Posts

Showing posts from July, 2020

महिदपुर रोड थाना प्रभारी हुए सेवा निवृत्त-

Image
    (चुन्नीलाल परमार)   उज्जैन - महिदपुर तहसील के अंतर्गत पुलिस थाना महिदपुर रोड के थाना प्रभारी श्री डी एल चौहान का पुलिस सेवा से आज सेवा निवृत्त होने पर हर्सोल्लास के साथ समारोहों पूर्व बिदाई दी गई,। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एसडीओपी यू के दिक्षित तथा अध्यक्षता की थी मैडिकल आफिसर डाक्टर अमित वर्मा ने  टीआई डी एल चौहान का 31 जुलाई शासकीय सेवा करने का अंतिम दिन था । दोपहर में सहयोगियों सहित नगर के विभिन्न समाज जनों, सामाजिक संस्थाओं तथा पत्रकारों की और से संयु क्त बिदाई समारोह, आयोजित कियागयाथा । , समारोह में सेवानिवृत्त टी आई श्री चौहान का सम्मान, नगर के पत्रकार, पंजाबी समाज के सदस्यों , मुस्लिम समाज सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने किया, हाई स्कूल बंजारी के प्राचार्य अशोक दशौरा प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल से चौहान को सम्मानित किया, समारोह में विद्युत मंडल के उपयंत्री जफर आलम, पशु चिकित्सक शाक्य, पोरवाल समाज के संरक्षक मांगीलाल सेठिया , उप सरपंच तथा ग्राम प्रधान नरेन्द्र कसेरा , पंचायत अधिकारी राधेश्याम सिसौदिया, भाजपा न गर अध्यक्ष रमेश मीणा, भूपेश कसेरा, सहायक रेल्वे चौकी प्रभारी

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

Image
      (चुन्नीलाल परमार )   बड़नगर / (उज्जैन ) भाटपचलाना में संचालित ग्यान गंगा स्कूल एक एसा पब्लिक स्कूल हैं, जहां पर मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए शिक्षा के साथ विभिन्न आयामों की आवश्यकता लगती हैं,वह सभी गुर विध्यालय में अध्ययन रत बच्चों को सिखायें जातें हैं।,जैसे- खेलकूद, गीत संगीत, मंच अभिनीत नाटक , संवाद लेखन, अभिव्यक्ति, आधुनिक संचार संसाधनों का परिचालन , प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, देश दुनिया की समसामयिक एतिहासिक घटनाओं के साथ वर्तमान परिदृश्य पर ध्यानाकर्षण करवाया जाता है,वहीं उच्च शिक्षित योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षार्थियो को पाठ्यक्रम अनुसार श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्य भी करवाया जाता है । विध्यालय प्रबंधक / संचालक एवं पुरा परिवार उच्च शिक्षित परिवार हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भी हैं । सनद रहे विद्यालय संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा श्रेष्ठ विध्यालय प्रबंधक होने के साथ शिक्षाविद एवं दार्शनिक,श्रेष्ठ कर्मठ समाज सेवी भी हैं, अधिकाँश समय पालको ओर समाज के बिच में घुल-मिल कर लोगों के दुख दर्द को समंझते रहते हैं । इसी पारखी नज़र ने 900 पालको के दर्द को समंझा ओर नो फीस नो

भाटपचलाना में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बड़ा, प्रशासन ने दिखाईं सख्ती -

Image
(निलेश परमार ) बड़नगर / भाटपचलाना में  कल एक साथ तीन परिवारों से तीन व्यक्तियों में कोरोना महामारी के संक्रमण के लक्षण पायें जाने से,भाटपचलाना में दशहत का माहोल बन गया है ।  त्योहार की वजह से बाजार में गर्दिश बढने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने बतोर एहतियात के बाजार में अपना नियंत्रण कायम कर लिया है, ताकि कोरोना संक्रमण का विस्तार न हो सके । बाजार का समय किया निर्धारित एसडीएम योगेश तुकाराम भरसट (भा,प्र,से,) ने कलेक्टर उज्जैन द्वारा प्रदत्त विधिक शक्तियों का उपयोग करते हुए, अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर ( चिकित्सालय,मैडिकल स्टोर्स,) शेष दुकानें शनिवार से सोमवार तक प्रातः 9 बजे से 03 बजे तक प्रचलित रहेगा, सोमवार से शनिवार तक दिन के 03 बजे से सुबह 09 बजे तक लाक डाउन रहेगा । सुबह जल्दी घुमने वालों के लिए मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । लाक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से घुमने वालों को अ स्थाई जेल जाना पडेगा होम कोरेन्टाइज व्यक्ति को पांच दिन तक घर में ही रहना होगा यदि नियम का उल्लंघन करता हैं ओर घर से बाहर या बाजार में दिखाई देता है तो , उससे 2000 दो हजार का दंड वसूला जावेगा

घर मे घुस कर नाबालिक का बुरी नियत से हाथ पकडने वाले आरोपी को 5 साल की सजा व 12 हजार रूपये जुर्माना

Image
आरोपी को 5 साल की सजा व 12 हजार रूपये जुर्माना शाजापुर। न्याययालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी संदीप पिता स्व. श्री विष्णु चौखुटिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर को धारा 452 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 354 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 8 लैंगिक आपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम 2012 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई।  जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं विशेष् लोक अभियोजक देवेन्द्र मीणा ने बताया कि, उक्त अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर उसमें से 10,000 रूपये प्रतिकर स्वरूप पीडिता को उसके वैध सरंक्षक के माध्यम से अपील अवधि पश्च

गावं बनवाडा (नागदा जं) के नाले से मिली सडी लाश की हुई पहचान , पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थि सुलझाई-

Image
  ( चुन्नीलाल परमार ) नागदा ( उज्जैन ) एडिशनल एसपी, आकाश भूरिया ने किया अज्ञात व्यक्ति के कत्ल की गुत्थि सुलझाकर, आरोपियों को गिरफ्तार करने का खुलासा नागदा जं के पास गांव बनवाडा के नाले में चंबल नदी के पास, किसी अग्यात व्यक्ति की लाश होने की सूचना दिनांक 27/7/2020 को नागदा जं पुलिस को उचित माध्यम से मिली थी । नागदा जं के थाना प्रभारी ने तत्काल सूचना जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर को दी, तथा इनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी नागदा जं,अपने दल बल को लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए,। देखा चंबल नदी के पास नाले में अग्यात व्यक्ति का शव पडा है जो सडने लग गया है, चूंकि मृतक अग्यात था ,सो आजू-बाजू के पुलिस स्टेशनों को संदेश जारी था, की किसी पुलिस थाने में गुमशूदगी दर्ज हो तो, ऐसे गुमशूदगी दर्ज परिवार को घटना स्थल पर पहुंचने का संदेश दे,। तद्नुसारु खाचरौद पुलिस ने छोटा चिराला सूचना पहुंचाई थी,दिनांक 23/7/20 को रामेश्वर पिता शंकरलाल की गुमशूदगी परिवार जनों ने खाचरौद थाने में दर्ज करवाई हुई थी

भाटपचलाना में कोरोना ने दी दस्तक,तीन व्यक्ति पाये गयें पाजिटिव-

Image
  सोनू योगी बड़नगर - लगभग पचास गांवो का व्यापारिक केन्द्र भाटपचलाना में, आजतक कोरोना संक्रमण के संदेह से ही व्यक्तियों का बतोर एहतियात के जांचे होती रही, ओर सबकुछ सकुशल संदेश मिलने पर सब चेन की बांसुरी बजाने में मस्त थें । भाटपचलाना को कोरोना से सुरक्षित रखने में स्थानीय प्रशासन / युवाओं की भागीदारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रूपकला परमार मैडम का विशेष योगदान रहा है । शिक्षा विभाग / एव बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी की भूमिका को भी नहीं नकारा जा सकता है वहीं, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपचलाना के डाक्टर अनिल पाटिदार एवं उनकी पुरी टीम का योगदान भी सराहनीय रहा है । जनपद पंचायत बड़नगर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री मुजाल्दा  एवं उनकी पुरी टीम दीन रात लगी हुई है आज भी । आज की जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है, कारण भाटपचलाना में एक साथ तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पायें गयें हैं, जबकि अभीतक सबकुछ ठीक ठाक था । सनद रहे भाटपचलाना बड़नगर तहसील का बड़नगर के पश्चात दुसरे नंबर का व्यावसायिक बाजार भी हैं । सबको सुरक्षित

कक्षा 12 वीं का परिक्षा परिणाम 100%, अजडावदा में खुशी की लहर -

Image
    चुन्नीलाल परमार बड़नगर - संकुल केन्द्र खरसौद कला के अंतर्गत आनेवाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अजडावदा का परिक्षा परिणाम 100% रहने से ,विद्यालय ओर पालक परिवार के साथ परिक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में खुशी की लहर छाई हुई है । संवाद के दौरान विध्यालय प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौर ने बताया कि यह विद्यालय हाई स्कूल से उन्नयन होकर एक वर्ष पूर्व ही हायर सेकेंडरी स्कूल घोषित हुआ था, कक्षा 12 का प्राप्त परिक्षा परिणाम , हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की प्रथम बेज का परिणाम है । बालिकाओं ने मारी बाजी -कु,भावना पिता तेजाराम प्रथम श्रेणी 88,2% सभी विषयों में 'डी, कु, मधुबाला पिता मांगीलाल द्वितीय श्रेणी 84% सभी विषयों में 'डी,कु, भावना कुमारी पिता बनेसिहं तृतीय श्रेणी 80% चार विषयों में ,डी, विशेष योग्यता अर्जित की हैं । पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि, यह परिक्षा परिणाम विद्यालय के कुशल एवं श्रेष्ठ शिक्षाविद् ब्रजराज सिंह राठौर प्राचार्य के कुशल नेतृत्व ओर अनुशासन का परिणाम है ,वहीं विद्यालय में अद्यापन करवाने वाले शिक्षाव

शाजापुर जिलें की मो,बडोदिया ज,पं, पंचायत से डायल 181 का उडाया जा रहा है मखोल-

Image
शाजापुर / मध्यप्रदेश शासन ने जनता की समस्याओं के निदान हेतु डायल 181 योजना लागू की हैं, किन्तु इसको कितना गंभीरता से जनपद पंचायत मो,बडोदिया के अधिकारी ले रहे हैं जिसकी मिसाल देना यहाँ उपयुक्त समंझ रहा हूँ- जनपद पंचायत के मो,बडोदिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाडेडी के द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य पर निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के अतिरिक्त 1,20,655=00 अधिक निकालकर सरकारी धन को निजि हित में उपयोग किया है, जिसकी शिकायत डायल 181 पर शिकायत कर्ता द्वारा दो मर्तबा की किन्तु, जनपद पंचायत में पदस्थ 181 सैक्शन इन्चार्ज ने भल्ते ही संबंधित ग्राम पंचायत उपयंत्री अरुण कुमार भगतिया के नाम का प्रतिवेदन का हवाला देकर लेवल 3 से हटवाने का दुस्हास करके शासन के जनहितैषी डायल 181 का मखोला उडा दिया है ।   जबकि टी,एस, अनुसार अधिक राशि 1,20,655=00 ग्राम पंचायत सरपंच सचिव से वसूली करनी थी जो नहीं की बल्कि संबधित उपयंत्री भगतिया के नाम से फर्जी प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिकायतों को खारिज करवा दिया गया है । उपयंत्री अरुण कुमार भगतिया से इस प्रसंग पर दुरभाष पर चर्चा की तो

ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम हाईवे बायपास रोड साइड पर युवती का शव लावारिश मिला,भारी पुलिस बल तैनात-

Image
      चुन्नीलाल परमार रतलाम - रतलाम बाईपास रोड से सटी झाडियों में जडवासा फंटे से आगे 25 वर्षीय युवती का शव मिला, पुलिस मोके पर पहुंच शव को पंचनामा बनाकर लिया अपने कब्जे में । आवश्यक खाना पूर्ति पश्चात शव को पीएम के लिए हास्पीटल पहुंचाया है । प्रथम दृष्टा शव देखकर लगता है कि, किसी ने युवती की हत्या कर शव को रोड किनारे झाडियों में फेंक दिया है ।

पति-पत्नी ने की आत्महत्या, परिजनों को शक -

Image
      गांव बलेडी में पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठी, देख सब हुए स्तम्भ-         चुन्नीलाल परमार बड़नगर - इंगोरिया पुलिस थानान्तर्गत गांव बलेडी की जनता के लिए दिनांक 24 जुलाई की सुबह काफी गमगीन भरी संदेश लेकर आई । जिस घर में सुख सुविधाओ के तमाम तामझाम हो,उस घर में से एक साथ युवा दंपत्ति की हत्या/आत्महत्या जेसी खबरों ने सबके कान खडे कर दियें ।  गांव में संपन्न परिवार माना जाने वाला परिवार राजाराम पिता दयाराम राठौर (गुजराती) के घर में सुबह की भोर छटती सुबह दुखभरा संदेश लेकर आई, राजाराम के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र अपनी पत्नी ताराबाई के साथ संयुक्त परिवार के साथ भोजन करने के पश्चात,रात्रि विश्रान्ति हेतु प्रथक मकान पर पति पत्नि आ जाते थे,मृतक तीन बच्चों के माता-पिता थें, घटना दिनांक से पूर्व दो बच्चे मामा के गांव नामली (रतलाम) चले गए थे।   सुबह जब मृतका तारा बाई के ससुर राजाराम दुसरे घर से घटना स्थल घर पर सुबह आयें,आवाज लगाने पर कोई नहीं बोला न दरवाजा खोला, तब राजाराम ने द्वितिय मंजिल पर जाकर देखा जिस कमरे में दंपत्ति सोते थें, उस कमरे के दरवाजे की साकंल उपर से लगी देख, राजाराम ने साकंल खोल दर

सीसीएन संचालकों द्वारा मंडला कलेक्टर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रतिबंध के बावजूद संचालित किया जा रहा है चैनल

Image
मंडला / 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यनिर्वाचन अधिकारी को भोपाल के पत्रकार द्वारा मण्डला में सीसीएन संचालको द्वारा अवैध रूप से 5 लोकल न्यूज़ चैनल संचालित करने की शिकायत की गई थी जिसके आधार पर तात्कालीन मण्डला कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद जटिया ने आदेश क्रमांक निर्वाचन 2019/ 1735 बगैर लाइसेंस वाले लोकल न्यूज़ चैनलों को प्रतिबंधित किया था | मण्डला कलेक्टर ने 20/04/2019 को सीसीएन के सभी लोकल चैनलों पर प्रतिबंध लगाते हुए उनके सारे उपकरण जब्त कर उन्हें इस बात की चेतावनी दी गई थी कि अगर इस प्रकार किसी भी चैनल का प्रसारण किया गया तो कंट्रोल रूम सीज कर लिया जाएगा |लेकिन सीसीएन के संचालकों द्वारा डॉक्टर जटिया के स्थानान्तरण के बाद माननीय जिला दंडाधिकारी के आदेशों की अवहवेलना कर "सीसीएन मंडला "नामक चैनल का प्रसारण चैनल नंबर 284 में किया जा रहा है प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध संचालित इस लोकल चैनल पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे माननीय न्यालय के आदेशों की अवहेलना करने वालो पर असर पड़ेगा

रविवार को उज्जैन नगरीय क्षेत्र एवं जिले के सभी कस्बों में लॉकडाउन रहेगा

Image
  (उत्कर्ष जैन) उज्जैन। कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए आगामी आदेशपर्यन्त प्रत्येक रविवार को जिला उज्जैन सीमा क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन सोमवार प्रात: 6 बजे तक लागू किया है। इस अवधि में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। मॉर्निंग वॉक भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभी किराना, फल, सब्जी आदि की दुकानें भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी। उपरोक्त प्रतिबंध इमरजेंसी चिकित्सा, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल दुकान, अस्पताल, दूध / पेपर बांटने वाले तथा मीडियाकर्मियों पर लागू नहीं होगा। कलेक्टर ने उक्त आदेश का पालन करने की जिले के सभी नागरिकों से अपील की है। उन्होंने सभी एसडीएम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिये हैं।

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में उज्जैन में अच्छा कार्य हुआ–कलेक्टर श्री सिंह, कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

Image
    उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह की बैठक में शुक्रवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण मेंjain में अच्छा काम हुआ है। वर्तमान में प्रदेश के बड़े जिलों में उज्जैन सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में तीसरे नंबर पर है। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी को प्रयास करना है कि अगली बार उज्जैन पहले स्थान पर आए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के जितने निरंजन संतुष्टि के साथ होंगे उतने ही जिले की रैंकिंग में सुधार होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सीएम हेल्पलाइन में जिस दिन शिकायत दर्ज की जाए उसी दिन राजस्व अधिकारी शिकायतकर्ता से बातचीत करें। शिकायतकर्ता की संतुष्टि हम सबके लिए सबसे जरूरी होनी चाहिए। शिकायतकर्ता से एल 1 स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से बात करें। एपिसोडों के निराकरणात्मक होने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी लोगों की शिकायतों के निराकरण के लिए ही काम कर रहे हैं। प्रकरणों का निराकरण यदि तत्काल हो सकता है तो तुरंत उन्हें निराकृत करें। शिकायतों का निराकरण राजस्व अधिकारी अप

लॉकडाउन का निर्णय नही लिया गया है, मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर अंतिम विकल्प होगा लॉकडाउन-

Image
उज्जैन । उज्जैन शहर में कल 24 जुलाई से मास्क पहनकर नहीं निकलने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल में बंद किया जाएगा। कड़ी कार्रवाई के बाद भी यदि आमजन मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को नहीं अपनाते हैं तो भविष्य में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है।   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल लॉकडाउन के संबंध में किसी भी तरह का कोई निर्णय जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही जानकारी भ्रामक एवं असत्य है।

हाथभट्टी की कच्ची अवैध शराब जब्ती के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त-

Image
शाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी सिद्धूलाल पिता केशूलाल निवासी निछमा थाना सुनेरा जिला शाजापुर का जमानत आवेदन दिनांक 21 जुलाई 2020 को निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, थाना सुनेरा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सिद्धूलाल से निछमा तालाब के पास आरोपी के खेत के सामने बुमतलाई माता जी रोड पर दो केन में करीबन 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब गवाहों के सामने जप्त की गई थी । शासन की ओर से लोक अभियोजक शाजापुर श्री एम एल शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन पर आपत्ति की गयी।

उज्जैन जनपद पंचायत में पदस्थ पीसीओ श्री मती लता चौहान का निधन-

Image
  चुन्नीलाल परमार उज्जैन / जिलें की जनपद पंचायत उज्जैन में पदस्थ हंसमुख मिलन सार व मृदुभाषी पंचायत समन्वय अधिकारी श्री मती लता चौहान मैडम का आज निधन हो गया है। जानकारी मिलते ही, त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के कर्मचारी ओर अधिकारीयो में शोक की लहर छा गई ।विभागीय विश्वनिय सूत्रों से ग्यात हुआ है की चौहान मैडम कोरोना संक्रमण, से प्रभावित थें । ,जिनका इलाज इन्दौर में करवाया गया ,उपचार से स्वस्थ हो गयें थें, चिकित्सालय से डिस्चार्ज करदिया गया , घर आने के बाद कोरोना ने अचानक पुनः किया आक्रमण ओर लता चौहान मैडम के पूरे परिवार को कर दिया शोकाकुल । सनद रहे कोरोना महामारी ने जानकारी अनुसार आगर शाजापुर ,,सतना,खरगोन ओर उज्जैन सहित पांच पंचायत समन्वय अधिकारी की जान लेली हैं । जिसके कारण त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की इकाई के समस्त अधिकारी कर्मचारी भयभीत हैं ओर स्वयं ओर परिवार के जीवन को लेकर काफी चिंतित भी हैं । कोविड 19 के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कोरोना जेसी महामारी में स्वयं के साथ परिवार की जान भी खतरे में डालकर दिन रात अपने कर्तव्य निर्वहन करने में लगें ह

सोमवती अमावस्या पर,आस्तिक भूल रहें हैं कोरोना का कहर -

Image
        उज्जैन- आज सोमवती अमावस्या सरकार ने एहतियात के तौर पर संपूर्ण शहर में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की हुई है,के बावजूद श्रदालूओ ने विभिन्न बावन कुंड के घाटो पर क्या स्नान ध्यान । प्रशासन की सख्ती दुरुस्ती की सारी पोल खोलकर रखदी हैं इन स्नान करने वालों ने । उज्जैन प्रशासन को चिंतन करना चाहिए की आखिर यह कमी किसकी रही है,जिसका खामियाजा पुरा शहर को भोगने के लिए झोकंने जेसी अ व्यवस्था हो रही है

रतलाम जिलें के गांव में ,मेघों को मनाने का किया रुढी अनुसार तंतर-

Image
  (निलेष परमार ) रतलाम / कहावत हैं ना ,जरूरत पडने पर गधे को भी काका जी कहना ही पडता है । जी हाँ सबकुछ ऐसा ही करना पड रहा है मेघों की नाराजगी के कारण । रतलाम जिलें के गांव में परंपरा अनुसार अ वर्षा के कारण या मेघों के नहीं बरसने के कारण गांव पटेल को सहर्ष,गधे पर बैठाकर सार्वजनिक मार्ग पर जुलूस निकालने का प्रचलन रहा है, जिसे एक हर्सोल्लास की तरह मनाया जाता है । तद्नुसार आज दिनांक को भी मेघों को मनाने के लिए गांव दंतौडिया के वसूली पटेल ने परंपरा निर्वहन करने की हामी भरी । ओर फिर निकला जुलूस गांव पटेल शांतिलाल पिता बद्रीलाल का गधे पर बैठकर ।  परंपरा निर्वहन में सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन किया गया एवं सभी ने सेनेट्राइज होकर परंपरा का निर्वाह किया । सनद रहे इस परंपरा में किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं होती हैं ना ही किसी की इच्छा के विरुद्ध एसा आयोजन होता है ।

पुलिस विभाग में मचा हडकंप, लिफाफे लेते विडियो वायरल होने से ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व्ही मधुकुमार को हटाया पद से-

Image
 ‌ निलेष परमार रतलाम / लिफाफों का प्रचलन कोई नया नहीं हैं, इन लिफाफों के राज ने कंई जिंदगियां बर्बाद कर दी,इसके लिए दोष अधिकारीयों का नहीं हैं, सबसे अधिक दोष सफेद पोश धारियों का हैं । बस इस वायर विडियों में दोष इतना हैं ,की लिफाफों का व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी दिखाईं दे रहें हैं, सूत्रों की माने तो वर्ष 2016 का आगर मालवा के सर्किट हाऊस का बताया जा रहा है तब व्ही मधुकुमार उज्जैन के आई जी थें । लिफाफे स्वीकार करने वाले सिविल ड्रेस में हैं वे व्ही मधुकुमार बतायें जा रहें हैं इस विडियो वायरल होंने के पश्चात व्ही मधुकुमार को शनिवार देर रात सरकार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एडी जी बना दिया गया है । । अब इन बंद लिफाफे में ऐसा क्या राज हैं जो साहब लिफाफों को अपनी,,, तले दबायें ही जा रहें हैं!!!? चर्चा का विषय हैं,। इस विडियो ने कंईयो को बंगले झाकंने के लिए मजबूर कर दिया । लिफाफों की व्यवस्था से परेशान कुछ पुलिस अधिकारी इस विडियो वायरल होंने से खुश भी हैं तो कुछ दुखी भी । स रहे व्ही मधुकुमार 1991 बेज के आईपीएस अधिकारी हैं  लिफाफे आदान-प्रदान करने वाले अधिकारी /व

म,प्र,पंचायतीराज अधिकारी कर्मचारीयो के बीच, फिर डाला ढाका कोरोना ने , एक साथी के जीवन को ढकार गया-

Image
  चुन्नीलाल परमार उज्जैन - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की धुरी के सशक्त सिपाही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी ओर अधिकारी ही होते हैं । जिसमें ग्राम रोजगार सहायक से लगाकर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ही होते हैं । इन सब में महत्वपूर्ण कडी होती हैं पंचायत समन्वय अधिकारी जिनका काम होता है निचले स्तर से उच्च स्तर तक समन्वय स्थापित करना । वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना का कहर विश्व में अपना नंगा नाच ,नाच रहा है , इसके खूनी पंजों से कोई भी अछूता नहीं है, कंई दुरभाग्यशाली कोरोना के खूनी पंजो में जकडा कर अपने प्राण त्याग चूके हैं ।कोरोना संक्रमण काल में त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सभी अधिकारी कर्मचारी  अपनीजान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं । कुछ अर्से पूर्व आगर ओर शाजापुर जिलें में पदस्थ हमारे दो पीसीओ साथी कोरोना के काल के ग्रास बनकर, अपनी जान गंवा चुके हैं । आज फीर निमाड़ क्षेत्र के खरगोन जिलें की जनपद पंचायत सेगाव में पदस्थ पीसीओ श्री महेन्द्र प्रताप सिंह अवास्या के *कोरोना के संक्रमण से निधन होने की जानकारी म,प्र, के समस्त पीसीओ ओर अन्य त्रि स्तरीय पंचायती

ग्राम झूठावद में कृपाल सिंह की हुई हत्या का हुआ खुलासा, सभी आरोपी पुलिस हिरासत में-

Image
  चुन्नीलाल परमार महिदपुर - ( उज्जैन ) महिदपुर रोड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव झूठावद निवासी कृपाल सिंह की हत्या ,आपसी रंजिश के चलते दिनांक 12 जुलाई को गोपाल टेलर की दुकान के सामने झूठावद में, बंदू की बट से भगवान सिंह पिता माँगू सिंह आयु 42 वर्ष भगवान सिंह का भतीजा राहूल पिता भैरोसिंह उर्फ़ शंकर सिंह आयु 18 वर्ष जाति सौधियाँ निवासी झूठावद एवं गब्बू सिंह पिता कान जी जाती सौधियाँ निवासी खडिया मानपुर आयु 25 वर्ष थाना झार्डा, हाल मुकाम झूठावद ने कर दी थी ओर मोके से फरार हो गयें थें । इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई थी । महिदपुर रोड पुलिस थाने का पुलिस बल जानकारी मिलते से ही घटनास्थल पर पहुंच गया ओर प्रकरण को विवेचना में लिया । गुरुवार को पुलिस ने किया है अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा टी ,आई, श्री चौहान ने दुरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस महिदपुर रोड को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि तीनों आरोपीगण रिछा फंटे पर आलोट रोड पर छुपे बैठें हैं । टी,आई श्री डी एल चौहान मय बल के साथ घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया । पुलिस तीनों आरोपियों से हत्या में प्रयुक्तहथियारओरअन्यअपरा

जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालेआरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

Image
    शाजापुर / न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी चेतन पिता शिवनारायण कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी काछीवाडा शाजापुर जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 06/06/2020 को सिविल अस्‍पताल शाजापुर से थाना कोतवाली शाजापुर में सूचना प्राप्त होने पर उपनिरीक्षक प्रेमलता खत्री द्वारा अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में जाकर फरियादी अनिल सर्राफ के बताये अनुसार देहाती नालशी लिखी थी। फरियादी घटना वाले दिन रात को करीब साढे नो बजे पटवारी कालोनी में गोपाल अडवाणी के घर दुध की बात करने गया था। उसके साथ विकास ठाकुर भी था। वहां गोपाल अडवाणी, सोहन कुशवाह के बीच मकान किराये की बात हो रही थी। फरियादी का भाई कमलेश भी वहां आ गया था। इस दौरान आरोपी चेतन कुशवाह अपने घर से चाकु हाथ में लेकर बाहर आया और बोला की तु बहुत बडा पहलवान है। आरोपी ने अश्लील गालिया देते हुए जान से मारने की नियत से फरियादी के पेट में चाकू मारे जिससे वह गिर गया। बीच-बचाव कमलेश व विकास ने किया नहीं तो आरोपी उसे जान से ही खत्म क

ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा मैं गोली चली, व्यापारी घायल -

Image
अभिषेक चौहान जावरा /  (रतलाम ) वैसे जावरा शहर में अपराध गठित होना कोई नई बातें नही हैं, पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद भी अपराधी अपराध को अंजाम दे ही देते हैं । ऐसी ही घटना जावरा के व्यस्त बाजार ,पुरानी मंडी के पास घटीत हुई है,। गोली चलने की आवाज़ से शहर भर में हडकंप मच गया, माजरा कमानी गेट जावरा के किराना व्यापारी हातिम ट्रेडर्स के मालिक के साथ घटित घटना से छाया हैं ।हातिम ट्रेंडर्स के मालिक को ,किसी अज्ञात हमलावार ने गोली मारी,जो पेर में जाकर धंस गयी हैं ।   हमलावर हुआ मोके से फरार,घायल का इलाज चल रहा है सिविल अस्पताल जावरा में । पुलिस ने मोके पर जाकर मोका मुकायना किया ओर प्रकरण को अनुसंधान में ले लिया है ।पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गयी हैं ।

म,प्र,सचिव महासंघ ने किया स्वागत, म,प्र,शा,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री, माननीय महेन्द्र सिंह सिसोदीया का-

Image
( चुन्नीलाल परमार )  उज्जैन / माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदीया का स्वागत पंचायत सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल मुकुदं पाटिदार के नेतृत्व में गुना शहर पहुंच कर 51 किलो की पुष्पमाला तथा भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर किया गया । पंचायत सचिव महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत मंत्री माननीय श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का गुना पहुंचकर ऐतिहासिक स्वागत कर सचिवों की विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया । माननीय श्री मंत्री ने आश्वस्त किया कि आप बीएमएस एवं संगठन की विचारधारा से जुड़े हुए लोग हो, इसलिए आपकी मांगो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी l इस मौके पर बीएमएस के धर्म स्वरूप जी भार्गव विभाग प्रमुख (पंचायत सचिव )महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बालमुकुंद पाटीदार ,शिवराज सिंह रघुवंशी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हारून खान, श्री सूरज भूरिया, जिला अध्यक्ष धार श्री पदम सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष रतलाम श्री पदम सिंह आंजना ,श्री दिलीप पाटीदार, सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश मालवीय, श्री कालू सिंह भाटी ,श्री संतोष पाटीदार श्री, ओम प्रकाश राठौड़ जावरा, श्री रतन कट

ग्राम रिछोदा के एकेडमी स्कूल में बच्चों सहित वैन कुएं में गिरने तथा उनमें से 3 बच्चों की मृत्यु के मामले में भूस्वामी और मकान मालिक का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त-

Image
  शाजापुर / जिला  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय विशेष न्यायाधीश शाजापुर द्वारा ग्राम रिछोदा के एकेडमी स्कूल में वैन जिसमें 20 - 22 बच्चे बैठे हुए थे वह बच्चों सहित वैन कुएं में गिरने तथा उनमें से 3 बच्चों की मृत्यु होने के मामले में भूस्वामी सोनाबाई तथा एकेडमी स्कूल के संचालक को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिक मानसिंह का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त किया गया। मामले में थाना सुनेरा द्वारा गैर इरादतन हत्या के अंतर्गत उक्त वैन के चालक कमल किशोर, स्कूल के संचालक अजीत एवं कुआं मालिक जसवंत सिंह के विरुद्ध चालान प्रस्तुत किया जा चुका है। जिसका प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस प्रकरण की जाँच में भूस्वामी सोनाबाई और मकान मालिक मानसिंह निवासीगण ग्राम रिछोदा के नाम भी आए हैं। राज्य की और से तर्क श्री निर्मल सिंह गुर्जर अपर लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा किये गए।

जावरा के भाजपा युवा नेता, राहुल उपमन्यु को बनाया सुवासरा विधानसभा निर्वाचन सह प्रभारी-

Image
(अभिषेक चौहान )  जावरा / ( रतलाम) मध्यप्रदेश में हुई सियासत उठा पटक के पश्चात ,उभरी तस्वीर अनुसार 24 विधानसभा सीटों के रिक्त होने से 24 सीटों में से कांग्रेस को 23 सीटें गंवाने के साथ सरकार ओर मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को हाथ धोना पड़ा था, जिसका मलाल कांग्रेस को हैं , । 24 रिक्त विधानसभा सीटों पर भाजपा ओर कांग्रेस बसपा अपना अपना जोर आजमाईश कर रही है ताकि 24 सीटों को अपने अपने खातें में डाल सकें । इसी कडी में मंदसौर की सुवासरा सीट भी रिक्त हुई , उक्त सीट कांग्रेस के कब्जे में रही थी,कांग्रेसी विधायक के त्याग पत्र से यह सीट रिक्त हुई है । इस सीट को भाजपा अपने खाते में जमा करने के लिए सारे दाव चल रही वंही कांग्रेस भी अपनी खोई प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ।,इस विधानसभा सीट पर आगामी माहो में निर्वाचन होना हैं,। भाजपा अपने मजबूत मैदानी कार्यकर्ताओं को अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए ,दायित्व सोंप रही है । जावरा (रतलाम) के सक्रिय युवा भाजपा नेता श्री राहुल उपमन्यु को भी सुवासरा विधानसभा निर्वाचन सह प्रभारी की मजबूत जवाबदेही सोपी हैं , चर्चा में उपमन्यु ने हमारे स