महिदपुर रोड थाना प्रभारी हुए सेवा निवृत्त-
(चुन्नीलाल परमार) उज्जैन - महिदपुर तहसील के अंतर्गत पुलिस थाना महिदपुर रोड के थाना प्रभारी श्री डी एल चौहान का पुलिस सेवा से आज सेवा निवृत्त होने पर हर्सोल्लास के साथ समारोहों पूर्व बिदाई दी गई,। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एसडीओपी यू के दिक्षित तथा अध्यक्षता की थी मैडिकल आफिसर डाक्टर अमित वर्मा ने टीआई डी एल चौहान का 31 जुलाई शासकीय सेवा करने का अंतिम दिन था । दोपहर में सहयोगियों सहित नगर के विभिन्न समाज जनों, सामाजिक संस्थाओं तथा पत्रकारों की और से संयु क्त बिदाई समारोह, आयोजित कियागयाथा । , समारोह में सेवानिवृत्त टी आई श्री चौहान का सम्मान, नगर के पत्रकार, पंजाबी समाज के सदस्यों , मुस्लिम समाज सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने किया, हाई स्कूल बंजारी के प्राचार्य अशोक दशौरा प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल से चौहान को सम्मानित किया, समारोह में विद्युत मंडल के उपयंत्री जफर आलम, पशु चिकित्सक शाक्य, पोरवाल समाज के संरक्षक मांगीलाल सेठिया , उप सरपंच तथा ग्राम प्रधान नरेन्द्र कसेरा , पंचायत अधिकारी राधेश्याम सिसौदिया, भाजपा न गर अध्यक्ष रमेश मीणा, भूपेश कसेरा, सहायक रेल्वे चौकी प्रभारी