जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह हुए सख्त, अपनो की ही देख कर कमजोरी -

 




  • पुलिस महकमे में मची हुई है खलबली

  •  

  •   (चुन्नीलाल परमार ) 

  •  

  • उज्जैन / दिनांक 21 मई को एस,पी,मनोज कुमार सिंह लोक डाउन का माजरा देखने निकले थें, देखकर रह गयें दंग , आधा दर्जन पुलिस वाले खडे हैं ओर बिना पास ऑर्डर लगें फोर व्हीलर गाडियो का काफिला लगा हुआ था ।

  •  

  • आखिर एसपी मनोज कुमार सिंह से सहा / रहा नही गया ओर कर्तव्य स्थल पर लगें पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की लू उतार दी ।

  • दी सख्त हिदायतें- एस पी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया के सामने ही, ला परवाह पुलिस अधिकारीयों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की दी हैं चेतावनी ।

  •  

  •  ग्रामीण थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के आलम तो ओर भी हैं निराले, एसपी साहब को इन पुलिस थानों की भी करना होगी आकस्मिक तब्दीश ।

  • थानों में पदस्थ अमला तो एसा हैं की, अपराध ओर अपराधी को पकडने वालों पर ही भारी पड जाता है, समंझदार लोग इन नादान पुलिस कर्मियों की हरकतों को बर्दाश्त कर लेते हैं , पुलिस की छवि को दागदार होने से बचाने का प्रयास करते हैं ।, कभी कभी तो अपने अधीनस्थो की कमजोरी को छुपाने के लिए, थाना प्रभारी को मोर्चा संभालना पड रहा है ।

  • कोई पुलिस कर्मी अपने निवास स्थान क्षेत्र के अपराध जगत की दास्ताँ बताकर, आम जन में भय बनाकर अपना उल्लू सिधा कर रहा है ओर संभ्रांत लोगों के साथ धक्का मुक्की कर रहा है, तो कोई कानून को ताक में रखकर, सम्माननीय ओर मिडिया कर्मी के साथ अभद्रता कर रहा है । जिला पुलिस अधीक्षक को ऐसे पुलिस कर्मियों पर नकेल कसना आवश्यक है ,ताकि पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बना रहे वहीं, संभ्रांत लोगों की अपनी मर्यादा बनी रहे ।एसपी सिंह के सख्त रुख की हर कंई हो रही है प्रशंसा,पुलिस महकमे में मची हुई है खलबली ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प