लॉक डाउन में राघवी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जप्त कि लाखों रुपए की अवैध शराब


 



(चुन्नीलाल परमार) 


उज्जैन। जिला उज्जैन में कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम हेतु धारा 144 के अन्तर्गत लाॅकडाउन प्रभावशील होने से मनोजसिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अमरेन्द्र सिंह अति 0 पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी  आर 0सी 0 कोली द्वारा उज्जैन आगर रोड तराना फंटा पर लगातार चैकिंग की कार्यवाही कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान दिनांक 18.05.20को रूपाखेडी -शाजापुर तरफ से आती इंडिका कार क्रमांक एम.पी.-07 सी 0ए 0 8580 को चैक करते कार मे अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब कुल 52.47 बल्क लीटर पाई गई। आरोपी नौसादअली पिता उस्मानअली जाति सैयद उम्र 30 वर्ष निवासी सांदीपनि नगर उज्जैन, अजय पिता मनोहरलाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी गायत्री नगर उज्जैन के कब्जे से उक्त शराब व इंडिका कार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना राघवी पर अपराध क्रमांक 117/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम व धारा 188 भादवि पंजीबद्व किया गया। उक्त शराब की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक आर 0सी 0 कोली थाना राघवी के नेतृत्व में उनि दिग्विजय सिंह आंजना आर 0 1292 सूरज यादव व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य विष्णू चैहान, अजय विश्वकर्मा एवं श्याम शर्मा निवासीगण ग्राम झांगरा की सराहनी भूमिका रही।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प