Posts

Showing posts from August, 2020

कोरोना संक्रमण ओर अ समय वर्षा ने ,डोल ग्यारस आनंद उत्सव के मजे किये फीके-

Image
    चुन्नीलाल परमार बड़नगर / प्रतिवर्ष डोल ग्यारस पर शहरों से लगाकर ग्रामीण अंचलों में झूले बैंड बाजो की प्रतिस्पर्धा ओर अखाडो के उत्स्ताद के नेत्रत्व में बडे आनंद उत्सव के साथ निकाले जाते हैं ।   जिसमें खाचरौद के झूले / झांकिया प्रसिद्ध होती हैं, जिन्हें खाचरौद ही नहीं उज्जैन जावरा रतलाम उज्जैन महिदपुर नागदा बड़नगर शहर के दर्शक गण आते हैं ओर प्रदर्शित झूलो / झांकियों में से ही ,अनंत चौदस की निकलने वाली अन्य शहरों की झांकियों में सम्मिलित करने के लिए पसंद कर अनुबंधित करते हैं । जो इस वर्ष प्रदर्शित नहीं हो पायी हैं ।   बड़नगर शहर में भी ,वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल के व्यायाम शाला के पहलवानों का अखाड़ा पहलवानों के करतबों के साथ निकाला जाता है ,किन्तु इस मर्तबा सभी पहलवानों के कसरत करतबों की जोर आजमाईश ओर कोशलता का प्रदर्शन नहीं हो पाया है ।   भाटपचलाना, खरसौद कला में नदारद रहा डोल ग्यारस का आनंद उत्सव, गांव मलोड़ा में मंदिरों के प्रांगण में ही झूलो को श्रृंगारीत कर भगवान की पूजा अर्चना वैदिक रीति से पुजारियों ने की इती श्री ।   पुलिस थाना भाटपचलाना के थाना प्रभारी एम एस कुशवाह द्वारा,सभी ढो

खाचरौद जनपद पंचायत के, 11 ग्राम पंचायत सचिवो का, 15 दिन का वेतन काटने से सचिव संगठन में छाया रोष

Image
   (वीरेन्द्र ठाकुर ) उज्जैन / उज्जैन जिलें की जनपद पंचायत खाचरौद के 11 सचिवो द्वारा नवीन खाद्यान्न पर्ची जारी करने हेतू ग्राम पंचायत क्षेत्र के पात्र हितग्राहीयो के आधार नंबर अपडेशन करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त सचिवो को प्रदान किये थें । नियत तिथि तक 11 सचिवो द्वारा नवीन खाद्यान्न पर्ची जारी करने वाले हितग्राहियो के आधार नंबर पोर्टल पर अपडेशन नहीं किये गये थे, फलस्वरूप 11 सचिवो को दिनांक 26 अगस्त को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन द्वारा कार्यालय जिला पंचायत उज्जैन में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया था ।,बताया जाता है कि जनपद पंचायत खाचरौद के 11सचिव उज्जैन जिला पंचायत में सीईओ साहब के समक्ष उपस्थित नहीं हुऐ थे, परिणाम स्वरूप सीईओ जिला पंचायत उज्जैन ने 11 सचिवो के 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश सीईओ ज,प,खाचरौद को दिये थें ।    निर्देश के परिपालन में सीईओ जनपद खाचरौद ने लेखा शाखा को पत्र जारी कर सूची अनुसार, 11 सचिवो का 15 दीन का वेतन माह अगस्त के आहरित वेतन से काटने के निर्देश दिये हैं ।, उक्त आदेश से सचिव संगठन में नाराजगी सुनाई दी जा रही

कुमारी भावना साकंला का, इन्स्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

Image
  बड़नगर / उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के अंतर्गत भाटपचलाना में संचालित ,ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अध्ययन कर, कुमारी भावना पिता श्री भवंर सिंह साकंला ने कक्षा 12 वीं 91% अंकों से उत्तीर्ण कर के , शासन की योजनाअन्तर्गत, मध्यप्रदेश में एक प्रतिशत छात्र / छात्राओं में स्थान प्राप्त किया है। तदानुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कुमारी भावना साकंला को इन्स्पायर्ड स्कालरशीप की पात्रता प्रदान की हैं। इस अवार्ड के तहत, विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालय में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए *कुमारी भावना साकंला को 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदाय की जायेगी। विद्यालय तथा संकुल केन्द्र भाटपचलाना का नाम रोशन करने के लिए छात्रा कुमारी भावना साकंला एवं (अभीभावक) इनके दादा जी अनूप सिंह साकंला का सम्मान संकुल प्राचार्य रतनलाल जी मसार , ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के संचालक लाभ सिंह सलूजा,सरपंच दीपक रुनवाल, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सोलंकी, पत्रकार रोनक जैन,निलेश जैन,चुन्नीलाल परमार, शंकरलाल बोरीवाल,नीतिन पंड्या,ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनिल पाटिदार, डाक्टर सुनील परमार ने किय

स्कूटी सवार, की कार की टक्कर मे ,एक मृत दो गंभीर रूप से घायल,इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम तीनों ही मृतक ,अपने अपने पिता के एक एक पुत्र ही थें-

Image
          चुन्नीलाल परमार रतलाम / रतलाम स्टेशन रोड रतलाम में दिनांक 20 अगस्त की रात को तेज रफ्तार कार ने, स्कूटी सवार को जोर से टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी सवार आनंद कालोनी सैयद शान अली आयु 17 वर्ष की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी हैं, वहीं दो अन्य स्कूटी सवार चेतन पिता बलवन्त सक्तावत 17 नि, आनंद कालोनी रतलाम ओर हर्ष पिता देवेन्द्र राव आयु 16 वर्ष निवासी, धीरज शाह नगर रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गयें थें । जिन्हें तत्काल लोगों ने मदद कर चिकित्सालय उपचारार्थ पहुँचाया था , उपचार के दौरान स्कूटी सवार घायल हर्ष ओर चेतन दोनों की भी मृत्यु हो गयी हैं । बताया जाता हैं की, तीनों ही मृतक युवक आपस में गहन मित्र होकर ,वहीं अपने अपने माता-पिता के एक एक कुलदीपक (पुत्र ) ही थें । पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को अनुसंधान में ले लिया है । वहीं कार को जब्त कर लिया गया । स्कूटी के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ सा प्रतीत हो रहा है । वहीं कार की रफ्तार अ नियंत्रित रखकर ,कार चालक ने तीनों स्कूटी सवारों की जान को काल गा गाल बना कर कार चालक ढकार गया है । घटना पुरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं ।

पैट्रोल पंप का हुआ आज शुभारंभ, उपभोक्ताओं को मिली राहत-

Image
    (चुन्नीलाल परमार) बड़नगर /(उज्जैन ) उज्जैन जिलें की तहसील मुख्यालय बड़नगर से व्हाया सुदंराबाद उन्हेल पहुंच मार्ग तक सुदंराबाद से खरसौद कला तक तीन पैट्रोल पंप संचालित हैं,किन्तु खरसौद कला से उन्हेल पहुंच ने वाले 20 कि ,मी, के मध्य मात्र एक पैट्रोल पंप चिरौला में ही था ,जो लगभग छह माह से बंद पडा है।, जिसके कारण उपभोक्ताओं को इंधन लेने के लिए उन्हेल या खरसौद कला आना जाना पढता था । जिसके कारण उपभोक्ताओं को धन ओर समय दोनों अनावश्यक व्यय होता था । खरसौद कला उन्हेल पहुंच सडक से लगा हुआ, गांव पिपलोदा पंथ तहसील खाचरौद में (राठौड़ खेडी ) मोड पर,आज नया मारुति पैट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ है ओर इंधन विक्रय करने का शुभारंभ भी कर दिया। जिसके कारण उपभोक्ताओं को खुशी हुई है वहीं सूविधा का स्वागत भी । पैट्रोल पंप संचालक अशोक पटेल ने बताया कि ,उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए, हमने पैट्रोल पंप स्थापित ओर संचालन करने की ओर ध्यान दिया है,ताकि क्षेत्र के पैट्रोल डिजल उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त इंधन उपलब्ध हो सकें ।

तेज बारिश ओर हवा से पैड़ के आगोश में समाई कार-

Image
    ( निलेश चुन्नीलाल परमार ) रतलाम / हल्की बौछारो के चलते, वर्षा ऋतु का योवन गुजर गया,ढलती आयु में वर्षा ऋतु ने, किसानों के चेहरों पर रौनक लाने का तनिक जतन किया है ।     आज तडके रतलाम में तेज हवा के झोंको के साथ तेज बारिश हुई, इसी के चलते, कालेज रोड़ आरोग्य हास्पीटल के सामने एक वृक्ष तने तोड़ 'कार, पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गयीं हैं । गनीमत रही की उक्त कार में कोई व्यक्ति बैठें हुए नहीं थे, नहीं तो बडी घटना होना संभव था । व्यस्ततम स्थान ओर मार्ग होने के बावजूद कोई जन हानि नहीं हुई है यह हम सबके लिए कुशल संदेश हैं ।

हर गरीब को मिलेगा एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक, नवंबर तक 05 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन भी मिलेगा

Image
    उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले माह एक सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीबों को जिन्हें अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, अब उन्हें एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा। इसके अलावा गरीब परिवारों को नवंबर माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन भी प्रदाय किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे एक सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके।   मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई उपस्थित थे।   ऐसे मिलेगी पात्रता पर्ची   नए हितग्रा

नगरपालिका सभा गृह बड़नगर में हुई शांति समिति की बैठक-

Image
    चुन्नीलाल परमार बड़नगर ( उज्जैन ) उज्जैन जिलें के बड़नगर के नगरपालिका सभा गृह में एसडीएम डाक्टर योगेश तुकाराम भरसट एवं थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति के द्वारा, दिनांक 18 अगस्त को ,आगामी दिनों में आने वाले हिन्दू मुस्लिम के त्यौहारों को देखते हुए,शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी,। जिसमें हिन्दू मुस्लिम के साथ अन्य धर्मावलंबियो के सम्माननीय सदस्य गण भी आमंत्रित / उपस्थित हुए थें । वंही मिडीया भी आमंत्रित था ।     एसडीएम डाक्टर योगेश तुकाराम भरसट द्वारा, उपस्थित नागरिकों को कोरोना संकट को देखते हुए इससे निपटने के लिए तथा इसे नियंत्रण के लिए शासन द्वारा उठाये गए एहतियात निर्देशों से अवगत करवाया गया , तथा यह भी बताया की गणपति जी की मूर्ति अपने घरों में ही विराजमान करवायें, तथा घर में ही सादगी पूर्ण पुजा अर्चना करें ।,एसा ही सुझाव मुस्लिम वर्ग के लिए ताजिये के लिए भी दियें । शासन /प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ,किसी भी दशा में गणेश विसर्जन ओर ताजियो को नदी तालाबों में विसर्जित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ना ही किसी प्रकार का जलसा / जुलूस निकालने की अनुमति दी जायेगी ना ही गणेश जी की

आगामी त्योहारों को देखते हुए, हुईं शाँति समिति की बैठक-

Image
  (चुन्नीलाल परमार ) भाटपचलाना / उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के अंतर्गत आनेवाला पुलिस थाना भाटपचलाना में आज सायंकाल थाना प्रभारी एम, एस कुशवाह द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए ,शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी ।  बैठक में विशेष रुप से भाटपचलाना ग्राम पंचायत के सरपंच दीपक रुनवाल , एवं हुसैन शाह, हुकम चंद चौधरी, संजय गिरिया,गांव मलोडा से चुन्नीलाल परमार, शाहजा बी, एवं अन्य ग्रामों के ग्रामीण जन उपस्थित थे । थाना प्रभारी श्री कुशवाह ने कोरोना संक्रमण के बड़ते प्रभाव को देखते हुए, शासन के निर्देशों की जानकारी मिडिया एवं शांति समिति के सदस्यों को दी। श्री कुशवाह ने बताया कि आगामी दिनों में हिन्दू ओर मुस्लिम दोनों समुदाय के अनुयायियों के त्योहार आ रहें हैं,तदानुसार शासन के निर्देशों के अनुसार कोई भी त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर आहूत नहीं होंगे,ना तो सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति बिठाई जायेंगी ना ही मोर्रम वक्त ताजिये निकाले जायेंगे, ना ही ढोल ग्यारस आदि पर शासन के आदेशों / निर्देशों की परिधि से बाहर कोई सार्वजनिक आयोजन होंगे । सोशल डिस्टेन्स एवं घोषित लाक डाउन अवधि का पालन क

उज्जैन के डाक्टर दंपति की, इकलौती डाक्टर बेटी का कोरोना से हुआ दुखद निधन-

Image
        चुन्नीलाल परमार इन्दौर / कभी-कभी ईश्वर एसी लीला रचता है जिसे देख सुनकर सब स्तम्भ रह जातें हैं , जब ऐसे वाकिये आते हैं सामने । उज्जैन इन्दिरा नगर निवासी डाक्टर नवीन गुजराती की एक मात्र पुत्री ,उद्योगपति अनील गुजराती ओर शिक्षिका श्री मती प्रेम लता की प्यारी भतीजी, एवं दिवंगत हीरालाल गुजराती हेड कांस्टेबल की पोत्री अपने माता-पिता की इकलौती संतान होकर स्वयं डाक्टर थी, कुमारी अदिति गुजराती का कोरोना संक्रमण से आज दिनांक 14 अगस्त को सुबह दुखद निधन हो गया है । सनद रहे दिवंगत सुश्री अदिति स्वयं चिकित्सक थी ओर उनके माता पिता भी चिकित्सक होकर इन्दौर में निजी चिकित्सालय में मरीजों का इलाज करते हैं । सामान्य बिमारी के चलते जांच करवाने पर,सु श्री डाक्टर अदिति की बीमारी जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण पायें जाने पर, पांच दिन पूर्व ही अरविंदो चिकित्सालय इन्दौर में भर्ती करवाया गया । , चार दिन से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा हुआ था । जिनका आज निधन हो गया,। सुनते से ही इस्ट मित्र ओर देश भर के गुजराती समाज में शोक की लहर छा गई है । वहीं माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । डाक्टर अदिति गुजराती के

श्री विनोद पंवार बने राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-

Image
      चुन्नीलाल परमार बड़नगर - उज्जैन जिलें की बड़नगर तहसील के गांव औरडी (खरसौद कला ) के कलमस माता हील्स पर स्थित, श्री नाथ गौशाला के संचालक सदस्य ओर राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता, योगी मानक नाथ जी की अनुशंसा पर, गांव भूवासा निवासी शिक्षक ओर समाज सेवी श्री विनोद पंवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है ।  अध्यक्ष डाक्टर भवंर चौधरी (जस्सा खेडी) को बनाया गया,। ये दोनों पदाधिकारी संगठन का विस्तार एवं गौशाला निर्माण संबधित व्यवस्था संसाधनों ओर संस्था का रजिस्ट्रेशन आय व्यय तथा देश भर में गौरक्षा हेतू प्रचार प्रसार आदि कार्य करेंगे । उक्त जानकारी श्री पंवार ने एक भेंट के दौरान बताई हैं ।

12 घंटे के भीतर उज्जैन पुलिस ने हत्या एवं लूट की घटना का किया पर्दाफाश प्रेमी को घर बुलाकर पति को उतरवा दिया, मौत के घाट-

Image
  पति की हत्या के अलावा घर में लूट की घटना भी करवा दी !! प्रेमी ने 2 अन्य साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम !! उज्जैन / 5 लाख के सोने -चांदी के आभूषण ,35000 नगद एक मोटरसाइकिल भी हत्यारे घटना के दौरान लूट ले गए !! चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में खेत पर बने मकान में हत्यारे शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे घूसे थे एवं टीकम सिंह ठाकुर को जान से मार दिया था !! मामले में एसपी मनोज कुमार सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर आज सुबह पहुंचे थे एवं अलग-अलग टीमें जांच के लिए गठित की थी !! घटना के पश्चात गांव से ऋषि नगर में रहने वाले बड़े भाई अभिजीत सिंह को फोन आया था, कहा था तुम्हारे भाई की हत्या हो गई !! मामले में भाई द्वारा अपनी बहू रचना (मृतक की पत्नी) एवं गांव के ही निवासी रतन चौधरी पर संदेह जताया था !! मृतक की पत्नी के बयानों में विरोधाभास होने पर पुलिस ने रचना पति टीकम सिंह एवं रतन पिता सिद्धजी चौधरी निवासी ग्राम आकासौदा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो गुनाह कबूल कर लिया ,बताया प्रेम प्रसंग के चलते घटना को दिया अंजाम रतन ने अपने दो साथी वीरेंद्र पिता रणजीत सिंह, ईश्वर निवासी नांदेड़( उ

उज्जैन में लूट के बाद हत्या.. फैली सनसनी

Image
घटना की सूक्ष्मता से जांच आवश्यक !!   उज्जैन / गांव से दूर खेत पर बने मकान में बीती रात पति पत्नी एवं दो बच्चे थे!! देर रात घर में घुसकर एक लाख नगद,एवं मोटरसाइकिल लूट ले गए !! चिंतामन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आकासौदा में टीकमसिंह ठाकुर (40) के घर लूट की नीयत से आए अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया !! व 1लाख नगद रुपए ले उड़े !। लुटेरों के हमले में गंभीर रूप से घायल टीकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई !। जानकारी मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी रूपेश दिवेदी, सीएसपी रजनीश कश्यप,चिंतामन जवासिया थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे ,साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे !! मृतक की पत्नी पुष्पा ने पुलिस को बताया कि लुटेरे अलमारी में रखे एक लाख लूट गए तथा पति की हत्या कर दी !!   एएसपी के अनुसार हत्या हुई तो है,परंतु घटना की सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, जिससे कि घटनाक्रम स्पष्ट हो सके !!

बड़नगर पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग दौरान , वाहन चोर चड़े हत्थे, दस वाहन जब्त-

Image
    एसडीओपी बामनिया ने किया खुलासा- (चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर / उज्जैन ) 5 अगस्त,दो पहिया वाहनों की सतत् होती चोरी की वारदातों के कारण जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कडा रुख अपनाया ओर अधिनस्थो को दिये सख्त निर्देश, इसी कडी में एडिशन एसपी आकाश भूरिया एसडीओपी घनश्याम बामनिया के मार्गदर्शन में बड़नगर पुलिस थाना प्रभारी दिनेश प्रजापत द्वारा एक दल गठित कर, मुख्य मार्गों पर आने जाने वाले दुपहिया वाहनों के दस्तावेज आधुनिक तकनिकी वीडिपी ( विकल डिटेक्शन पोर्टल से जांचने के लिए निर्देशित किया गया था, तदानुसार बदनावर बाइपास पर दो संदिग्धो वाहन चालकों को रोक कर दुपहिया वाहनों के दस्तावेज मांगे गए । दोनों वाहन चालक दो पहिया वाहनों के दस्तावेज बताने में अ समर्थ रहें । नाम पूछने पर दोनों युवकों ने अपना नाम संजय एवं कान्हा गांव मिण्डका पुलिस थाना भाटपचलाना बताया पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने में लाकर प्रारंभिक पूछताछ की दोनों ने दोनों वाहन चोरी करना कबूला ।सख्ती से पूछताछ करने पर संजय उर्फ़ संजय सिंह पिता मेहरबान सिंह आयु 28 वर्ष एवं कान्हा उर्फ सुरेन्द्र सिंह आयु पिता जसवंत सिंह आयु 22 व

भाटपचलाना से खाचरौद पहुंच सडक पर ,हुआ एक्सीडेंट, एक मृत एक गंभीर घायल-

Image
(निलेश चुन्नीलाल परमार) बड़नगर / ( उज्जैन ) भाटपचलाना से खाचरौद पहुंच सडक पर भाटपचलाना पेट्रोल पंप से कुछ कदम दूर, दो पहर पश्चात लगभग तीन बजे, द्रुतगती से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप, मोटरसाइकिल सवार कृष्णा बाई ने मोके पर ही दम तोड़ दिया वहीं, मोटरसाइकिल चालक ईश्वर लाल पिता गजराज निवासी ओरडी पुलिस थाना भाटपचलाना गंभीर रूप से घायल हो गया हैं । थाने में  पदस्थ ,एएस आई अशोक बैरागी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए थें ।, मर्ग कायम करते हुए मृतक कृष्णा बाई की लाश को पंचनामा बनाकर अपने कब्जे में लेकर, पीएम के लिए बड़नगर चिकित्सालय पहुंचाया वहीं,घायल ईश्वर लाल को भी बड़नगर चिकित्सालय पंहुचाया गया है । कार चालक को गिरफ्तार कर लिया ओर कार को किया जब्त । विस्तृत विवेचना जारी है ।

भाट पचलाना एक्सीडेंट अपडेट दुसरे घायल व्यक्ति की भी हुई मृत्यु

Image
  चुन्नीलाल परमार बड़नगर- भाटपचलाना में खाचरौद पहुंच सडक पर आज 4 अगस्त को तडके हुईं कार मोटरसाइकिल भिड़तं में, मोटरसाइकिल सवार भाटपचलाना थानान्तर्गत गांव ओरडी (कलमस माता हील्स क्षेत्र) निवासी कृष्णा बाई की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी थी, वहीं मोटरसाइकिल चालक ईश्वर लाल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको भाटपचलाना थाने में पदस्थ ए एस आई अशोक बैरागी ने तत्काल बड़नगर चिकित्सा सहायता हेतू पंहुचाया था । घायल ईश्वर लाल ने इलाज के दौरान, बड़नगर चिकित्सालय में आज सायंकाल दम तोड़ दिया। पुलिस थाना भाटपचलाना ने मर्ग कायम करके, कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया ।

खरसौद कला में हुये विवाद में घायल युवक को,बड़नगर चिकित्सालय से इन्दौर किया रेफर, पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध-

Image
  ( चुन्नीलाल परमार)  बड़नगर -( उज्जैन ) पुलिस थाना भाटपचलाना के अंतर्गत खरसौद कला में दिनांक 31 जुलाई की रात्रि में लगभग 8:30बजे हुए हमले में घायल युवक सतीश पिता तेजाराम आयु 26 वर्ष जाति धोबी को गंभीर हालत होने से बड़नगर चिकित्सालय से इन्दौर उपचार के लिए किया हैं रेफर ।, सनद रहे लोक डाउन समय मे किसी बात को लेकर आहत युवक सतीश पिता तेजाराम पर जीवन,राम सिंह,गोपाल पिता फक्का,राम किशन पिता कारु,जुझार पिता भग्गा मुकेश ,जितेन्द्र आदि जाति चौधरी ने, एक मत होकर धोबी धर्मशाला के पास सतीश पर हमला कर दिया था, जिसके कारण गांव में दशहत का माहोल बन गया,। जानकारी मिलते ही एसडीओपी खाचरौद एवं थाना प्रभारी भाटपचलाना राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, दल बल सहीत घटना स्थल खरसौद कला घटना स्थल पर पहुंच गए थें ,तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया । दिनांक 01/8/2020 को पुलिस ने कायमी की आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भाटपचलाना ने घटना दिनांक के एक दिन पश्चात 01 अगस्त को आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 323,506,294,147 में अपराध क्रमांक 442/2020 पंजीबद्ध किया गया ।   फरियादी को चौटे गंभीर अपराध पंजीबद्ध सामान्य धाराओ

उज्जैन जिला 'फेसिग, तलवार बाजी एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न,शानू मकवाना बनी जिला सह सचिव -

Image
    चुन्नीलाल परमार उज्जैन / उज्जैन जिला 'फेसिग, तलवार बाजी एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न हुए, जिसमें शानू मकवाना नैशनल हाँकी खिलाडी ( सिल्वर मेडल प्राप्त) को जिला सह सचिव पद पर निर्वाचित किया गया है । अध्यक्ष पद पर आरुढ हुए हैं एडवोकेट अमित अग्रवाल वहीं जिला सचिव मोहन लाल धाकड निर्वाचित हुए । उपाध्यक्ष दिपक जैन ,नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनय अग्रवाल, राहुल बारोड, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर खटोलिया, सह सचिव पद पर राखी चौहान,बलवीर सिंह पंवार, शानू मकवाना नैशनल हाँकी खिलाडी ( सिल्वर मेडल प्राप्त) को निर्वाचित किया गया । सदस्य मुन्नालाल मामोडिया (विक्रम अवार्ड प्राप्त)नरेन्द्र गर्ग, अशोक मालवीय मनोनीत किये गये हैं ।