बड़नगर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ,डाक्टर दिलिप गुप्ता पाये गयें कोरोना पाजिटिव-जन जागृति की जा रही है, कि जिन्होने डाक्टर गुप्ता से 15 अप्रैल तक उपचार करवाया हो,वह तत्काल प्रशासन को अवगत करवायें ।

 



डाक्टर गुप्ता से 15 अप्रैल तक उपचार करवाया हो,वह तत्काल प्रशासन को अवगत करवायें ।


चुन्नीलाल परमार


उज्जैन l बड़नगर l बड़नगर मैं दस और पॉजिटिव  आने के बाद बड़नगर के हालात को और भयावह बड़नगर देर रात मिली रिपोर्ट  मैं  बड़नगर के दस और पॉजीटिव  आने के बाद जिसमें डॉक्टर  दिलीप गुप्ता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीण जनों में  हड़कंप  सूत्रों की मानें तो  गांव के कई लोग ने डॉक्टर गुप्ता से करवाया उपचार  अब  ग्रामीण जनों  मैं बैठा डर  कि कहीं हमें ना हो जाए कोरोना बड़नगर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दिलिप गुप्ता में भी कोरोना रोग के लक्षण पायें गयें हैं । ग्राम पंचायत भाटपचलाना के सरपंच दीपक रुनवाल द्वारा मुनादी की जाकर,जन जागृति की जा रही है, कि जिन्होने डाक्टर गुप्ता से 15 अप्रैल तक उपचार करवाया हो,वह तत्काल प्रशासन को अवगत करवायें ।


सनद रहे कोरोना से मृतक डाक्टर दवे परिवार का उपचार, डाक्टर दिलिप गुप्ता ने ही किया था ।


 


निहारिका वाणी द्वारा चर्चा में 


ग्राम  पंचायत भाट पचलाना सचिव से पूछा कि आपकी ग्राम पंचायत से ऑडियो वायरल हो रहा है की जिन्होंने डॉ गुप्ता से उपचार करवाया वह व्यक्ति प्रशासन को अवगत कराएं


उत्तर


अभी हम गांव में सर्वे कर रहे हैं अभी कुछ नहीं कह सकते कितने लोग उपचार करवा के आए हैं वर्तमान स्थिति मैं एक व्यक्ति अभी मिला है जोकि कुछ दिन पहले डॉ गुप्ता के यहां उपचार करवा के आया है


ग्राम पंचायत भाट पचलाना सचिव


निहारिका वाणी द्वारा चर्चा


ग्राम पंचायत लखेसरा सचिव बलराम पंड्या से हमने चर्चा की


आपकी पंचायत में कितने लोग उपचार के लिए डॉ गुप्ता के यहां गए


उत्तर


सचिव द्वारा बताया गया कि अभी वर्तमान स्थिति में ऐसे कोई व्यक्ति नहीं गए हैं और हमने गांव के व्हाट्सएप ग्रुप एवं माइक के माध्यम से ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि जिन्होंने डॉक्टर गुप्ता से उपचार करवाया है वह तत्काल हमें सूचित करें


सचिव ग्राम पंचायत लखेसरा बलराम पंड्या


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा