क्या इन्दौर में तबलीगकी जमात का असर है ये इन्दौर में बड़ते कोरोना मरीजो की संख्या
इन्दौर में मोत के आंकड़े भी जम कर डरा रहे है
नागेन्द्र सिंह (पत्रकार)
इन्दौर / दिल्ली के मरकजी काण्ड की आग पूरे देश मे फेल गई इस का असर मुम्बई दिल्ली जैसे बड़े शहर के साथ साथ देश के अन्य शहर भी इसकी चपेट में आगये
इन्दौर में 21 दिन के लॉक डाउन और दूसरे चरण का लॉक डाउन का भी असर नही रोक पा रहा है इस महामारी को इन्दौर में लगातार मरीजो की संख्या बड़ती जा रही है इस का कारण ना सरकार के पास है और ना ही प्रशासन के पास कोई जवाब है क्यो इन्दौर में फेल हो गया सारा सिस्टम वही सरकार और प्रशासनिक अधिकारी यही कह रहे है सब कंट्रोल में है मगर लगातार बढ़ते मरीजो की संख्या इन बातों सारी पोल खोल रही है
इन गलतियों से इन्दौर बना कोरोना का हॉटस्पॉट !
इन्दौर में हुई घटनाओं ने पूरे देश में इन्दौर का नाम बदनाम कर दिया है मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नियमो की अनदेखी लगातार घर से निकल कर लॉक डाउन तोड़ना स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों पर हमला करना वही पुलिस प्रशासन पर हमला कर के उन्हें घायल करना इन क्षेत्रों में नियम तोड़ने वालों को छुड़ाने के लिए लगातर थानों पर भीड़ खड़ी करना जो कोरोना को लगातार बड़ा रहा है जिसके कारण खजराना थाने के थाना प्रभारी ओर कई पुलिसकर्मियों को कोरोना हो गया
तीन मार्च को इंदौर पहुंचे थे जमाती
दिल्ली से पिछले महीने इंदौर आये तबलीगी जमात के नौ सदस्यों पर पुलिस ने प्रशासनिक आदेशों के उल्लंघन और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने को बताया कि मस्जिद परिसर में रुके पाये गये नौ आरोपी मूलतः दिल्ली और बिहार से ताल्लुक रखते हैं जिनमें एक नाबालिग लड़का शामिल है. ये लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. उन्होंने बताया, "पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया है कि उन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले दिनों आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि, हमने सावधानी के तौर पर उन्हें पृथक वास में भेजा दिया है. इनकी कोविड-19 की जांच करायी जा रही है."
इस बीच, मरकज में शामिल होने 25 जमातियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से खोज निकाला गया है।
शहरों में मरकज में शामिल लोगों के होने की खबर के बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इनकी खोजबीन की जा रही थी। चंदन नगर क्षेत्र की ग्रीन पार्क और रानी पैलेस की मस्जिदों से 5 कपल्स और 15 अन्य लोगों को प्रशासन ने खोज निकाला। इन सभी को ताराकुंज गार्डन में क्वारंटीन कर रखा गया है। यहां ये अलग-अलग कमरों में 15 दिन तक निगरानी में रहेंगे।