उज्जैन जिलें में,कोरोना की चपेट में आने लग गयें हैं स्वास्थ्य कर्मचारी आज कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के परिक्षण की जो रिपोर्ट मिली है,

 



 


अंकित क्रमांक 18 पर उल्लेखित नाम रोहित यादव,


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन l जिलें में,कोरोना की चपेट में आने लग गयें हैं स्वास्थ्य कर्मचारी उसमें अंकित क्रमांक 18 पर उल्लेखित नाम रोहित यादव, माधव नगर चिकित्सालय का फार्मासिस्ट बताया जा रहा है ।


प्राप्त रिपोर्ट में चिकित्सालय के कर्मचारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित पाये जाने पर, संबंधित चिकित्सालय के समस्त


कर्मचारियों में मचा हुआ है हडकंप ।


सनद रहे, सुविधा संसाधनों के अभाव ओर देख रेख की ला परवाही के कारण माधव नगर चिकित्सालय ओर मेडिकल कॉलेज के आपसी सामंजस्य के अभाव में एम्बुलेंस में ही तडप तडप कर एक महिला दे चुकी है जान ।


विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो


माधव नगर चिकित्सालय में आज भी हैं कोरोना से लडने के लिए संसाधनों का अभाव ।


केवल चिकित्सालय के प्रभारी के प्रभार बदलने से ही नहीं जित पायेंगे हम, कोरोना महामारी से ।


शासन को चाहिए की बिना लेत लतीफे के,कोरोना नामक महामारी से बचने बचाने के लिए शीघ्र ही आवश्यक सुरक्षा संसाधन सभी स्वास्थ्य कर्मचारीयो को बिना विलंब के उपलब्ध करवायें ।


दिनों दिन कोरोना संक्रमण के बढते ग्राफ को देखकर उज्जैन शहर वासी ही नहीं उज्जैन जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के चेहरे पर भी दिखाई देने लग रही है सिकन ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प