पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में चलित कैफेटेरिया प्रारम्भ किया गया।

 


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇


https://youtu.be/GYsmXctLY1I


 


 



(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन l पुलिस  अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में चलित कैफेटेरिया प्रारम्भ किया गया।


जिसमें कॉफी, ORS, विटामिन सी based एनर्जी ड्रिंक का सभी ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों , नगर रक्षा समिति, ट्रैफिक, होमगार्ड, फॉरेस्ट के सहयोगी जो कोरोना वॉरियर्स के रुप मे तैनात को serve किया जा रहा है।


फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित तीन बत्ती चौराहा पर उज्जैन पुलिस द्वारा एक अच्छा अभियान पुलिस हेल्प डेस्क उज्जैन पुलिस कैफेटेरिया मोहन चलाया गया इस वाहन की शुभारंभ पुलिसकर्मी डीएसपी रवि चौबे के द्वारा एक गीत गाया गया इस जीत के साथ उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह अंतर सिंह कनेश DSP हरिनारायण बाथम सुरेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस लाइन से RI जयप्रकाश आर्य निरीक्षक कुलवंत जोशी राकेश मोदी पृथ्वी सिंह खराटे पवन बागड़ी सूबेदार सौरभ शुक्ला इंद्रपाल राजपूत धर्मेंद्र कुमार शर्मा कनक सिंह चौहान सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी नगर सुरक्षा समिति सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और ताली बजाकर गीत गा रहे चौबे का उत्साह बढ़ाते हुए समर्थन किया।


उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया आज से निरंतर पुलिस हेल्प डेस्क वाहन सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलता रहेगा जीत में कॉफी नींबू पानी कोल्ड ड्रिंक्स उन लोगों के लिए वितरित करेगी जो सड़क पर आकर लोगों की सुरक्षा करते हुए अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने काफी नींबू पानी और बिस्किट के आनंद भी लिए


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे