विधायक डॉ.यादव द्वारा 81 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

 


 



 


मनोज ठाकुर की रिपोर्ट


उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने अनेक कार्यों के लिये 81 लाख 56 हजार 168 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत डॉ.मोहन यादव ने स्वेच्छानुदान मद से उज्जैन निवासी श्रीमती दीपा पांचाल, श्रीमती रेखा पांचाल,  राधेश्याम पांचाल, सरिता पांचाल, क्षिप्रांजली नागर, शालिनी बिष्ट, मनीष वर्मा, नीलेश नागर, अतुल नागर को 10-10 हजार रुपये एवं इंदिरा को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उज्जैन जनपद पंचायत के खजुरिया रेहवारी निवासी राजेन्द्रसिंह झाला को 10 हजार एवं ग्राम मतानाखुर्द निवासी रूखमाबाई को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये 17 लाख स्वीकृत
उज्जैन शहर में ऋषि नगर एक्सटेंशन में मकान नम्बर 30 से 33 तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये दो लाख नौ हजार, मकान नम्बर 27 से 34 तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये दो लाख 96 हजार, ऋषि नगर एक्सटेंशन में सी ब्लाक के दांई तरफ पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये 75 हजार, क्वाटर नम्बर एफ-1 से एफ-2 तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये दो लाख 47 हजार, कमलेश कुमार के मकान से राजेश के मकान तक पेवर ब्लाक के कार्य के लिये एक लाख 14 हजार और इसी क्षेत्र में कैलाश शर्मा के मकान के सामने पेवर ब्लाक निर्माण के लिये 56 हजार रुपये तथा मकान नम्बर 5 से 12 टाईप-2 के पीछे पेवर ब्लाक निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसी तरह दशहरा मैदान तिवारी कॉलोनी में एमएल तिवारी के मकान से अशोक चौहान के मकान तक रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिये चार लाख तीन हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भवन एवं पथ उज्जैन रहेगी।
22 ग्रामों में तोरण द्वार का निर्माण होगा


दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढेंडिया के मुख्य मार्ग पर दो तोरण द्वार, ग्राम रामवासा,  आलमपुर उड़ाना, पंथपिपलई, दाऊदखेड़ी, नलवा, जलालखेड़ी, खरेट, जवासिया, हासामपुरा,  लेकोड़ा, तालोद, एरवास, गोंदिया, करोहन, टंकारियापंथ, हमीरखेड़ी, टकवासा, गंगेड़ी, अजराना एवं लिंबापिपल्या के मुख्य मार्ग पर तोरण द्वार (स्वागत द्वार) के निर्माण कार्यों के लिये प्रति तोरण द्वार के लिये दो लाख 88 हजार 644 रुपये के मान से कुल 63 लाख 50 हजार 168 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प