सैनिटाइजर का ग्राम पंचायत मैं भी देखने को मिल रहा है छिटकाव


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन/ कोरोनावायरस को लेकर उज्जैन प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं नगर निगम का अमला जहां शहर को सैनिटाइजर का छिड़काव कर सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है वही पुलिस प्रशासन के द्वारा अब सख्ती बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का अमला भी पूरी तरह से जन स्वास्थ्य के प्रति कर्तव्य निभा रहा है।



शहर के विभिन्न वार्डों मैं पिछले 3 दिनों से सैनिटाइजर का काम किया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत झितरखेड़ी मैं सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। सरपंच मूल चंद पाटीदार ने ग्राम पंचायत वासियों से अपील की है कि कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान आम जनता के द्वारा सड़कों पर घूमने से रोकने के लिए आमजन को घरों के अंदर रहने की अपील की। वहीं सरपंच द्वारा बताया गया कि गरीब जनता के लिए जिनके राशन कार्ड नहीं है उनको भी राशन की दुकान से राशन दिलाया जाएगा



किसी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करें


सरपंच मूलचंद पाटीदार


9977090675


ग्राम पंचायत झितरखेड़ी


 


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार