असहाय बेसहारा एवं दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों को  राशन कार्ड नहीं होने पर भी राशन उपलब्ध कराने के निर्देश


(वीरेंद्र ठाकुर) 


 उज्जैन प्रदेश के मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस ने  प्रदेश के सभी कलेक्टर,कमिश्नर   एवम एस. डी. एम.को यह  सुनिश्चित करें   करने के  लिए  कहा  है  कि  असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति या दूसरे प्रदेशों से आए हुए मज़दूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें आवश्यकतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। इस सम्बंध में खाद्य विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। संभागायुक्त  आनंद कुमार शर्मा ने उज्जैन संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में त्वरित आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प