कोरोना से निपटने के लिये पंचायतों को दिये 68 करोड़ प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में

 


प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में


 


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन । प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिये 14वें वित्त से 68 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। कोरोना संक्रमण से बचाव पर व्यय करने के लिये दी गई है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायतों को अधिकतम 30 हजार रूपये व्यय करने के अधिकार दिये हैं। ग्राम-पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और बचाव के उपायों पर 14 वॉ वित्त आयोग की राशि से व्यय करने के अधिकार प्रदान कर दिए गये है।


ग्राम पंचायतों को संक्रमण से बचाव, सर्तकता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। गाँवों में रोजगार की तलाश में बाहर गये ग्रामीणों की जानकारी रखने, गाँव के किसी भी व्यक्ति के अस्वस्थ होने पर तुरंत स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराना, गरीब परिवारों को खाद्यान की आपूर्ति कराना, राज्य शासन की विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी रखना, गॉव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना, गाँव में सार्वजनिक कार्यो के आयोजन पर रोक लगाना गाँव के हैण्ड पम्पों, उचित मूल्य दुकानों, स्कूल भवनों और पंचायत भवनों का सेनिटाइजेशन कराना और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेटिंग के बारे में जागरूक बनाना जैसे कार्य पंचायतों द्वारा किए जा रहे है। इसके बेहतर परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प