मध्य प्रदेश सरकार गैर जिम्मेदार होकर संवैधानिक नियुक्तियां कर रही है सुरेंद्र सांखला


 


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन भारतीय जनता पार्टी ओबीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सांखला ने कहा


कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरी तरीके से अल्पमत में है अल्पमत में आने का कारण मुख्यमंत्री एवं सरकारी कामकाज के तोड़ तरीके से नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में है अल्पमत में आने के बाद सरकार पूरी तरीके से असंवैधानिक है लेकिन राज्य में महिला आयोग पिछड़ा वर्ग आयोग सहित अन्य आयोगों पर अशासकीय और


कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां आनन-फानन में करके गैर जिम्मेदाराना काम कर रही हैं सरकार पहले बहुमत सिद्ध करें फिर इस प्रकार की नियुक्तियां करें


राज्य में जो नियुक्तियां हुई हैं वे नियुक्तियां असंवैधानिक के लाएगी सुरेन्द्र सांखला ने यहां कहां की कांग्रेस की राज्य सरकार 18 महीने की होने के बाद जब जा रही है तब यह नियुक्तियां क्यों कर रही है इसके पीछे भी बड़ा कारण है कांग्रेसी अनेक संवैधानिक दायित्व पर बैठकर सरकारी बंगले गाड़ियां का दुरुपयोग करने की मंशा रखते हैं और अगर यह सही नहीं है तो वे बहुमत सिद्ध करने के बाद भी नियुक्तियां कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं करके कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गैर जिम्मेदाराना तरीके से नियुक्तियां कर रही है


सुरेन्द्र सांखला ने आरोप लगाया कि


कांग्रेस की राज्य सरकार के किसान विरोधी युवा विरोधी कार्यकलाप को जनता ने भुगता है और यह सिद्ध हो गया है इसलिए उन्हें पहले सभी कांग्रेश के बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर बहुमत सिद्ध करना चाहिए


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा