35 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब और 300 किलो गुड़ लहान बरामद

 




उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले के आबकारी दल ने अवैध मदिरा धारण, परिवहन, संग्रह एवं निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला उज्जैन के वृत्त तराना के ग्राम साथन, नयापुरा, माकड़ोन, सन कोटा, नांदेड़ में प्रातः कालीन दबिश दी जिसमें कच्ची हाथ भट्टी मंदिरा एवं कच्ची दारू के बनाने के उपयोग में आने वाला महुआ तथा गुड़ लहान बरामद हुआ।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री हर्षवर्धन राय ने बताया कि उक्त मामले प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक के तहत 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए विवेचना में लिए गए है । दबिश में कुल 35 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 300 किलोग्राम महुआ गुड लाहान जप्त किया गया ।संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निमिषा परमार मल्होत्रा, कृतिका द्विवेदी एवं आर के शुक्ला का विशेष योगदान रहा। कार्रवाई व्रत उपनिरीक्षक श्रीमती संगीता राठौर द्वारा आबकारी बल के सहयोग से की गई।

Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे