उज्जैन ब्रेकिंग शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का बम फूटा। संख्या पहुंची 91

 


उज्जैन ब्रेकिंग संख्या पहुंची 91


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन l शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का बम फूटा। गुरुवार सुबह 9 मरीज सामने आने के बाद दोपहर में 22 मरीज सामने आए जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है सभी मामले संक्रमित में क्षेत्रों के हैं। इन्हें मिलाकर अब शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या इनके 91 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है। गुरुवार दोपहर में आई मरीजों की लिस्ट में से दम तोड़ चुके मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें एक डॉक्टर और संक्रमित पाया गया है। जो बेगम बाग क्षेत्र में क्लीनिक का संचालन कर रहा था।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे