इंगोरिया में नापतोल निरीक्षक ने कार्रवाई की


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन । नापतोल निरीक्षक श्री श्याम दुबे ने इंगोरिया के गोपाल किराना स्टोर पर जाकर जांच की तथा पाया कि उक्त किराना स्टोर द्वारा वस्तुओं की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य वसूल किया जा रहा था। साथ ही नापतोल में गड़बड़ी की जाने की जा रही थी। नापतोल अधिनियम के अंतर्गत उक्त स्टोर पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प