Posts

Showing posts from November, 2020

घटिया तहसील के ग्राम रूई में 115 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा लिया जमीन की कीमत 4.95 करोड

Image
  -----------------------------------------------------------         वीरेंद्र ठाकुर संपादक   -----------------------------------------------------------   उज्जैन l कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में अतिक्रमको के कब्जे से शासकीय जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई निरंतर जारी है ।आज घटिया तहसील के ग्राम रुई में 115 बीघा शासकीय जमीन जिसकी कीमत लगभग 4.95 करोड़ है पर एसडीएम गोविंद दुबे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले ने कब्जा प्राप्त किया । उक्त जमीन पर ग्राम के मांगीलाल, विक्रम सिंह ,पदम सिंह ,संजय, हाकम सिंह, सेवाराम तथा रमेश आदि का कब्जा था । यह जमीन सीलिंग की है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस जमीन के मामले में शासन के पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका था। कार्रवाई में जीवाजी गंज के नगर पुलिस अधीक्षक नेगी, तहसीलदार घटिया शिवराम कनासे , नायब तहसीलदार लोकेश एवं पांच थानों का पुलिस बल मौजूद था ।जमीन को कब्जे में लेते हुए यहां पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगा दिया गया है ।

जब मृत्यु हो तो ....अखण्ड भारत में हो, इस उद्देश्य के साथ अब जय भारत मंच मध्यप्रदेश में जनजाग्रति का कार्य करेगा

Image
    -----------------------------------------------------------         वीरेंद्र ठाकुर संपादक   -----------------------------------------------------------   उज्जैन / पर्यावरण संरक्षण के लिए जय भारत मंच कार्य करे, जल का अपव्यय न हो, प्लास्टिक मुक्त समाज हो... 5 लाख पौधे लगाने का संकल्प जय भारत मंच ले....   ये सभी संकल्प कल जय भारत मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी ने 22 नवम्बर को उज्जैन में जय भारत मंच मध्यप्रदेश के सदस्यों को दिलाये....     श्री इंद्रेश कुमार जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की एक इंच भूमि भी हमे वापस चाहिए, इसलिए अखण्ड भारत के लिए गाँव गाँव, सोशल मीडिया ,और प्रत्येक जन मानस में एक जन चेतना जाग्रत करने के लिए अभियान शुरू होना चाहिए और अखंड भारत के इस मिशन को मैं जय भारत मंच को सौप रहा हूं ।   उक्त कार्यक्रम में प्रीति बिरला प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ,अर्जुन सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री, रितेश श्रोत्रिय प्रदेश महामंत्री, चन्दर सिंह सिसोदिया प्रदेश उपाध्यक्ष,अशेन्द्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र पवार

54 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिन की जूडिशल रिमांड पर बड़नगर जेल मे भेजा गया l

Image
    -----------------------------------------------------------       वीरेंद्र ठाकुर संपादक   ------------------------------------------   उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में पर उज्जैन जिले में तहसील बड़नगर में आबकारी दल द्वारा 21 नवम्बर को 54 बल्क लीटर देशी मंदिरा जप्त की गई है । सहायक आयुक्त आबकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मदिरा धारण, परिवहन , संग्रह , निर्माण आदि के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वृत मे थाना बड़नगर क्षेत्र में ग्राम बड़गारा में बड़गारा- पलवाडा रोड पर रात्रि सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर एक दो पहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्र. MP13EW9223 पर आरोपी दतारसिंह पिता कमलसिंह गोयल उम्र 33 वर्ष निवासी धतुरिया थाना बड़नगर और भारतलाल नागर पिता मांगीलाल उम्र 48 वर्ष जाति धाकड़ निवासी बंग्रेड थाना बड़नगर को अवैध रूप से तीन कपड़ो के झोलो में धार जिले से लाई जा रहीं कुल 6 पेटी कुल मात्रा 54.0 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन परिवहन करते हुए पकड कर बरामद की गई I दोनों आरोपी के विरुद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आज दिनांक 22-11-20

गढ़कालिका क्षेत्र के आयुष पिसाई केंद्र पर छापामार कार्रवाई की गई 650 किलो मिर्ची एवं 300 किलो रा मटेरियल जप्त किया गया प्रथम दृष्टया मिर्ची में डस्ट आदि की मिलावट करना पाया गया

Image
    -----------------------------------------------------------         वीरेंद्र ठाकुर संपादक   ----------------------------------------------------------- ----------------------------------------------------------- मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । -----------------------------------------------------------   उज्जैन । जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशाशन द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । कलेक्टर आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी , ए एसपी अमरेंद्र सिंह एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज गढ़कालिका क्षेत्र में स्थित आयुष पिसाई केंद्र पर अचानक छापामार कार्रवाई की गई । यहां पर जांच में पाया गया कि घटिया किस्म की मिर्ची को पीस करके उसको बाजार में भेजा जा रहा था । मौके पर  650 किलो हल्की मिर्ची तथा 300 किलो अन्य रा मटेरियल जप्त किया गया । खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि मिर्ची का स्टाक आदि भी मेंटेन नहीं किया जा रहा है ।खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मौके पर खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर रा

मौत के सौदागर जिंझर के व्यापारी ‘शंकर कहार’ का गुलमोहर कॉलोनी में नवनिर्मित अवैध मकान तोड़ा

Image
    -----------------------------------------------------------        (वीरेंद्र ठाकुर संपादक ) -----------------------------------------------------------   उज्जैन। अवैध शराब जिंझर के व्यापारी मौत के सौदागर शंकर कहार के अपराधों का अन्त करने के लिये आज राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त अभियान में नानाखेड़ा स्थित गुलमोहर कॉलोनी में उसके नवनिर्मित अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा निरन्तर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।     इसी तारतम्य  में शंकर कहार के साथ-साथ महाकाल थाना क्षेत्र की बेगमबाग कॉलोनी के बदमाश अन्ना उर्फ तोतला, जिसके विरूद्ध 27 अपराध जिनमें मारपीट, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी आदि शामिल है, का मकान भी ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही नाले पर किये गये उसके अतिक्रमण को हटा दिया गया है। उक्त कार्यवाही कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर की गई।    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अपराधी एवं तस्कर शंकर पिता भेरूलाल कहार निवासी गलचा कॉलोनी पर महाकाल थाने में 23 अपराध पं

अष्टमूर्ति फूड पर छापामार कार्रवाई की गई कुल 386213 रुपए की कीमत का मावा ,वनस्पति घी ,मिल्क पाउडर जप्त

Image
      उज्जैन  । कलेक्टर से आशीष सिंह के निर्देश पर आज खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन द्वारा ग्राम उंडासा स्थित अष्टमूर्ति फूड्स पर छापामार कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को मौके पर मावा ,वनस्पति ,घी ,दूध , स्टार्च आदि सामग्री प्राप्त हुई ।इन सभी सामग्री के 8 नमूने लिए गए हैं । साथ ही प्रथम दृष्टया पाया गया कि मावा निर्माण में सप्रेटा दूध, वनस्पति घी ,स्किम मिल्क पाउडर ,स्टार्च का उपयोग किया जा रहा था ।  खाद विभाग द्वारा , 180 किलो वनस्पति , 600 किलोग्राम मावा 150 किलोग्राम घी , 125 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर आदि जिसकी अनुमानित कीमत ₹267273 है जप्त किया गया है। कंपनी के मालिक हार्दिक मोदी एवं पार्टनर शुभम पिता संतोष राठौड़ के निवास पर भी जाकर संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई । शुभम राठोर के घर से प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 315 किलोग्राम घी भी रखा पाया गया यहां भी घी के नमूने लिए गए । यंहा 118 940 रु कीमत की सामग्री को जप्त किया गया। इस तरह कुल 3 86 213 रुपए की सामग्री जप्त की गई ।राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार खाद्य कारोबारी के विरुद्ध नियमानुसा

कंई पति व्रता नारियों ने, किया करवा चौथ का व्रत, कंई ने आडंबर से किया किनारा

Image
    (चुन्नीलाल परमार) बड़नगर / भारत को वैसे ही नहीं कहा जाता है, विभिन्नता में भी एकता । हां , यह बात दुजी हैं कि, राजनीति की रोटियां सेंकने वालों को ,धर्म मजहब के नाम पर फिरका परस्ती करने में ही मजा आता हैं। राजनीति की रोटियां सेंकने में , ईंधन बनते हैं भोले भाले लोग । बावजूद भारत में सभी धर्म / मजहब के अनुयायियों द्वारा अपनी मान्यताओं के अनुरूप अपने रिती रिवाजों का निर्वहन करते रहते हैं।     इसी कड़ी में, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को, व्रत उपवास के रूप में पतिव्रता नारी , संपूर्ण श्रृंगार कर । पति के स्वस्थ ओर दिर्घ जिवन की कामना करती हुई उपवास रखती हैं। शाम को चंद्र उदय होने पर, चंद्र दर्शन पश्चात, पति के हाथों से करवे से जल पी कर, पत्नी अपना वृत खोलती हैं। इस व्रत को त्योहार के रूप में, हिन्दू पतिव्रता माता बहने मनाती हैं , इस त्योहार को भारत वर्ष में भी दिनांक चार नवंबर को मनाया गया । तर्क शास्त्रियो ने ,इस व्रत के आडंबर से बनाई दुरियां - हिन्दू धर्म को मानने वाले कंई तर्क शास्त्रियों ने, करवा चौथ व्रत से दुरियां बनाने की खबरें भी प्राप्त हो रही है। भारतीय संस

कलेक्टर ने चेताया यूरिया के साथ डीएपी देने की कोशिश की गई तो  लाइसेंस  निरस्त  होगा ,  एफ आई  आर  होगी   फर्टिलाइजर एसोसिएशन की बैठक में दिए निर्देश

Image
      उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने आज शाम को जिले के फर्टिलाइजर्स विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली तथा जिले में यूरिया व  डी  ए पी  की बिक्री के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि  यदि  खाद विक्रेता  यूरिया के साथ अनावश्यक रूप से किसान को डीएपी की बोरी खरीदने पर मजबूर करेंगे तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई  करते  हुए एफ आई  आर  दर्ज होगी एवम   लायसेंस  निरस्त  किया  जाएगा । कलेक्टर ने किसानों  से  कहा  है कि यदि कोई भी की खाद विक्रेता उनको  डीएपी खरीदने के लिए मजबूर करता है तो इसकी शिकायत उप संचालक कृषि अथवा कलेक्टर कार्यालय में करें।कलेक्टर ने  कृषि  उपसंचालक  को  खाद  विक्रेताओ पर  प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए निर्देशित किया है ।   उल्लेखनीय है कि कलेक्टर को आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किसानों ने शिकायत की कि  खाद  विक्रेता किसानों  को  अनावश्यक रूप से यूरिया की  बोरी  के साथ डीएपी की बोरी खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं ।इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने जिले के खाद विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से बैठक कर चर्चा की एवं दिशा निर्देश

माता पिता का इकलौते पुत्र की, पानी में ढुबने से हुई मृत्यु

Image
  (चुन्नीलाल परमार ) बड़नगर। भाटपचलाना ईश्वर का खेल देख , सुन ,जानकर हम स्तम्भ रह जाते हैं । इस वर्ष की वर्षाकाल में तीन घटनाएं ऐसी घटीत हुई, जिसने समंझा , समंझ पश्चात् व्याकुल हुए बीना नहीं रह पाया। बड़नगर तहसील के गांव अजड़ावदा में कुछ अर्से पूर्व माता पिता के दो पुत्र थे, दोनों एक साथ पानी में ढुबने से मृत्यु हो गई ! इसी प्रकार गांव दंगवाड़ा में कुल का एक दीपक था, वह भी पानी में ढुबकर हमेशा के लिए बुझ गया । हमारे संहयोगी संवाददाता,सोनू योगी ओर निलेश परमार ने वार्ता के दौरान , वाकिया बंया किया की , भाटपचलाना निवासी कमल सिंह पिता माधो सिंह जी परिहार का इकलौता पुत्र लोकेंद्र सिंह आयु 14 वर्ष अपनी मवेशियों को नदी तट पर आज दिनांक 3 नवंबर को तड़के 11: 30 बजे चरा रहा था ।, अनायास मवेशी की टक्कर लगने से, नदी के गहरे भरे पानी में बालक लोकेंद्र सिंह गिर गया। परिजनों को पता लगते से ही ,बच्चे को पानी से निकाल , किन्तु जब-तक बच्चे के प्राण पंखेरू उड़ चूके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर , शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम करवाकर, शव को परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए सोप दिया ।, प्रकरण को अनु

सेंट्रल जेल की छत से कैदी ने लगाई छलांग,मौत..मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

Image
    उज्जैन / भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल मैं चर्चित दुर्लभ कश्यप हत्याकाण्ड मे विचारधीन कैदी सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन निवासी हैलावाडी ने आज सुबह करीब 7:30 पर जेल में बनी टावर पर चढ़कर छलांग लगा दी तथा सिर के बल गिरने से मौत हो गई, !!   बताया जा रहा है कि जेल की बैरक से रोजाना की तरह कैदियों को प्रार्थना के लिए बाहर लाया जा रहा था इस दौरान जेल पहरियों की नजर चुराकर कैदी टावर पर चढ़ा था !! मामले में जेल सुप्रिडेंट अलका सोनकर ने 04 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है ,जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैदी पहले छत पर चढ़ा और उसके बाद उल्टे मुंह कूद गया। जिसके चलते उसके सिर में गहरी चोट आई जिससे मौत होना बताया जा रहा है !!   जेल अधीक्षक ने घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद मुख्य पहरी गोवर्धन सिंह तथा पहरी नारायण तोमर, नारायण रघुवंशी, अर्जुन रघुवंशी को तत्काल निलंबित कर दिया है !! घटना को लेकर जांच जारी है !!