किसानों की सुविधा के लिए 50 गोदाम/साइलो स्तरीय खरीदी केन्द्र स्थापित


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन । गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालन करने हेतु जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार जिले में किसानों की सुविधा के लिये 50 गोदाम स्तरीय/साइलो स्तरीय खरीदी केन्द्रों का निर्धारण कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा कर दिया गया है। घट्टिया तहसील के लिये सेवा सहकारी संस्था पानबिहार क्रमांक-1 व 2 के लिये शुभम वेयर हाऊस पानबिहार को निर्धारित किया गया है।


इसी तरह निपानिया गोयल के लिये पेक्स गोदाम एवं चन्द्रा वेयर हाऊसिंग, मालीखेड़ी क्रमांक-1 व 2 के लिये अंबिका वेयर हाऊस, जैथल के लिये दुधेश्वर जैथल, रातड़िया एवं सोडंग के लिये स्टील साइलो मानपुरा, बड़नगर तहसील में आमला के लिये पार्श्वनाथ वेयर हाउस बड़नगर, खरसोदखुर्द के लिये जय भवानी वेयर हाउस, पलदूना के लिये चन्द्रप्रभा वेयर हाउस, जलोदिया के लिये अन्नपूर्णा वेयर हाउस जलोदिया निर्धारित किया गया है। महिदपुर तहसील में सेवा सहकारी समिति खेड़ा खजूरिया के लिये एसडब्ल्यूसी खेड़ा खजूरिया, चितावद के लिये किसान वेयर हाउस महिदपुर, जगोटी के लिये हीरामणि वेयर हाउस घट्टिया, झूटावद के लिये पार्श्वनाथ महिदपुर, झारड़ा के लिये पूजा वेयर हाउस झारड़ा, सगवाली के लिये श्रीनाथ वेयर हाउस, बैजनाथ के लिये सांई वेयर हाउस, भीमाखेड़ा के लिये चौपड़ा वेयर हाउस, घोंसला के लिये गादिया वेयर हाउस पलवा, गोगापुर के लिये गुरूकृपा वेयर हाउस, सेमल्या के लिये पेक्स गोदाम निर्धारित किया गया है। उज्जैन तहसील में विपणन सहकारी संस्था के लिये मंगलमूर्ति वेयर हाउस उंडासा, मारूति वेयर हाउस कानीपुरा, सेवा सहकारी संस्था भैंसोदा के लिये सांवरिया वेयर हाउस भैंसोदा, उज्जैन के लिये सत्यसांई वेयर हाउस आगर रोड, ढाबला रेहवारी के लिये सत्यसांई वेयर हाउस, नरवर क्रमांक-1 के लिये वासु एवं सोहानी वेयर हाउस, नरवर क्रमांक-2 के लिये बालाजी वेयर हाउस मुंजाखेड़ी, ताजपुर, तालोद, नौगावां, लेकोड़ा, पंथपिपलई एवं जिला थोक उपभोक्त सहकारी भण्डार के लिये स्टील साइलो मानपुरा निर्धारित किया गया है।


तराना तहसील में सेवा सहकारी संस्था सालाखेड़ी के लिये एनबीएससी तराना, डाबड़ा राजपूत के लिये ब्रह्माणी वेयर हाउस रूपाखेड़ी, छड़ावद के लिये मुरली वेयर हाउस तराना, बघेरा के लिये किसान वेयर हाउस दुधली, जवासिया कुमार के लिये शिवशक्ति वेयर हाउस जवासिया, कायथा के लिये श्रीराम वेयर हाउस कायथा, परसोली के लिये दत्त वेयर हाउस ढाबलाहर्दू, कनार्दी के लिये अंबिका वेयर हाउस सामगी, विपणन सहकारी समिति क्रमांक-1 एवं 2 के लिये ग्रामको बिजल, डेलची एवं गुराड़िया के लिये ग्रामको नांदेड़ तथा नागदा तहसील में सेवा सहकारी संस्था सागोतीमाता के लिये श्यामकृपा वेयर हाउस नागदा को खरीदी केन्द्र एवं गोदाम निर्धारित किया गया है।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार