सरपंच सचिव भी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार


 


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन राज्य  सरकार के निर्देशों के अनुरूप जनपद पंचायत बड़नगर  की ग्राम पंचायत मलोडा मे सैनिटाइजर  का छिटकाव आज सरपंच मदनलाल पाटिदार ने स्वयं किया , साथ ग्राम वासियों से अपील की की आप गांव में फालतू ना घूमें वह कर्फ्यू वह लॉक डाउन का पालन करें   ग्राम पंचायत उप सरपंच राकेश मकवाना,ग्राम पंचायत सचिव भवंर सिंह  राठौर, ग्राम पंचायत सहायक सचिव लोकेन्द्र टेलर, पंचायत सहायक दिनेश गुजरवाडिया, विधायक प्रतिनिधि पवन प्रजापत,श्रवण  सिंह चावडा, प्रेम शंकर शर्मा, टीवी धारावाहिक  कलाकर निलेष परमार, चुन्नीलाल परमार, जितेन्द्र सिंह ढोडिया,विजेन्द्र सिंह चावडा, ग्राम पंचायत पंच दीलिप पाटिदार आदि का योगदान सराहनीय रहा है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा