सभी कलेक्टर्स लॉकडाउन के दौरान अपनाये जाने वाले निर्देशों का सख्ती से पालन करायें –मुख्य सचिव


 


उज्जैन । प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि समूचे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अपनाये जाने वाले निर्देशों का पालन सख्ती एवं कड़ाई से कराई जाये। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि सड़कों पर अनावश्यक जमावड़ा न हो। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें निर्धारित किये गये समय पर खुलें और इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती से किया जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन इस ओर विशेष ध्यान दे।


 मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि


यदि जिले में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो शासकीय अस्पतालों एवं नजदीक के मेडिकल कॉलेजों में उस व्यक्ति का नि:शुल्क इलाज किया जाये। यह इलाज सभी वर्गों के लिये उपलब्ध रहे। मुख्य सचिव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन समन्वय बनाकर कार्य करे। कहीं भी असामंजस्य की स्थिति उत्पन्न न हो। मुख्य सचिव बैस ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से रूबरू चर्चा कर जिलों में अपनाई जा रही लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी ली। कुछ जिलों की स्थिति के प्रति उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुएं जनता तक उपलब्ध हो जायें, इसके लिये प्लानिंग के तहत कार्य किया जाये। अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये, स्वास्थ्य अमला चौबीस घंटे कार्यरत रहे। दवाई की दुकानें निरन्तर खुली रहें।


 जिले के एनआईसी कक्ष में


संभाग कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार