शिवराज सिंह चौहान ने छीना कमल का ताज चौथी बार बने मुख्यमंत्री


वीरेंद्र ठाकुर


भोपाल/ मध्यप्रदेश में आज रात को ठीक 9:00 बजे राजभवन में राज्यपाल माननीय श्री लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई। सादगी से भरे शपथ विधि समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में उपस्थित सभी नेताओं को प्रणाम कर आभार प्रकट किया तथा राज्यपाल श्री टंडन से आशीर्वाद लेकर सीधे सचिवालय की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि चौहान कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है और इसीलिए उनके द्वारा सचिवालय में स्वास्थ विभाग के अमले तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को बुलवाया है जिनके साथ कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक किए जाकर प्रदेश की जनता के हित में बड़े निर्णय लिए जाएंगे ऐसी संभावना है कि यह बैठक करीब 2 घंटे चलना है।शपथ विधि समारोह में कमलनाथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा गोपाल भार्गव सहित कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। चौहान के द्वारा मंत्रिमंडल का गठन फिलहाल अभी नहीं किया गया है। विधि समारोह के पूर्व ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चौहान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उप मुख्यमंत्री के रूप में नरोत्तम मिश्रा और तुलसी सिलावट को शपथ दिलवा सकते है। लेकिन श्री चौहान ने फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर मंत्रिमंडल के गठन को विराम दिया है।मुख्यमंत्री चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय जश्न मनाने का नहीं है हमारा देश अभूतपूर्व संकट झेल रहा है। मेरी भी कोरोना वायरस को लेकर प्राथमिकता है मैं सीधे वल्लभ भवन पहुंचकर कारगर कदम उठाना चाहता हूं। चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार