लॉक डाउन में रियायत देने का अभी उचित समय नहीं है-

 


लोक डाउन में रियायत देने का अभी उचित समय नहीं है-


चुन्नीलाल परमार (कबीर)



 वर्तमान प्रदर्शित आकंडो को देखते हुए । जिस जिलें को कोरोना ने बक्षा हुआ है वहां के लोक डाउन के दरवाजे शासन को अभी नहीं खोलना चाहिए,। लोक डाउन हटाना कंई, कोरोना के लिए दरवाजे खोलने समान साबित न हो जाये,क्यूँ की निकटवर्ती जिलें ओर तहसीलो में कोरोना अपने पंजे से पकड मजबूत बनायें रखें हुए हैं ।शासन भले कुछ रियायत दे दे, किन्तु हमें ,हमारे ओर परिवार देश प्रदेश,मानवता के लिए ,लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते ही रहना है ।
जबतक कोरोना पूर्णतः शान्त न हो जायें ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार