कोरोना वायरस के मद्देनजर चिंतामन की जात्रा  में न आने की अपील 

 



वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन ।वर्तमान में भगवान चिंतामन गणेश की जात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान प्रत्येक बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से जत्रा में भाग लेने के लिए आते हैं।  कोरोना वायरस  के संबंध में  राज्य सरकार  द्वारा जारी   दिशा निर्देश के मद्देनजर चिंतामन मंदिर प्रशाशन तथा एसडीएम जगदीश मेहरा ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जात्रा में भाग न ले। यह स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक आवश्यक है कि किसी भी तरह के वायरस से इंफेक्शन से बचा जाए ।उन्होंने बताया कि जिस तरह से महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती एवं गर्भ ग्रह में जाने पर रोक लगी है तथा मंगलनाथ में भात पूजा  स्थगित कर दी गई है उसी तरह श्रद्धालु चिंतामन  यात्रा में आना स्थगित कर देंगे तो यह जनसामान्य के स्वास्थ्य के लिए हितकर होगा ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प