भाटपचलाना में बढती देख चहल कदमी, नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार मैडम ने संभाला आज फीर मोर्चा ग्राम पंचायत मलोडा में द्वितीय चरण सेनेट्राइज स्प्रे-

 


 



मंगलवार को नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार मैडम ने संभाला मोर्चा 


 


उज्जैन l उज्जैन जिले की  जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत मलोडा में, मंगलवार को कोरोना  नामक महामारी से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए आज पुनः आबादी क्षेत्र में सेनेट्राइज रसायन का दो ट्रेक्टर के पावर स्प्रिंकलर सिस्टम से स्प्रे ग्राम पंचायत मलोडा द्वारा करवाया गया हैं ।



गांव की सुरक्षा को लेकर गांव के युवा पूरी तरह से चौकसी बनायें हुए हैं ।


भाटपचलाना में लोक डाउन से छूट समय में, बढती देखी गई गर्दिशी ,देख गर्दिशी को पुलिस भी हुई चोकस । भाटपचलाना थाने में पदस्थ दो महिला कांस्टेबल जो हमेशा अपने कर्तव्य निर्वहन करने में दिखाई देती हैं ने संभाला मोर्चा ,इनको साथ देती हैं समाज सेविका ओर ग्राम पंचायत भाटपचलाना की पूर्व पंच शाहजहाँ बी , इन्होने भी लोगों को दी हिदायतें घर में रहने की । नायब तहसीलदार परमार मैडम की आमद बाजार में होने की जैसे ही खबर लगी लोगो ओर व्यापारियों को भीड का दबाव हुआ रुखसत ओर शटर होने लगे बंद ।


चुन्नीलाल परमार


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प