चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 9 माह की बच्ची का निधन, कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है, डॉक्टर

 



 



 


कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है, डॉक्टर 


इंदौर l चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 9 माह की बच्ची का निधन, कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है, डॉक्टर दो दिन पहले महेश पाल ने अपनी 9 माह की बच्ची को चाचा नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, लेकिन आज डॉक्टरों ने परिजनों से डिस्चार्ज करने को कहा,कि बाद में ले आना बच्ची को फिर से इलाज कर दिया जाएगा। और कुछ देर बाद बच्ची का निधन हो गया। बड़ी विडम्बना हैं,एक 9 माह की बच्ची का इलाज भी डॉक्टर सही तरीके से नही कर पाए, क्या गुजरी होगी उस परिवार पर जिसकी 9 माह की बच्ची की मृत्यु हो गई। इन्दौर के चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 9 माह की बच्ची की मुत्यु से परिवार का डॉक्टर पर आरोप हैं,की डॉक्टरों की लापरवाही से बच्ची की म्रत्यु हुई हैं। कलेक्टर के आदेश के बावुजूद भी डॉक्टर अपना कार्य सही तरीके से नही कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार