कोरोनावायरस के चलते भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के हज़ारों कार्यकर्ता गांव गांव में सेवा कार्य मेे जुटे

 


 



(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहाँ एक ओर धरातल स्तर पर कार्य करना चुनोती बन जाएं वहीं इस चुनोती को सेवा के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे है, वह भी पूरी सेवा भाव के साथ। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने जिले के समस्त 21 मण्डलों में 1331 बूथों पर कार्यकर्ता की टीम तैयार कर सभी कार्यकर्ताओं को प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप अनुशाशन में रहकर आम नागरिको की मदद के लिए सजग रहने की अपील की है। बोरमुण्डला ने केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता के घर 5- 5 व्यक्तियों का भोजन बनाकर जरूरतमंद मेंवितरण करने की अपील की। वर्तमान में पूरे जिले में 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा 4000 से अधिक जरूरतमंदों, गरीब बस्तियों, दिहाड़ी मजदूरों आदि को भोजन वितरित किया जा रहा है। साथ ही 1000 से अधिक लोगों में राशन दाल, चावल, आटा आदि उपलब्ध करवाया जा चुका है। कार्यकर्ताओं द्वारा यह सेवा कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है एवं सतत चलता रहेगा। बोरमुण्डला ने बताया कि जिला उज्जैन ग्रामीण के 21 मण्डलों के 1331 बूथों के 23000 से अधिक कार्यकर्ताओं को मो.नं. सहित सूचीबध्द कर लिया गया है। आवश्कयता अनुसार 23000 से अधिक कार्यकर्ताओं का उपयोग जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने जैसे अनेक सेवा कार्यों के लिए लिया जाएगा। बोरमुण्डला ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है, की जिले के प्रत्येक बूथ पर कोई भी गरीब भूखा ना सोएं, इसकी कार्यकर्ता विशेष चिंता पाले। 



नागदा में जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष अतुल सीएम।


2. बड़नगर में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण करते हुए भाजपा कार्यकर्तागण। 



पंकज चौहान


जिला सहमीडिया प्रभारीभाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार