मास्क अधिक कीमत पर बेचने एवं बिना फार्मासिस्ट के शिड्यूल एच की दवा विक्रय करने पर 2 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड


वीरेंद्र ठाकुर


 उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज रात्रि में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया एवं मास्क तथा सैनिटाइजर की उपलब्धता सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिए गए ।छापामार कार्रवाई के दौरान उमा मेडिकल माधवनगर पर फार्मासिस्ट एवं मालिक नही पाए गए और मास्क 25 रु में बेचना पाया गया जबकि इसकी कीमत 15 निर्धारित है ।साथ ही इस मेडिकल स्टोर् पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में शेड्यूल एच की दवा बिकना पाई गई । उक्त मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। छापामार कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह, शैलेश कुमार गुप्ता एवं बसंत दत्त शर्मा के नेतृत्व में की गई .


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार