नीड ग्रुप की एक नई जुगाड़, बिना हाथ लगाए संक्रमण से बचाव के लिए बनाया हैंड वाश सिस्टम

 



नीड ग्रुप की एक नई जुगाड़,


 (वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन । चामुंडा माता मंदिर चौराहे उज्जैन पर घरेलू सामान से ऐसा प्रयास किया जिससे बेघर लोग जो चामुंडा माता मन्दिर चौराहा, देवासगेट रेलवे स्टेशन, फ्रीगंज मजदूर चौराहा ,घासमंडी चौराहे पर फुटपाथ पर रहते है वे लोगों को बिना लिक्विड साबुन की बोतल को हाथ लगाए पेडल दबाने पर हैंडवाश एवम पानी से हाथ धो कर साफ कर सकते है व संक्रमण से बचाव कर सकते है।   


 ग्रुप के अंकित चौबे एवं महेश कुमावत ने बताया कि विभिन्न संस्थानों में ये हैंडवाश सिस्टम कार्य कर सकेगा । इसमें कोई भी व्यक्ति पेडल दबा कर हाथ धो सकता है। इसमें एक बोटल में डेटोल लिक्विड हैंडवाश एवम दूसरी बोटल में पानी रखा गया है जिसको दिन में 2 बार ग्रुप द्वारा रिफिल किया जाएगा । इस जुगाड़ की लागत मात्र 66 रुपए आयी है इस जुगाड़ को को मोंटी निगम, चीनू चौबे, रवि यादव नीरज तिवारी ,सोनू जैन ,अर्पित चौहान ,शुभम पांडे आजाद चौरसिया, हेमन्त जैन, करन सांखला गणेश पंवार एवम मुकेश दुबे आदि लोगों ने मिलकर लगाया है ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार