहर छा रही है ।