करणी सेना ने किया माधवनगर थाने का घेराव। मामला पदाधिकारी के साथ मारपीट का

 



विरेंद्र ठाकुर


उज्जैन/ 4 दिन पहले दताना मताना के समीप जावरा के भाजपा विधायक राजेंद्र कुमार पांडे के चौपाया वाहन से मासूम बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे इस मामले में विधायक के द्वारा संजीवनी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां से घायल उपचार हेतु इंदौर के वेदांता ले जाया गया था।



बताते हैं कि संजीवनी अस्पताल में विधायक के साथ करणी सेना का पदाधिकारी मौजूद था जिसके साथ घायल बच्ची के परिजन जो कि मुस्लिम समाज से थे उनके द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले को लेकर करणी सेना के द्वारा पुलिस प्रशासन पर यह दबाव बनाया जा रहा था कि करणी सेना के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले युवकों को थाने बुलवाकर माफी मंगवाई जाए। लेकिन प्रशासन के द्वारा मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर करणी सेना के पदाधिकारी आरोपी दो मुस्लिम युवकों उनके परिजनों से बातचीत कर थाने ले आए तथा दो अन्य को भी थाने पर बुलवाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया किंतु दो युवकों के थाने पर नहीं पहुंचने से मामला बिगड़ गया हो करणी सेना ने अल्टीमेटम देते हुए शाम को माधव नगर थाना घेर लिया। यहां पर जो गौर करने योग्य बातें हुआ यह कि करणी सेना के पदाधिकारी मुस्लिम युवकों से केवल माफी की बात कर रहे हैं जबकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है जिससे यहां पर मामला गरमा गया और करीब 2 घंटे तक करणी सेना की भीड़ माधवनगर थाने को धीरे रखें। माधव नगर थाने पर सीएसपी श्री नेगी थाना प्रभारी मोदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे जिन्होंने करणी सेना के पदाधिकारियों से चर्चा कर मामले को फुल जाने का प्रयास किया।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार