उज्जैन की कृषि उपज मंडी 26 मई से खुलेगी, जिले की सभी नगर पंचायत क्षेत्र में गली मोहल्लों में स्थित किराने की दुकान खोलने की अनुमति दी गई

 



उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने पूर्व में जारी किए गए लॉक डाउन एवम कर्फ्यू के आर्डर में संशोधन करते हुए 26 मई से कृषि उपज मंडी उज्जैन में कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही उन्होंने जिले की सभी नगर पंचायत क्षेत्रों मेें गली मोहल्लों में स्थित किराने की दुकान खोलने की अनुमति भी दे दी है। इसी तरह नगर निगम सीमा क्षेत्र उज्जैन में सब्जी एवं फल के पैकेट्स चयनित वेन्डर के माध्यम से नगर निगम द्वारा होम डिलीवरी कराई जाएगी। उक्त संशोधन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे