कलेक्टर आफिस में भी देदी दस्तक कोरोना ने,कर्मचारी हुए सभी भय भीत श्री धर्मेन्द्र जोशी की हुई मृत्यु, जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा,
कलेक्टर आफिस में भी देदी दस्तक कोरोना ने,कर्मचारी हुए सभी भय भीत-
(वीरेंद्र ठाकुर )
उज्जैन l कोरोना बीमारी के अनोखे पाये लक्षण ,सोमवार को चक्कर आने से ओ आरएस का घोल पीकर कलेक्टर आफिस से घर चले गयें थे, बाद में हल्का स्वास्थ्य खराब होने से उन्होंने सीएचएल अस्पताल जाकर उपचार करवाया था ,पश्चात इनका निधन हो गया था , जोशी के कोरोना जाँच हेतू लिए गयें जाँच नमूने में ,श्री जोशी की जांच रिपोर्ट गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली , जिसमें जोशी कोरोना संक्रमण से प्रभावित पायें गयें हैं ।
धर्मेन्द्र जोशी के व्यवहार ओर कार्यकुशलता की सभी ओर सराहना की जा रही है,इनकी मृत्यु की खबर से कलेक्टर आफिस में छा गया मातम ।