उज्जैन में लगातार बढ़ते आंकड़े सुबह 6 शाम को 3 संक्रमित और आए सामने संख्या पहुंची 40

 


 



उज्जैन में आज ही 6 से बढ़कर 9 हुए कोरोना पॉजिटीव , 3 नए संक्रमित और आए सामने स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन l में आज सुबह 6 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जिन्हें मिलाकर कुल 37 कोरोना पॉजिटिव हो गए थे । आज सुबह 6 नए कोरोना संक्रमित पाए गए , वही अब रात तक 3 और पॉजिटिव केस सामने आए है । शिकारी गली के 51 वर्षीय युवक, कमरी मार्ग के 13 वर्षीय बालक और श्रीपाल मार्ग नईपेठ में यह कोरोना संक्रमित पाए गए है ।


अब तक यह आंकड़ा 40 पर पहुँच गया है । 


जबकि अब तक 7 की मौत हो चुकी । आज सुबह ही नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल का इंदौर में उपचार के दौरान कोरोना से निधन हो गया है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प